huawei-watch-fit-review-aryavi
टेक ज्ञान

Huawei स्मार्ट वॉच हार्ट रेट मॉनिटर के साथ | Huawei Watch Fit Review

वेदर, अलार्म, टाइमर और स्टॉपवॉच जैसे शानदार फीचर्स के साथ कंपनी ने Huawei watch fit को लांच किया। कंपनी के दावे के अनुसार 10 दिन की बैटरी बैकअप मिलेगी। शानदार लुक व बेहतर फीचर्स वाले इस वॉच की कीमत ₹7900 तक रखी गई है। ‌


स्मार्ट लुक व लग्जरी लाइफ को देखते हुए हुवाई वॉच फिट स्मार्ट वॉच को लॉन्च कर दिया गया है। गुड क्वालिटी व आधुनिक सुविधाओं से लैस इस वॉच को रैक्टेंगुलर डिजाइन में पेश किया गया है। हालांकि कंपनी की ओर से इसके ग्लोबल लॉन्च के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई। जबरदस्त लुक व शानदार कलर में ब्लैक, सिल्वर व रोज गोल्ड कलर के ऑप्शन में उतारा गया है। Huawei Watch Fit Review


Huawei Watch Fit के स्पेशल फीचर्स : 


11 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड्स और 85 कस्टम वर्कआउट मोड्स के साथ हवाई द्वारा इसमें कुल 96 वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं। आपके डेली हेल्थ और एक्टिविटी डाटा ट्रैक करने के साथ-साथ इसमें AI हार्ट रेट एल्गोरिदम भी दिया गया है। यूजर्स के लिए कस्टम ट्रेनिंग एक्सपीरियंस इनेबल करेगा।

        

Huawei का अपना खुद का वॉच फेस स्टोर है जिससे आप एडिशनल वॉच फेसेज डाउनलोड कर सकते हो। इससे वॉच में 6 ऑलवेज- आन वॉच फेसेज भी दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं Xiaomi Smartwatch and Band


इसमें रियल टाइम- हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए हार्ट रेट मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है। यह वॉच ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) लेबल्स को भी ट्रैक करता है। इसमें स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी उपलब्ध है।


1.4 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व ग्लास प्रोटेक्शन, स्लाइड व टच जेस्चर सपोर्ट और 280*456 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। इस स्मार्ट वॉच की इंटरनल मेमोरी 4GB की है।


इसमें म्यूजिक कंट्रोल, वेदर, अलार्म, टाइमर और स्टॉपवॉच जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यूजर्स को इस वॉच के जरिए s.m.s., मैसेज और नोटिफिकेशन अलर्ट्स भी मिलते रहेंगे। ये वॉच 5atm वाटर रेसिस्टेंट है।

कंपनी द्वारा दावा किया गया कि इसमें रेगुलर यूजस में 10 दिन की बैटरी और जीएसटी मोड में 12 घंटे की बैटरी मिलेगी। ये एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंफर्टेबल है। 

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)