How to Delete Gmail Account Permanently
टेक ज्ञान

Gmail अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना हुआ आसान, जाने पूरी प्रोसेस

एंड्रॉयड स्मार्टफोन उपयोगकर्ता भारत में आज सबसे ज्यादा तादाद में है। कीपैड फोन तो मानो जैसे चलन से हट ही गई होंगे क्योंकि आज ज्यादातर भारतीयों के पास स्मार्टफोन उपलब्ध है। अब जब एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो जाहिर सी बात है कि फोन में कई एप्स भी डाउनलोड करने हैं और जो ऐप्स पहले से होंगे उन्हें साइन अप करना होगा। अब ऐप डाउनलोड करने और पहले से मौजूद एप्स को साइन अप करने के लिए फोन में एक जीमेल अकाउंट का होना‌ भी जरूरी है जिससे कि इन एप्स का या फिर से इस पूरे स्मार्टफोन का यूज कर सकें। आपके पास भी जी मै अकाउंट जरूर होगा लेकिन कई बार हम दो-तीन जीमेल अकाउंट बना देते हैं और अब उनमें से किसी अकाउंट को पूरी तरीके से डिलीट करना चाहते हैं लेकिन कई बार फोन या कंप्यूटर को छेड़कर भी अकाउंट डिलीट नहीं कर पाते हैं।


तो आज आप भी इन्हीं समस्याओं को दूर करते हुए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने डिवाइस से जीमेल अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कर सकेंगे यहां हम आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे,‌ जिन्हें आप फॉलो करके अपने अकाउंट को डिलीट कर सकेंगे।


Gmail account कैसे करें डिलीट 


  • जीमेल अकाउंट को अपने डिवाइस फोन या कंप्यूटर से डिलीट करने के लिए नीचे दिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
  • सबसे पहले आप अपने जीमेल अकाउंट को लॉगइन कर लें।
  • लॉगइन करने के बाद आपको राइट साइड में खुद की फोटो नजर आएगी, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Manage your Google account पर क्लिक कर लें।
  • अब लेफ्ट साइड में data & Personalisation पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप नीचे दिए गए Download delete aur make a plan for your data ऑप्शन दिखेगा और अब इसी में नीचे Delete a service or your account पर क्लिक कर लें।
  • यहां आपको Choose delete a service ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  • पूरा अकाउंट को डिलीट करने के लिए यहीं आपको Delete your Google account का ऑप्शन मिलेगा, इसे चुनकर आप अपना जीमेल अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।


इस प्रकार से आप अपना जीमेल अकाउंट डिलीट कर सकते हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके आपको अनचाहे अकाउंट से छुटकारा मिल जाएगा और आपका डेटा और प्राइवेसी भी सुरक्षित रहेगी।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)