How you can make 1 lakh by investing only 500 rs per month
बिज़नेस

कैसे केवल 500 रुपये प्रति माह लगा कर आप बना सकते हैं 1 लाख की रकम

यदि आप अपने थोड़े से पैसे लगाकर अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बस एक म्युचुअल फण्ड स्कीम की आवश्यकता है। जी हां! म्यूचल फंड स्कीम के तहत काफी कम रुपये निवेश करने के बाद 1 लाख रुपये तक का फंड तैयार किया जा सकता है। इस स्कीम में 500 रुपये हर माह का निवेश एसआईपी (SIP) यानी कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के अंतर्गत किया जा सकता है। ऐसा करने से काफी कम समय में और कम पैसे लगाकर आपको अधिक लाभ मिल सकता है। हालांकि इस फंड को जल्दी पाने के लिए अधिक पैसों का निवेश भी किया जा सकता है। परंतु म्यूच्यूअल फंड की यह स्कीम कम पैसों में अच्छा खासा रिटर्न देकर बढ़िया पैसे कमाने का मौका देती है। आइए जानते हैं किस प्रकार से कम पैसों में बढ़िया रकम इकट्ठा की जा सकती है।


500 रुपये हर महीने निवेश करने से बनेंगे 1 लाख रुपये


यदि म्यूचल फंड की इस स्कीम की बात की जाए तो इसमें 500 रुपये हर माह की एसआईपी जमा करने से 10 सालों तक आसानी से 1 लाख रुपये इकट्ठे हो जाते हैं। इसे इस तरह समझ सकते हैं। यदि म्युचुअल फंड स्कीम में 500 रुपये प्रति महीने की एसआईपी शुरू की जाए तो इस निवेश पर कम से कम 12% का औसतन सालाना रिटर्न मिलता है। इससे 10 साल में 1लाख रुपये का फंड तैयार हो जाता है। यदि आपके विचार में 10 वर्ष का समय अधिक है तो इस निवेश की राशि को बढ़ाकर 1 लाख रुपये का फंड काफी जल्दी तैयार किया जा सकता है।


600 रुपये हर माह निवेश करें ऐसे बनेंगे 1 लाख


यदि आप जल्दी 1 लाख रुपये तैयार करना चाहते हैं तो आपको एक अच्छे मुचल फंड स्कीम में 600 रुपये प्रति महीने के हिसाब से एसआईपी शुरू करनी चाहिए। इस एसआईपी को 9 साल तक चलाने के बाद निवेश पर 12% का औसत सालाना रिटर्न मिलता है। इससे 9 साल में 1 लाख रुपये का फंड आसानी से तैयार हो सकता है।


700 रुपये प्रति महीने का निवेश बन सकता है 1 लाख 


म्यूच्यूअल फंड की इस स्कीम के तहत 700 रुपये प्रति महीने की एसआईपी शुरू करने के बाद इसे 8 सालों तक चलाने से 12% औसतन सालाना रिटर्न मिलेगा। जिससे कम से कम 8 साल में 1 लाख रुपये की रकम जल्दी ही जमा हो जाती है।


800 रुपये हर माह जमा करने से बनेंगे 1 लाख रुपये


आपके द्वारा एक अच्छी म्युचुअल फंड स्कीम में 800 रुपये जमा करने से 1 लाख रुपये आसानी से बनाए जा सकते हैं। इसके लिए हर महीने 800 रुपये की एसआईपी शुरू करने के बाद इसमें 7 सालों तक निवेश करें। यदि इस निवेश पर 12% का औसत वार्षिक रिटर्न मिलता है तो 7 साल में ही 1 लाख रुपये का फण्ड तैयार हो जाता है।


1000 रुपये प्रति महीना निवेश करने से जल्द बनेगी 1 लाख की रकम


यदि आप किसी अच्छी म्यूच्यूअल फंड स्कीम में 1000 रुपये प्रति महीने की एसआईपी शुरू करते हैं तो इससे आपको 6 सालों में ही 1 लाख रुपये मिल सकते हैं। जी हां! इसके लिए आपको इस एसआईपी को 6 सालों तक चलाना होगा और यदि आपके द्वारा किए गए निवेश पर 12% का औसत वार्षिक रिटर्न् मिलता है तो 6 साल में ही कम से कम 1 लाख रुपये का बढ़िया फंड तैयार हो जाता है।


जानकारी के मुताबिक म्यूचुअल फंड में निवेश करना एक बहुत बढ़िया विकल्प है। इससे आपको अच्छा रिटर्न मिलने के साथ-साथ काफी कम रुपए निवेश करने पड़ते हैं। आमतौर पर बहुत अच्छा रिटर्न मिलने के लिए थोड़े अधिक रुपए भी निवेश करने पड़ सकते हैं। परंतु यहां पर कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। पहला यह कि एक अच्छे म्यूच्यूअल फंड स्कीम का चयन करना चाहिए। इसके लिए कई कंपनियों के म्युचुअल फंड कंपेयर करके देखे जा सकते हैं। दूसरा यह कि निवेश कम से कम 3 से 5 साल तक का अवश्य करना चाहिए। इससे आपको बढ़िया रिटर्न मिलने की संभावना अधिक रहती है।वइस तरह से इन दोनों बातों का ध्यान रखने से आपको अधिक लाभ मिल सकता है।


यह हैं 5 महत्वपूर्ण म्यूच्यूअल फंड स्कीम


हर किसी को म्युचुअल फंड स्कीम में निवेश करने के दौरान कई सारे प्लान्स की तुलना करनी पड़ती है। ऐसे में आपको यह बात जाननी सबसे आवश्यक है कि एक साल में एसआईपी यानी कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए सबसे अच्छा रिटर्न कौन सी स्कीम में मिलता है। इसके लिए यहां आपको कुछ स्कीम्स के नाम बताए जा रहे हैं।

  • कोटक स्मॉल कैप म्युचुअल फंड स्कीम में एक साल की एसआईपी में 117.46% की दर से रिटर्न मिलता है।
  • पीजीआइएम इंडिया मिडकैप म्युचुअल फंड स्कीम में एक साल की एसआईपी पर 95.86% का रिटर्न दिया जाता है।
  • महिंद्रा मैन्यूलाइफ मिडकैप उन्नति योजना म्यूच्यूअल फंड स्कीम में 1 वर्ष की एसआईपी पर 81.07% का रिटर्न मिलता है।
  • निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्युचुअल फंड स्कीम एक साल की एसआईपी पर 109.02 फ़ीसदी का रिटर्न देती है।
  • इसके अलावा एसबीआई स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में 1 साल की एसआईपी में 81.21% का रिटर्न मिलता है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श लें या उस से सम्बंधित दश्तावेज़ों का अध्यन अवश्य करें। हम आपके किसी भी फायदा या नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं माने जायेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)