सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में फेसबुक ने एक अपनी एक अलग सी पहचान व जगह बना ली है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां दूरदूर के रहने वाले लोग एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन जाते हैं; तो कई बार दोस्ती इतनी गहरी हो जाती है कि वे एक दूसरे की हमसफर भी बन जाते हैं। परंतु कई बार रिलेशनशिप में एक दूसरे को अनफ्रेंड करना तो कई बार ब्लॉक करने जैसी स्थिति भी उत्पन हो जाती है। जहां भले ही वे एक दूसरे से अलग हो चुके हों लेकिन एक दूसरे की प्रोफाइल जरूर चेक करते रहते हैं। अब कौन हमारी प्रोफाइल को चेक कर रहा है यह जानना हर कोई चाहता है लेकिन इसे जानने का कोई तरीका हमारे पास नहीं रहता है। आज आपको अपनी प्रोफाइल के पलपल की जानकारियां मिल जाएंगी, कौनकौन आपके प्रोफाइल पर नजर रख रहे हैं इसका पता आपको आसानी से लगा सकते सकते हैं। तो चलिए जानते हैं...
प्रोफाइल को कौन चेक कर रहा है इसके लिए सबसे पहले आपको बता दें कि यदि आपके पास आईफोन है तो आप फेसबुक की प्राइवेसी सेटिंग में जाकर चेक कर सकते हैं। परंतु यदि अन्य एंडॉयड यूजर्स हैं तो आपको लैपटॉप या डेस्कटॉप की सहायता लेनी होगी।
जानिए उन स्टेप्स को
- डेस्कटॉप या लैपटॉप पर सबसे पहले फेसबुक लॉगिन करें।
- फेसबुक लॉगिन करने के बाद अपने टाइम टाइमलाइन पर कहीं भी राइट क्लिक करके view page source को चुने या फिर CTRL+U दबाएं।
- अब CTRL+F दबाकर सर्च बार में BUDDY_ID को सर्च करें।
- आपको BUDDY_ID के साथ 15 अंकों का एक कोड मिलेगा।
- कोड मिलने पर इसे कॉपी करें और ब्राउज़र में facebook.com/profile ID टाइप करके सर्च करें।
- इसके बाद आपको सीधे उसके ही प्रोफाइल दिखेगी जिसकी आईडी से आपकी प्रोफाइल विजिट की गई होगी।
अन्य दूसरे स्टेप्स
- Who viewed your Facebook profile का पता लगाने के लिए दूसरा तरीका है कि आप क्रोम ब्राउज़र की मदद लें।
- सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउजर में अपनी फेसबुक आईडी लॉगिन करें।
- लॉग इन करने के बाद अपनी प्रोफाइल ऑन कर लीजिए और ऊपर दिए जाने वाले कुछ लिंक को एडिट करना है।
- ऊपर दिए गए लिंक को एडिट इस तरह से करना है कि पूरे यूआरएल की स्टार्टिंग में आपको viewsource जोड़ना है।
- सर्च करने के बाद आपके सामने एक कोडिंग आ चुकी है जिसे हम एचटीएमएल कोडिंग कहते हैं। अब आपको राइट साइड में एरो के निशान पर क्लिक करके find in page के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा जिसके अंदर आपको who viewed page लिखकर सर्च करना है।
- सर्च करने के बाद WhoViewedPage के आगे जो भी टेक्स्ट होगा उसे कॉपी करना है।
- अब आपको फिर से फेसबुक ओपन करना है और ऊपर दिए गए URL को फिर से एडिट करके facebook.com/copied code इस तरह से पेस्ट करना है यहां का कॉपिड कोड के आगे आपको वही कोड पेस्ट करना है जो आपने फिलहाल कॉपी किया होगा।
- जब आप यह सभी स्टेप्स फॉलो कर लोगे,तो इंटर क्लिक करके सर्च करने पर आपको उस व्यक्ति की प्रोफाइल दिख जाएगी; जो आपके फेसबुक प्रोफाइल को चेक करता है।