आज आपके पास कई प्रकार का डाटा हो गया है और जरूरत पड़ने पर कभी महत्वपूर्ण डाटा मिलता नहीं है या डाटा फोन फाइल से इरेज हो जाता है। लेकिन बढ़ते डिजिटलीकरण से अब डेटा फाइल्स को जैसे - फोटोज वीडियोस और अन्य किसी प्रकार का डॉक्यूमेंट फाइल हो, उन्हें ऑनलाइन सेव रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। नार्मल रुप से डाटा रखने पर वह कभी डिलीट हो जाते हैं या हार्ड कॉपी चोरी हो जाती है। तो ऐसे में लोग फिर फोटोस, वीडियोस या अन्य फाइल्स को रिकवर करने की कोशिश करते हैं। तो इसके लिए आप अपनी फाइल्स को ऑनलाइन इंटरनेट में सेव रख सकते हैं। यह ऑनलाइन डॉक्यूमेंट आप गूगल कंपनी द्वारा बनाया गया 'गूगल ड्राइव' में ऑनलाइन सेव रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Google Drive क्या है (What is Google Drive)
गूगल कंपनी द्वारा निर्मित यह एक ऑनलाइन फाइल स्टोरेज है जो किसी भी प्रकार की फाइल्स जैसे: फोटोस, वीडियोस आदि को ऑनलाइन सेव रख सकता है और जरूरत पड़ने पर फाइल्स डाउनलोड हो सकते हैं।
कैसे यूज़ करें गूगल ड्राइव (How to use Google Drive)
गूगल ड्राइव के यूज़ के लिए आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : iphone में आया बग, नहीं मिल रहा है SMS का नोटिफिकेशन
गूगल ड्राइव ओपन करें (Open Google Drive)
सबसे पहले गूगल ड्राइव को ओपन करके जीमेल आईडी में लॉगिन करें। इसके लिए आपको https://www.google.com/drive यूआरएल को ओपन करना है या गूगल में जाकर सर्च कर सकते हैं। गूगल ड्राइव जैसे ही आप इस लिंक को ओपन करते हैं तो उसके बाद आपको गो टू ड्राइव गूगल ड्राइव पर क्लिक करना है और जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है।
My Drive पर क्लिक करें (Click on My Drive)
जीमेल लॉगइन के बाद आपके सामने माय ड्राइव का ऑप्शन दिखेगा। तो उस पर क्लिक करके यदि आप किसी फोल्डर को अपलोड करना चाहते हैं तो अपलोड फोल्डर पर क्लिक करें और कोई फाइल्स अपलोड करनी है तो अपलोड फाइल्स पर क्लिक करें।
मोबाइल में गूगल ड्राइव कैसे यूज़ करें (How to use Goggle Drive in Mobile)
मोबाइल में भी आप बताए गए प्रोसेस द्वारा ही गूगल ड्राइव का यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल में गूगल ड्राइव एप इंस्टॉल करना होगा। यदि आप एंड्राइड मोबाइल यूज करते हैं तो आपके फोन में पहले से ही ड्राइव के नाम से इंस्टॉल होगा। बस आप को उसे ओपन करके अपनी फाइल्स को अपलोड करना है।