How to make corrections in your pancard online
एजुकेशन

PAN कार्ड में करना है करेक्शन; तो घर बैठे सुधारे किसी भी गलती को

PAN कार्ड यानी परमानेंट अकाउंट नंबर हर जगह पर जरूरी हो गया है। बैंक अकाउंट खुलवाना हो या आयकर रिटर्न भरना होगा या फिर किसी भी तरह का वित्तीय लेनदेन करना हो तो बिना पैन कार्ड के यह संभव नहीं है। फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन और टैक्स रिटर्न भरने के लिए तो पैन है ही जरूरी लेकिन अब कई जगहों पर पहचान पत्र के रूप में भी पैन कार्ड प्रयोग में लाया जाता है। इस महत्वपूर्ण दस्तावेज में कई बार हमारी मूलभूत डीटेल्स गलत प्रिंट हो जाती है जैसे नाम, पिता का नाम, बर्थ डेट आदि, तो इन डिटेल्स को सही करना बेहद जरूरी है क्योंकि इतने महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में गलत डिटेल्स का होना आगे के लिए कई प्रकार की समस्याएं पैदा कर सकता है और कई बार तो गलत जानकारी साझा करने पर जुर्माने का भी प्रावधान रहता है।


पैन कार्ड या आइटीआर (इनकम टैक्स रिफंड) फॉर्म में जरा सी गलती भी कई जगहों के चक्कर लगा सकती हैं और कई बार यह गलती भारी पड़ सकती है। अब पैन कार्ड को करेक्शन करने या अपडेट करने के लिए कहीं भाग दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है बस चंद मिनट में आप इसे कुछ आसान से स्टेप्स से घर बैठे ही अपडेट कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन आसान से स्टेप्स को :



पैन कार्ड अपडेट/सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन


पैन कार्ड में हुई गलतियों को ठीक करने और कार्ड को अपडेट करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।


स्टेप 1 : आप अपने फोन में सबसे पहले NSDL ई-गवर्नेंस की आधिकारिक वेबसाइट www.tin-nsdl.com पर विजिट करें।


स्टेप 2: यह पेज खुलने के बाद सर्विस टैप के तहत PAN पर क्लिक करें।


स्टेप 3 : यहां आप change/correction in PAN data के तहत Apply पर क्लिक करें।


स्टेप 4: स्टेप 4 में Application Type dropdown-menu से मौजूदा पैन डाटा में करेक्शन का चयन करें, पैन कार्ड को पुनः प्रिंट करें। (अभी फिलाल मौजूदा पंडिता में कोई परिवर्तन नहीं)


स्टेप 5 : Category ड्रॉपडाउन मेनू से असेसी की सही कैटेगरी को सेलेक्ट करें। उदाहरण के तौर पर यदि पैन आपके नाम से रजिस्टर्ड है तो सूची में individual को चुने।


स्टेप 6 : अब यहां आप अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल पता और मोबाइल नंबर को भरें।


स्टेप 7 : डिटेल्स पूरी भरने के बाद केप्चा भरें और सबमिट कर लें।


स्टेप 8: आपकी रिक्वेस्ट रजिस्टर्ड हो जाएगी और आपके द्वारा भेजी गई ईमेल आईडी पर एक टोकन नंबर भेजा जाएगा। आप नीचे नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके प्रोसेस को जारी रख सकते हैं।


स्टेप 9 : ऊपर दी गई सभी डिटेल्स के बाद आगे बढ़ने पर आपको फॉर्म के लिए पुनः रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। submit scanned images through e-sign or NSDL e-gov पर क्लिक करें।


स्टेप 10 : सभी मूलभूत जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम (वैकल्पिक) अपना आधार नंबर भरे और Next स्टेप पर क्लिक करें।


स्टेप 11 : आपकी स्क्रीन पर यह पेज खुलने के बाद आप भी नए पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां आप अपना पता व अपडेट कर सकते हैं।


स्टेप 12 : सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे कि पते का प्रमाण, उम्र का प्रमाण, पहचान पत्र और पैन को अपलोड करें।


