दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अब अपनी 7- सीटर Alcazar को लॉन्च कर दिया है जो 18 जून को यह भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है अपनी पहली थ्री रो एसयूवी को 6से 7 सीटर लेआउट में कंपनी ने पेश किया है। कंपनी का कहना है कि हुंडई ने इस नई Alcazar के निर्माण में 75.6 हाई स्ट्रैंथ स्टील का प्रयोग किया है इसके साथ-साथ एसयूवी में पेट्रोल तथा डीजल दोनों विकल्प भी दिए गए हैं।
14.5 किलोमीटर प्रति लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वैरीअंट 14.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने वाली हुंडई की 7 सीटर यूएसबी Alcazar देश में लॉन्च हो चुकी है जिसके शानदार फीचर्स ग्राहकों के बीच चर्चा का कारण बना हुआ है।
Hyundai की यह नई सेवन सीटर माइलेज अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मॉडल टाटा सफारी और एमजी हेक्टर को कड़ी टक्कर दे रही है। पेट्रोल तथा डीजल दोनों इंजनों से युक्त इस यूएसवी की पैट्रोल वैरीअंट पॉवर में 2.0 छमता का इंजन भी दिया गया है जो 159PS और 182nm का टॉर्क जनरेट करता है जबकि डीजल इंजन 1.5 लीटर क्षमता के साथ 115PS की पावर और 250nm का टॉर्क जनरेट करता है।
हुंडई अल्काजार के फीचर्स
10.25 इंच के टच स्क्रीन इनफॉर्मेंट सिस्टम के साथ लॉन्च Hyundai Alcazar को एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, क्लस्टर, ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ वॉइस रिकॉग्निशन, पैनोरमिक सनरूफ, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट ,6 एयरबैग्स, माउंटेन सीट ,एंटी लॉक सिस्टम, हिल स्टार्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फॉर डिसटीब्यूशन,Isofix जैसे बेहतरीन फीचर्स हुंडई की इस 7 सीटर Alcazar में दिए गए हैं।
हुंडई अल्काजार स्पीड
6 स्पीड मैनुअल और स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ कंपनी ने दावा किया है कि महज 10 सेकेंड में यह यूएसबी 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगा।
हुंडई अल्काजार का माइलेज
Hyundai Alcazar का पैट्रोल माइलेज 14.5 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वैरीअंट 14.2 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज के साथ डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन 20.4 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 18.1 किलोमीटर प्रति लीटर तक के माइलेज के साथ लॉन्च हुई है।
हुंडई अल्काजार कलर वैरिएंट्स
प्रेस्टीज, प्लैटिनम और सिग्नेचर तीन अलग-अलग वेरिएंट में पेश हुंडई अल्काजार 6 सिंगल टोन और डुएल टोन कलर्स में उपलब्ध है। इस यूएसबी के सिंगल टोंस में पोलर व्हाइट, फैंटम ब्लैक, स्टेरि नाइट, टाइगर ब्राउन, टायफून, सिल्वर, टाइटन ग्रे तथा डुअल टोन में पोलर लाइट्स, टाइटन ग्रे, फैंटम ब्लैक रूफ शामिल है।
हुंडई अल्काजार की बाजार में कीमत
हुंडई अल्काजार के बारे में कहा जा रहा है कि इसकी बुकिंग 25,000 से शुरू हो रही है।