गूगल ने अपने यूजर्स के लिए यूनिक सर्विस पेश करते हुए जिओलोकेशन और मैप्स के साथ 5 मिनट में ऐप्स निर्माण करने का नया फीचर्स अपने ग्राहकों के लिए मार्केट में उतारा है। इस शानदार फीचर्स की खास बात यह है कि इसमें कोई भी व्यक्ति बिना कोड के ही मोबाइल ऐप का निर्माण कर सकता है।
वर्तमान समय में एंड्राइड ऐप्स एक प्रकार का लोकप्रिय "ऑपरेटिंग सिस्टम" बनता जा रहा है प्रत्येक एप्प डेवलपर अपने ब्लॉग्स, वेबसाइट और बिजनेस के लिए Android App का निर्माण करता है। Android App के निर्माण हेतु अधिकतर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जरूरत पड़ती है लेकिन टेक्नोलॉजी के विकास में अब इस प्रक्रिया को और आसान कर दिया है आप बिना किसी लैंग्वेज के और टेक्निकल स्किल्स के बगैर अब ऐप का निर्माण कर सकते हैं एंड्रॉयड यूजर्स की बढ़ती तादाद को देखते हुए आए दिन नए-नए एप्प, कंपनियां मार्केट में लॉन्च करती रहती है इसी प्रकार का एक ऐप गूगल कंपनी द्वारा बाजार में उतारा जा रहा है कहा जा रहा है कि गूगल मात्र 5 मिनट में जियोलोकेशन और मैप के साथ मोबाइल ऐप निर्माण करने यूनिक सर्विस अपने कस्टमर्स के लिए पेश कर रहा है।
आए दिन गूगल अपने यूजर्स के लिए यूनीक सर्विस पेश करता रहता है इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि गूगल इस्तेमाल को खास बनाने के लिए कंपनी ने यूजर्स के लिए एक और नई यूनीक सर्विस पेश की है जिसमें आप स्वयं ही मोबाइल एप क्रिएट कर सकेंगे। इसमें आपको किसी भी प्रकार के कोड को फिल करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। गूगल का कहना है कि यूजर्स जिओलोकेशन और मैप्स का इस्तेमाल करके अब केवल 5 मिनट में एक एप क्रिएट कर सकते हैं।
क्या है? "नो कोड बिल्डिंग प्लेटफार्म" (What is no Code Building Platform?)
"नो कोड बिल्डिंग प्लेटफार्म" आपके एप्स को जल्दी से कनेक्ट कर डाटा बनाने की सुविधा प्रदान करता है। आप गूगल मैप को अपने ऐप सीट एप्लीकेशन में शामिल करके कुछ ही मिनटों में साधारण जिओलोकेशन एप इसके द्वारा बना सकते हैं। गूगल की इस नई तकनीकी के अनुसार सिर्फ 5 मिनट में "जियोलोकेशन" और "मैप्स" के साथ एक मोबाइल ऐप बनाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त गूगल से "नो क्लाउड नो कोड डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म एपशीट" के साथ बिना कोड लिए "कास्ट" एप्लीकेशन का निर्माण भी किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : BSNL ने 365 रुपए में पेश किया 365 दिनों की वैधता वाला प्रीपेड प्लान
"नो कोड बिल्डिंग प्लेटफॉर्म" का होगा उपयोग (Uses of no Code Building Platform)
गूगल के इन एप्प को बनाने के लिए अब ग्राहकों को किसी भी प्रकार के कोड का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। अर्थात आप बिना किसी कोड के अब एप्लीकेशन का निर्माण कर सकते हैं।
"जियो लोकेशन" के अतिरिक्त ऐपशीट में बनाएं "स्वचालन एप्लीकेशन"
दुनिया भर में 200,000 से ज्यादा ऐप निर्माता "ऐपशीट" पर भरोसा करते हैं। ऐपशीट कोड डिवेलपमेंट में सुधार करने में मदद करता है। जिओलोकेशन के अतिरिक्त आप "ऐपशीट" में "स्वचालन एप्लीकेशन" का निर्माण भी कर सकते हैं इसकी कार्य क्षमता को एप्लीकेशन के अनुकूल निर्मित किया गया है।
ऐप निर्माण हेतु उपयुक्त "इवेंट्री प्रबंधन"
गूगल का कहना है कि ऐप निर्माण हेतु "इन्वेंटरी प्रबंधन" को सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक माना जाता है। "इंवेंट्री प्रबंधन" में निर्माता न केवल ऐपसीट का उपयोग करते हैं बल्कि प्लेटफार्म की शुरुआत भी करते हैं। चाहे आप ऑनलाइन इन स्टोर के लिए इन्वेंटरी का प्रबंधन कर रहे हो या होम इन्वेंट्री प्रक्रिया को अपडेट करना चाहते हो।
यदि आप भी एप्प डेवलपर है तो अब आप गूगल की इस नयी तकनीकी का इस्तेमाल कर सीमित समय में एप्प निर्माण कर इन एप्प का अपने बिजनेस में उपयोग कर लाभ कमा सकते हैं।