Indian Air Force
एजुकेशन

भारतीय वायु सेना में जाने का सुनहरा मौका शुरू हुए रजिस्ट्रेशन | How to Join Indian Air Force

आपको बता दें Indian Air Force में भर्ती के लिए होने वाली एफसीएटी परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। यदि आप भी इस आवेदन को करने के लिए इच्छुक हैं तथा इसके योग्य हैं, तो आप इस परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए पंजीकरण 1 दिसंबर 2020 से शुरू हो चुके हैं तथा इसकी अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2020 है।

गौरतलब है कि  IAF द्वारा यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। एएफसीएटी परीक्षा का आवेदन करने के लिए जो भी उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, वे आईएएफ एएफसीएटी की ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसमें शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा व सभी अन्य पात्रता की संपूर्ण जानकारी दी गई है। आप आवेदन करने से पूर्व सारी जानकारी ठीक प्रकार से पढ़ लें और तभी रजिस्ट्रेशन करें।


आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां


आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि- 1 दिसंबर 2020

आवेदन की अंतिम तिथि- 30 दिसंबर 2020

परीक्षा की तिथि- 20 फरवरी और 21 फरवरी 2020


आयु सीमा


एएफसीएटी परीक्षा के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इनमें फ्लाइंग ब्रांच के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 20 से 24 वर्ष होनी चाहिए। कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए  अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी और 26 साल के होने पर भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भर सकते हैं।

परंतु ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल ब्रांच के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 से 26 वर्ष मांगी गई है। इसके साथ-साथ उम्मीदवार वह पुरूष हो या महिला अनमैरिड होना आवश्यक है।


सलेक्शन प्रोसेस


एएफसीएटी परीक्षा में विभिन्न पदों के लिए तीन अलग-अलग ब्रांच में भर्ती मांगी गई है, जो निम्नलिखित है।

फ्लाइंग- 69 पद 

ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल- 96 पद 

ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल- 75 पद

कुल पद- 235 

इसके साथ-साथ एनसीसी विशेष एंट्री स्कीम के तहत भी खाली पद हैं।


इसे भी पढ़ें : JEE Main 2021 : इसी माह शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जनवरी के बजाय फरवरी में आयोजित हो सकती हैं परीक्षा


एएफसीएटी परीक्षा के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ऑफिसर इंटेलिजेंट रेटिंग टेस्ट और पिक्चर परसेप्शन तथा डिस्कशन टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट और ग्रुप टेस्ट या इंटरव्यू पर आधारित होगा। इन्हीं प्रक्रियाओं के आधार पर किसी भी उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।


आवेदन करने के लिए शुल्क


एएफसीएटी परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में ₹250 का शुल्क देना अनिवार्य होगा। जबकि एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी तरह का कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी।


वेतन


एएफसीएटी परीक्षा में चयनित होने पर उम्मीदवारों को फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए 56,100 से लेकर ₹1,10,700 तक का वेतन मिलता है। इसके लिए परीक्षा पास करने के साथ-साथ मेरिट लिस्ट में अपना स्थान निश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।


पाठ्यक्रम


एएफसीएटी परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का पाठ्यक्रम जनवरी 2022 में शुरू किया जाएगा। जनवरी 2022 में शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन अभी मांगे गए हैं।


कैसे करें रजिस्ट्रेशन


एएफसीएटी परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं।

इसके बाद होम पेज पर कैंडिडेट लॉगइन वाले सेक्शन में AFCAT 01/2021 cycle पर टैप करें। 

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। 

यहां पर आपको register here वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। 

अब आप का रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा।

यहां आपको मांगी हुई जानकारी जैसे कि आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरकर साइन अप पर क्लिक करना होगा।

अब आपको पासवर्ड प्राप्त होगा। यह पासवर्ड ईमेल के जरिए आपको प्राप्त होगा।

अब अपने पिछले पेज पर वापस आ जाएं।

ईमेल और पासवर्ड का प्रयोग करके आप अब लॉगिन कर सकते हैं तथा आगे के आवेदन की प्रक्रिया को पूरी करें।



Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)