how to find nearest covid 19 vaccination center
हेल्थ

लगवानी है कोविड-19 वैक्सीन? ऐसे पता लगाइए अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर

देशभर में कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसमें लाखों संक्रमित के मामले सामने आ रहे हैं। इस महासंकट के बीच वैक्सीनेशन का कार्य भी तेज गति से किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाकर इस वायरस से सुरक्षित रखा जा सके। वर्तमान में चल रहे टीकाकरण 45 वर्ष से अधिक लोगों का किया जा रहा है लेकिन अब सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अनुमति प्रदान कर दी है। ऐसे में अब यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो आप कोविड वैक्सीन लगवा सकते हैं। देशभर में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे वैक्सीनेशन  का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। देश के कई सरकारी और निजी अस्पतालों में को कोविड सेंटर बनाया गया है जिससे अधिक से अधिक लोगों का कम समय में वैक्सीनेशन किया जा सके।


घर बैठे करें रजिस्ट्रेशन


टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन सेंटर पता लगाने व रजिस्ट्रेशन करने जैसे सारी सुविधाओं के लिए https://www.cowin.gov.in/home पोर्टल तैयार किया है जिससे यहां पर आप वैक्सीनेशन से जुड़े नंबर, जगह, जानकारी और अन्य सूचनाओं से अपडेट रह सकते हैं। इसी पोर्टल पर जाकर आप वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना फोन नंबर उसके बाद आधार या कोई आईडी कार्ड का नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।


भारत सरकार के इसी https://www.cowin.gov.in/home पोर्टल पर आपको एक टैब आएगा, जिसके साथ ही एक सर्च का ऑप्शन आपको मिलेगा। दिए गए सर्च ऑप्शन पर आप अपने गांव, शहर, क्षेत्र, जिला और राज्य का नाम डाल सकते हैं। सर्च करने के बाद आपको वैक्सीनेशन सेंटर दिखने लगेगा और इसके साथ ही गूगल मैप लोकेशन भी नजर आने लग जाएगा।


गूगल मैप्स बताएगा कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर


कोरोना महामारी ने दुनिया के हर एक व्यक्ति को बुरी तरह से प्रभावित किया है। इस महामारी के दौरान लगभग हर किसी ने अपनी ओर से हर संभव मदद की है। अब इसी कड़ी में लोगों की सुविधा हेतु गूगल ने भी अपने मैप और सर्च में वैक्सीन सेंटर की जानकारी देना शुरू कर दिया है। यानी कि अब आप गूगल सर्च करके और गूगल मैप्स के जरिए भी अपने आसपास लग रहे कोरोना वैक्सीन के केंद्रों को ढूंढ सकेंगे। इन सभी सुविधाओं के लिए गूगल लंबे समय से वर्क कर रहा था जिससे कि अपडेट मिल सके। अब आपको कोविड वैक्सीनेशन सर्च करके गूगल मैप्स या वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।


MapmyIndia पर अपने घर के नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर को सर्च कैसे करें


वैक्सीनेशन केंद्रों की खोज के लिए MapmyIndia मुंह एफबी प्रयोग में लाया जाता है मैं आपको गोविंद पोर्टल पर भी देखा जा सकता है मैं प्रिया मैप खोलकर आपको सर्चिंग बॉक्स में एक ऑप्शन है उसमें वैक्सीनेशन सेंटर दिखाई देगा इस पर आप टाइप करें आपको अपने नजदीकी कहना दिखाई देंगे यह सुनिश्चित करें कि आपने सही जानकारी सुनिश्चित करने के लिए अपनी वेबसाइट का स्थान दिया है।


इसे भी पढ़ें: कैसे रखें बीपी कन्ट्रोल में - How to Control Your Blood Pressure


ध्यान रहे कि टीकाकरण के लिए किसी भी स्थान पर जाने से पहले एक नियुक्ति लेना सबसे अच्छा है क्योंकि लंबी लाइन लगी हो सकती है और आगे कई स्थानों पर पहले से ही एक नियुक्ति की जरूरत होती है इससे पहले कोई भी जा सकता है और वैक्सीनेशन करवा सकता है।


गूगल सर्च से जानिए वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में


आज लगभग ज्यादातर यूजर्स स्मार्टफोन वाले मौजूद हैं। यदि आप भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स हैं तो आप अपने फोन के गूगल ऐप में या फिर क्रोम ब्राउजर में विजिट करके कोविड-19 वैक्सीन टाइप करके सर्च करके क्लिक करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर 'where to get it' का टैब नजर आएगा जिस पर क्लिक करके आपके सामने आस-पास के उन सभी अस्पतालों की एक सूची सामने आ जाएगी जहां पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसके साथ ही More Places का विकल्प भी आपको मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अन्य वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


देश में टीकाकरण का कार्य तीव्र गति से कराने हेतु कई सुविधा देशवासियों को मिल रही है जिससे घर बैठे बैठे आप इस प्रकार से कोविड सेंटर और कोविड अपडेट्स जैसे कई सूचनाओं को प्राप्त कर सकेंगे। अब 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा जिससे इस महामारी को नियंत्रण कर किया जा सके। गूगल सर्च  और गूगल मैप्स से आप वैक्सीन सेंटर सर्च कर सकेंगे। अभी फिलहाल गूगल इन फीचर को धीरे-धीरे जारी कर रहा है, यदि आपके गूगल सर्च और गूगल मैप्स यह फीचर नहीं दिखा रहे हैं तो पहले दोनों एप्स को अपडेट करें। अपडेट करने के बाद ही यह फीचर आपको दिखाई देंगे। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए हैं। जल्द से जल्द कोरोना वायरस से मुक्त होकर दुनिया एक बार फिर से प्रगति के पथ पर अग्रसर होगी।


"कोरोना हारेगा, देश जीतेगा"

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)