How to Update Vaccination Status in Aarogya Setu
एजुकेशन

आरोग्य सेतु ऐप पर कैसे करें अपने वैक्सीनेशन स्टेटस को अपडेट

आरोग्य सेतु ऐप कोरोना से बचाव के लिए प्रयोग किया जाने वाला महत्वपूर्ण ऐप है। जो देश के सभी लोगों को वायरस से सुरक्षित रहने की जानकारी के साथ-साथ कई अन्य सेवाएं भी प्रदान करता है। जहां एक ओर इस ऐप के जरिए कोविड-19 वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन होते हैं वहीं दूसरी ओर अब इसके माध्यम से कोविड-19 वैक्सीनेशन की स्थिति को भी अपडेट किया जा सकता है।


आरोग्य सेतु ऐप कोरोना महामारी के दौरान भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक विशेष ऐप है। यह ऐप कई बेहतरीन फीचर्स के साथ अब कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा रहा है। इसका अर्थ है कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता है तो वह COWIN प्लेटफार्म के अलावा आरोग्य सेतु ऐप से भी इस रजिस्ट्रेशन को करवा सकता है। इसके अलावा अब आरोग्य सेतु ऐप में एक और नया फीचर ऐड किया गया है। यह फीचर है कोविड-19 वैक्सीनेशन स्टेटस को अपडेट करने का। जी हां! अब आरोग्य सेतु ऐप आपको इस बात की जानकारी भी प्रदान करता है कि आपको कोरोना का टीका लग चुका है अथवा नहीं। 

यह फीचर कई तरह से आरोग्य सेतु के उपयोगकर्ताओं के काम आ सकता है। दरअसल कोई व्यक्ति यात्रा करता है तो यह फीचर बताता है कि आपने कोरोना वेक्सीन ले ली है। इससे आप कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हो रही कठिनाइयों से मुक्ति पा सकते हैं। इसके लिए आप आरोग्य सेतु ऐप पर जाकर अपने वैक्सीनेशन स्टेटस को अपडेट कर सकते हैं। यानी कि आप यहां पर यह जानकारी डाल सकते हैं कि आपने वैक्सीन लगवा ली है या फिर नहीं।

यदि आपके द्वारा वैक्सीन की पहली डोज ले ली गई है तो आरोग्य सेतु एप आपको पार्शियली वैक्सीनेटेड बताएगा। इसका मतलब है आंशिक रूप से आपके द्वारा टीका लगवाया गया है। इसके अलावा यदि आपके द्वारा वैक्सीन की दोनों डोज ले ली गई हैं तो इस ऐप में आपको वैक्सीनेटेड बताया जाएगा। इसलिए कोविड-19 वैक्सीन लेने के बाद अपनी स्थिति को आरोग्य सेतु ऐप पर अवश्य अपडेट करें।


आइए जानते हैं आरोग्य सेतु ऐप पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का स्टेटस कैसे अपडेट कर सकते हैं।


ऐसे करें कोरोना वैक्सीनेशन का स्टेटस अपडेट


  • आरोग्य सेतु ऐप पर कोरोना वैक्सीन लगवाने के संबंध में अपनी स्थिति को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल प्ले स्टोर का उपयोग कर सकते हैं।
  • अब आरोग्य सेतु ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इसकी कंफ्युगरेशन सेटिंग कर लें। जिसमें अपना नाम, फोन नंबर और अपनी स्थिति आदि के बारे में जानकारी देनी होती है।
  • अब आपके फोन में आप की स्थिति सेट हो जाने के बाद आपको सामने ही होम पेज पर एक विकल्प दिखाई देगा। इसमें अपनी वैक्सीन की स्थिति को अपडेट करने के लिए बताया जाएगा।
  • इस बटन पर क्लिक करके आप अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालें।
  • इस पर आपको एक ओटीपी आएगा।
  • अब ओटीपी को एंटर करने के बाद अपनी वैक्सीनेशन की स्थिति को अपडेट करें। 
  • अब आपका सेल्फ असेसमेंट पूरा हो चुका है और आपको आरोग्य सेतु के होम पेज पर पार्शियली वैक्सीनेटेड या फिर वैक्सीनेटेड दिखाया जाएगा।


इन बातों का रखें ध्यान


अपनी स्थिति को अपडेट करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें की आरोग्य सेतु में दी हुई जानकारी आपके स्वयं के आंकलन पर ही आधारित है। इसलिए अपने स्टेटस को अपडेट करने के लिए आपको ओटीपी भरना आवश्यक होता है। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति ने कोविड-19 की एक ही डोज़ ली है तो उसे एक नीली लाइन के बॉक्स के अंदर पार्शियली वैक्सीनेटेड लिखा हुआ दिखाई देगा और जिस व्यक्ति ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले ली हैं उसका स्टेटस दो नीली लाइन वाले बॉक्स में वैक्सीनेटेड दिखाया जाएगा।

इस पर पार्शियली वैक्सीनेटेड या वैक्सीनेटेड वाले बॉक्स पर क्लिक करके आप अपने नाम के साथ-साथ आईडी, वैक्सीन का स्टेटस और वैक्सीन के नाम के अलावा जिस दिन वैक्सीन लगी है वह डेट भी देख सकते हैं। आप यहां से आप अपना सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)