नए लांच हुए स्मार्टफोन को परचेस करना चाहते हैं लेकिन पहले फोन होने की वजह से यह सोचने लग जाते हैं कि इस पुराने स्मार्टफोन का करें तो क्या करें ? आजकल हर रोज एक से बढ़कर एक स्मार्टफोंस लॉन्च हो रहे हैं जिन्हें खरीदने का मन आप बना रहे हो लेकिन पहले आप अपने पुराने फोन के लिए एक अच्छा कस्टमर ढूंढ रहे हैं जिससे कि पुराने फोन को बेचकर एक अच्छी कीमत मिल सके और आप एक नए स्मार्टफोन को खरीद सके। तो चलिए अब आप अपने पुराने फोन को लेकर ज्यादा परेशान ना हो क्योंकि आप हम आपकी इस समस्या से निजात पाने के लिए एक अच्छा उपाय लेकर आए हैं। जहां आप अपने किसी भी पुराने स्मार्टफोंस को आधे से अधिक कीमत पर बेच सकते हैं। इससे आपको पुराने फोन से अच्छी कीमत मिल कर नए लॉन्च हुए फोन को खरीदने में आसानी हो जाएगी।
पुराने फोन या फिर किसी अन्य पुराने गैजेट्स को बेचना बेहद ही मुश्किल होता है क्योंकि आप अपने डिवाइस की कीमत का ठीक ढंग से अनुमान भी नहीं लगा पाते। हालांकि आपके पास एक्सचेंज ऑफर का विकल्प तो होता है लेकिन ज्यादातर मौकों पर आपको अपनी इस डिवाइस या गैजेट्स की सही कीमत भी नहीं मिल पाती और फोन के मामले में तो कुछ ज्यादा ही समस्या देखने को मिलती है। इन सब मामलों में अधिकतर ऑनलाइन क्वालीफाइंग वेबसाइट आपको विज्ञापन तो करने देती हैं लेकिन आपको हैंडसेट की सही कीमत की जानकारी फिर भी नहीं मिल पाती है।
पुराने फोन या अन्य प्रोडक्ट को बेचने के लिए OLX एक ऐसी साइट है जो आपके पुराने स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज, एसी समेत कई अन्य प्रोडक्ट को बेच सकती है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपको यहां सही कीमत नहीं मिल पाती है जिस वजह से आप यहां अपनी किसी भी चीज को बेचने से पहले कतराते रहते हैं।
ऐसे ही सुप्रसिद्ध ई-कमर्शियल साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन भी हैं जो एक्सचेंज ऑफर से आपके पुराने फोन को खरीद लेती हैं। इन साइट्स की खासियत यह है कि यह सबसे पहले आपके फोन से जुड़ी सभी जानकारियों को ले लेंगी और फिर आपको आपके फोन की कीमत बताती हैं और साथ में यह भी बता देती हैं कि यह फोन कितने में बिकेगा। इसके अलावा यह दोनों साइट आपके घर आकर आपको आपके फोन की रकम देकर पुराने स्मार्टफोन को लेकर चली जाती हैं लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपको अपने फोन से जुड़ी सारी जानकारी सही-सही देनी होगी। इन दोनों कमर्शियल कंपनियों के मोबाइल ऐप भी हैं जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं।
अब आजकल बदलती दुनिया के साथ-साथ कई कुछ दुनिया में बदल रहा है फिर चाहे वह टेक्नोलॉजी का क्षेत्र क्यों ना हो। आजकल टेक्नोलॉजी इतनी बदल रही है कि महज पांच महीने में ही स्मार्टफोन को लोग पुराने समझने लग जा रहे हैं क्योंकि हर दूसरे दिन किसी न किसी कंपनी का एडवांस्ड फीचर वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो जा रहा है। ऐसे में नए लांच हुए स्मार्टफोन को खरीदने के लिए पुराने फोन को किसी भी ओने-पौने दाम में बेच दिए जाते हैं। ओएलएक्स, अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के अलावा आज हम आपको कुछ और अन्य वेबसाइट के बारे में बताएंगे जहां आप अपने पुराने स्मार्टफोन को अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं। सिर्फ फोन ही नहीं बल्कि इन साइट्स पर आपको टीवी, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स भी अच्छी कीमत पर बेचने को मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं इन वेबसाइट स्कोर के बारे में :
इंस्टाकैश
यह एक ऐसी साइट जहां आप पुराने किसी भी गैजेट्स को बड़े आराम से बेच सकते हैं। https://getinstacashin/ पर आपको एक अच्छे कीमत पर अपने पुराने फोन या अन्य गैजेट्स को बेचने को मिलेगा। जब आप अपने किसी प्रोडक्ट को इस साइट पर बुकिंग करते हैं तो बुकिंग होने के बाद कंपनी के कर्मचारी खुद आपके घर आकर फोन ले जाएंगे और आपको एक अच्छी कीमत दे जाएंगे।
कैशिफाई
स्मार्टफोन के मामले में अन्य साइट्स एक अच्छी और बेहतरीन रकम आपको इस साइट से मिल जाएगी। यह वेबसाइट आपको पुराने फोन की अच्छी कीमत देती है। www.cashify.in पर आपको मोबाइल, टीवी, लैपटॉप, टेबलेट और गेमिंग कंसोल बेचने के विकल्प मिलेंगे। जिस भी प्रोडक्ट्स को आप बेचना चाहते हैं उस पर बस एक क्लिक करें और एक अच्छी कीमत पर आपका गैजेट बिक जाएगा।
यांत्रा
www.yaantra.com पर पुराने गैजेट्स को एक अच्छी कीमत पर बेचने को मिलती है। एक अच्छी कीमत और कम समय में आप अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं। कंपनी का दावा है कि हमारी वेबसाइट पर महज़ 60 सेकंड में पुराने फोन लिए जाते हैं। यांत्रा प्रोडक्ट बेचने की एक अच्छी और समय बचाने की भी वेबसाइट है।
कर्मा रीसाइक्लिंग
रीसाइक्लिंग की ऐसी वेबसाइट जिसने अब तक 3 लाख 60 हजार से ज्यादा गैजेट्स खरीद कर लगभग ₹15 करोड़ तक की रकम को खर्च कर लिया है, यह दावा खुद कंपनी ने किया है। www.karmarecycling.in पर ग्राहक अपने डिफेक्टिव स्मार्टफोन, टेबलेट और अपने पुराने गैजेट्स को आसानी से बेच सकते हैं जिसके बाद उन्हें तुरंत और एक अच्छी कीमत मिल जाती है।
तो अब आप अपने पुराने गैजेट्स या डिफेक्टिव स्मार्टफोन को लेकर चिंतित ना हो। इन वेबसाइट पर विजिट करके आप एक अच्छी कीमत पर इन्हें बेच सकते हैं जिससे आपको नए स्मार्टफोन या गैजेट्स को खरीदने में आसानी हो जाएगी।