Aadhar Lock/Unlock
बिज़नेस

सरकार ने आधार कार्ड को लॉक तथा अनलॉक की प्रकिया का प्रारंभ किया है | Aadhar Lock/Unlock

भारत सरकार द्वारा भारत के समस्त नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है - आधार कार्ड। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) जारी करता है। यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा।                                

प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार नामांकन करवा सकता है। नामांकन निःशुल्क होता है। आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है।


आधार कार्ड के लाभ  


आधार कार्ड के लाभ निम्नलिखित है 

  •  व्यक्ति की जीवनभर की पहचान है उसकी आधार संख्या।
  • आधार संख्या से आपको बैंकिंग, मोबाईल फोन कनेक्शन और सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त करने में सुविधा होगी।
  • किफायती तरीके व सरालता से ऑनलाइन विधि से सत्यापन योग्य।
  • सरकारी एवं निजी डाटाबेस में से डुप्लिेकेट एवं नकली पहचान को बड़ी संख्या में समाप्त करने में अनूठा एव ठोस प्रयास।
  • एक क्रम-रहित (रैण्डम) उत्पन्न संख्या जो किसी भी जाति, पंथ, मजहब एवं भौगोलिक क्षेत्र आदि के वर्गीकरण पर आधारित नहीं है।

आज वर्तमान समय मे आधार कार्ड का गलत उपयोग हो रहा है लेकिन इससे बचाव के लिए सरकार ने आधार कार्ड को लॉक तथा अनलॉक की 1 प्रकिया का प्रारंभ किया है। 

आधार कार्ड मौजूदा समय में भारतीय नागरिकों की पहचान का प्रमुख साधन बन गया है। आधार देश में युवकों के लिए कई तरह की सेवाओं के लिए जरूरी है। हालांकि, आए दिन इस महत्वपूर्ण दस्तावेज के दुरुपयोग का डर सताते रहता है। लेकिन, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि Aadhaar Card जारी करने वाला भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) हर आधार कार्डधारक को उसके आधार नंबर को लॉक या अनलॉक करने की सुविधा देता है। यह सुविधा किसी व्यक्ति के आधार नंबर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के हिसाब से काफी जरूरी है।  


इसे भी पढ़ें : एमी अवॉर्ड्स 2020 को दिल्ली क्राइम ने किया अपने नाम


Aadhaar Number लॉक करने के फायदे


आधार नंबर एक बार लॉक होने के बाद आधार नंबर के जरिए डेमोग्राफिक, बायोमैट्रिक या फिर ओटीपी के जरिए ऑथेंटिकेशन नहीं हो पाएगा। इससे आधार नंबर के दुरुपयोग की आशंका नहीं रहेगी। ऐसे में आपको किसी भी तरह के केवाईसी के लिए 16 अंक के वर्चुअल आईडी चाहिए। आधार कार्ड को अनलॉक करने के बाद आप फिर से तमाम सेवाओं में केवाईसी के सत्यापन के लिए कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


आधार नंबर को  लॉक कैसे करें


  •  UIDAI की वेबसाइट के जरिएः आधार नंबर को लॉक करने के लिए UIDAI के रेजिडेंट पोर्टल (https://resident.uidai.gov.in/) पर लॉग ऑन करें।
  •  फिर 'My Aadhaar' टैब के अंतर्गत 'Aadhaar Services' का विकल्प मिलेगा। 
  •  'Aadhaar Services' में Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करें।
  • 12 अंक की आधार संख्या या 16 अंक का वर्चुअल आईडी दर्ज करें।5. कैप्चा कोड के साथ 'Send OTP' पर क्लिक करें।
  •  ओटीपी एंटर करने के बाद आपके सामने बॉयोमैट्रिक डेटा को लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा।
  •  लॉक पर क्लिक करने के साथ ही आपका बॉयोमैट्रिक डेटा लॉक हो जाएगा। 

आधार कार्ड को लॉक करने से पहले वर्चुअल आईडी जरूर जेनरेट कर लें, क्योंकि आधार नंबर को लॉक करने के बाद केवाईसी से जुड़ी किसी भी तरह की जरूरत के लिए आपको वर्चुअल आईडी की दरकार होगी। 


कैसे अनलॉक किया जा सकता है आधार नंबर


आपने जिस प्रक्रिया के साथ अपने आधार नंबर को लॉक किया है, उसी प्रक्रिया के साथ उसे अनलॉक भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको ओटीपी प्रविष्ट करने के बाद बॉयोमैट्रिक डेटा को 'अनलॉक' करने के विकल्प को चुनना होगा।

आधार कार्ड के उपयोग

  • पासपोर्ट जारी करने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया है।
  • जनधन खाता खोलने के लिये
  • एलपीजी की सबसीडी पाने के लिये
  • ट्रेन टिकट में छूट पाने के लिए
  • परीक्षाओं में बैठने के लिये (जैसे आईआईटी जेईई के लिये)
  • बच्चों को नर्सरी कक्षा में प्रवेश दिलाने के लिये
  • डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) के लिए आधार जरूरी
  • बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगा प्रविडेंट फंड
  • डिजिटल लॉकर के लिए आधार जरूरी
  • सम्पत्ति के रजिस्ट्रेशन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है।
  • छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति भी आधार कार्ड  के जरिए ही उनके बैंक में जमा करवाई जाएगी।
  • सिम कार्ड खरीदने के लिये
  • आयकर रिटर्न

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श लें या उस से सम्बंधित दश्तावेज़ों का अध्यन अवश्य करें। हम आपके किसी भी फायदा या नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं माने जायेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)