स्टेप 13 : अब आप डिक्लेरेशन पर हस्ताक्षर करके सबमिट पर क्लिक करें।


स्टेप 14 : सभी जरूरी करेक्शन और अपडेट के बाद अब आपके सामने पेमेंट पेज खुलेगा। पेमेंट आप नेट बैंकिंग और क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।


स्टेप 15 : पेमेंट पूरी होने के बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगी, जिसकी हार्ड कॉपी को और अन्य दस्तावेजों के प्रमाण पत्रों  के साथ आपको एनएसडीएल ई-गो कार्यालय में भेजना होगा। इसके साथ ही उपलब्ध कराई गई जगह पर एक तस्वीर चिपकाए और उस पर हस्ताक्षर कर ले।



पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन अपडेट या सुधार आवेदन


पैन कार्ड में करेक्शन ऑनलाइन माध्यम के अलावा ऑफलाइन माध्यम से भी किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको एक पैन सुधार फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इस फॉर्म को भरने के बाद इसे वैध दस्तावेजों की कॉपी के साथ नजदीकी एनएसडीएल केंद्र में जमा करवा लें। जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने के साथ आपको अधिकार क्षेत्र निर्धारण अधिकारी के साथ एक पत्र भी दाखिल करना होगा। ऑफलाइन फॉर्म में भी वही जानकारी भरनी है जो आपके द्वारा ऑनलाइन फॉर्म में भरी जाती है लेकिन यहां कुछ बिंदुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है।


-इसमें फॉर्म के उपयोग में आपके मौजूदा पैन में सुधार, पैन को फिर से जारी करने और अतिरिक्त पैन कार्ड सरेंडर करने के उद्देश्य दिए जाते हैं। अत: ध्यान रहे कि फॉर्म भरने से पहले इन्हें ध्यान से टिक मार्क कर लें।


-फॉर्म जमा करने के बाद यहां भी आपको एक रसीद मिलेगी जिसे एनएसडीएल का कार्यालय को भेजा जाना है। यह पत्र अनुरोध दाखिल करने के 15 दिनों के अंदर कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए।


पैन में अपडेट/सुधार के लिए शुल्क


पैन में हो रखी गलती में सुधार के लिए आपको शुल्क का भुगतान करना होगा। एक नए पैन आवेदक और पैन अपडेट सुधार के लिए शुल्क की राशि एक समान है शुल्क कुछ इस प्रकार से है-


  1. यदि आपने भारत से ही आवेदन किया है तो आपको ₹110 का भुगतान करना होगा।
  2. यदि आपने भारत के बाहर से आवेदन किया है तो आपको ₹1020 का भुगतान करना होगा।



पैन कार्ड आवेदन फॉर्म में पता को कैसे भर ले 


पैन कार्ड में पैन धारक का पता नहीं छपा जाता है आवेदन फॉर्म में इसलिए पता भरा जाता है जिससे कि उस एड्रेस पर पैन कार्ड को भेजा जा सके। पते को बदलने या अपडेट के लिए आप ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में 42A भर सकते हैं।



नाम बदलने के लिए पैन कार्ड में जरूरी दस्तावेज 


नाम बदलने या गलत होने पर कुछ दस्तावेजों को पैन कार्ड के साथ जोड़ दिया जाता है, जिससे पैन कार्ड में नाम सही प्रिंट किया जाता है। पैन कार्ड में नाम बदलने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

आधार कार्ड

वोटर आईडी कार्ड

ड्राइविंग लाइसेंस

पासपोर्ट

शादी के बाद अपना बदलने के मामले में पति का पासपोर्ट



इन तरीकों से आप पैन कार्ड में ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से करेक्शन कर सकते हैं। घर बैठे-बैठे मोबाइल फोन से ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपका पैन कार्ड करैक्ट हो जाएगा जिससे आपको ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र के साथ ही महत्वपूर्ण फाइनेंसियल एक्टिविटी का प्रमाण है जिसकी आवश्यकता वित्तीय संबंधी कई जगह पर पड़ती है तो इन तरीकों से आप आसानी से अपना पैन कार्ड ठीक कर सकते हैं।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)