Javed Akhtar
कविता

हम तो बचपन में भी अकेले थे -जावेद अख़्तर

हम तो बचपन में भी अकेले थे

सिर्फ़ दिल की गली में खेले थे


इक तरफ़ मोर्चे थे पलकों के

इक तरफ़ आँसुओं के रेले थे


थीं सजी हसरतें दूकानों पर

ज़िन्दगी के अजीब मेले थे


ख़ुदकुशी क्या दुःखों का हल बनती

मौत के अपने सौ झमेले थे


ज़हनो-दिल आज भूखे मरते हैं

उन दिनों हमने फ़ाक़े झेले थे


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)