Huawei SmartPhones
टेक ज्ञान

Huawei Mate 40, Mate 40 Pro और Mate 40 Pro+ हुए लॉन्च

कई प्रीमियम व अपग्रेडेड फीचर्स के साथ प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोंस Huawei Mate 40, Mate 40 Pro, Mate 40 Pro+ को लॉन्च कर दिया है।

लगातार ग्राहकों की पसंद बनने वाले हुआवेई स्मार्टफोंस कंपनी ने आखिरकार अपनी Mate 40 सीरीज के फ्लैगशिप डिवाइस को मार्केट में पेश कर दिया है। इस सीरीज में Mate 40, Mate 40 Pro और Mate 40 Pro + जैसे शानदार व दमदार स्मार्टफोन को उतारा गया है।

यदि बात करें हम इन लेटेस्ट Mate 40 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत की तो 

हुवावे मेट 40 (8GB + 128GB वेरिएंट्स) की कीमत 899 यूरो (लगभग ₹78,000) 

हुवावे मेट 40 प्रो (8GB + 256GB वेरिएंट्स) की कीमत 1199 यूरो (लगभग 1.04 लाख रुपए) 

हुवावे मेट 40 प्रो+ (12GB + 256GB वेरिएंट्स) की कीमत 1399 यूरो (लगभग 1.21 लाख रुपए) तक रखी गई है।


Huawei Mate Pro 13 नवंबर से UK में उपलब्ध होंगे हालांकि इवेंट के दौरान कंपनी ने Huawei Mate 40 और Huawei Mate 40 Pro से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी।


कलर के लिहाज से कंपनी ने Huawei Mate 40 और Huawei Mate 40 Pro को ब्लैक, वाइट, मिश्रित सिल्वर, यैलो और ग्रीन कलर वेरिएंट्स में उतारा है। तो वही हुवावे मेट 40 प्रो प्लस को सेरेमिक ब्लैक और सेरेमिक वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

इसके अलावा आपको बता दें कि कंपनी ने एक Porsche Design Mate 40 RS भी पेश किया है, जो 12GB + 512GB कॉन्फ़िगरेशन में आता है। इस फोन की कीमत 2,295 यूरो (लगभग 1.99 लाख रुपए) तक रखी गई है।


फीचर्स व  स्पेसिफिकेशन


Huawei Mate 40 के फीचर्स :

डिस्प्ले: 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस (1080*2,376 पिक्सल) ओलेड डिस्पले,

ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्राइड 10 पर आधारित इएमयूआई 11.0 

5G सपोर्ट के साथ कंपनी का खुद का Kirin 9000 इ प्रोसेसर दिया गया है।‌‌‌‌‌‌‌ यह  8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।

रिफ्रेश रेट: 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सेंपलिंग रेट

बैटरी पावर के रूप में 4,2000 mAh की दमदार बैटरी व 40 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

डिवाइस  के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके अतिरिक्त इसमें 16MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है।

इसके साथ ही Huawei Mate 40 में जेस्चर सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, आईआर सेंसर, इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, जायरोस्कोप, कंपास, एविएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लेजर सेंसर और कलर टेंपरेचर सेंसर शामिल है।


इसे भी पढ़ें: 4 कलर ऑप्शन के साथ Infinix Hot 10 SmartPhone लॉन्च 


Huawei Mate 40 Pro स्पेसिफिकेशंस :

ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्राइड 10 पर आधारित इएमयूआई 11.0 

डिस्प्ले:  6.76 इंच फुल एचडी प्लस (1,344*2,772 पिक्सल) ओलेड डिस्पले

रिफ्रेश रेट:  90Hz और 240Hz टच सेंपलिंग रेट

प्रोसेसर: Kirin 9000

कैमरा सेटअप: ट्रिपल (50MP + 18MP + 12MP)

फ्रंट कैमरा: 13MP

बैटरी:  4,400 mAh (66 वाट फास्ट चार्जिंग और 50 वाट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट) 

स्टोरेज: 8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज

सेंसर के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में एक अतिरिक्त 3D फेस रिकॉग्निशन सेंसर और बैरोमीटर प्रेशर सेंसर शामिल है।


Huawei Mate 40 Pro + स्पेसिफिकेशंस :

ऑपरेटिंग सिस्टम:  एंड्राइड 10 पर आधारित इएमयूआई 11.0 

डिस्प्ले: 6.76 इंच का फुल एचडी प्लस (1,344*2772 पिक्सल) ओलेड डिस्पले 

रिफ्रेश रेट: 90Hz और 240Hz टच सेंपलिंग रेट

प्रोसेसर: Kirin 9000

रैम और स्टोरेज: 12gb + 256gb

कैमरा सेटअप‌:  क्वाड (50MP + 18MP + 12MP + 8MP) 

फ्रंट कैमरा:  13MP

बैटरी: 4,400 mAh (66 वाट का फास्ट चार्जिंग और 50 वाट का वॉयरलैस चार्जिंग सपोर्ट)


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)