ICAI, CA 2020
एजुकेशन

ICAI CA कंडिडेट को मिलेगा एक और मौका | ICAI CA 2020 Exams Update

"इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया" (ICAI) की CA की  परीक्षा से वंचित रहने वाले कैंडिडेट के लिए यह खबर सामने आ रही है कि आईसीएआई ने उन्हें 'स्पेशल एग्जाम' देने का एक नया विकल्प दिया है। ICAI CA 2020 Exams Update

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ICAI की CA परीक्षा मई माह में होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। इसलिए जो छात्र मई के प्रयास में उपस्थित नहीं हो सकते थे वे अब नवंबर की परीक्षा में उपस्थित होंगे। आईसीएआई ने इस 'ऑप्ट आउट' स्कीम के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए परीक्षाएं नवंबर माह से शुरू करने की घोषणा कर दी है।


कब होगी ICAI की परीक्षा 


ICAI की परीक्षा का प्रारंभ 21 नवंबर से किया जायेगा। हालांकि इसके लिए कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 7 से 9 नवंबर रखी गई थी। ICAI एक नवंबर को अपना हॉल टिकट जारी कर चुका है। छात्रों को एडमिट कार्ड icai.org से डाउनलोड करना होगा।

इंस्टीट्यूट की तरफ से जारी 'ऑप्ट आउट स्कीम' की नोटिफिकेशन के मुताबिक आईसीएआई की परीक्षाएं नवंबर माह से होगी लेकिन यदि कोई कैंडिडेट कोरोना वायरस ने की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है तो वह दूसरे चरण की परीक्षा में बैठ सकेगा।


द्वितीय चरण की परीक्षा 


यदि कोई स्टूडेंट्स नवंबर माह की परीक्षा से वंचित रह जाता है तो ऐसे स्टूडेंट्स को जनवरी- फरवरी माह में होने वाली दूसरे फेस की परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद यदि वे इस परीक्षा को नहीं देना चाहते हैं तो वह मई 2020 की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।


इसे भी पढ़ें : जेएनयू के छात्र छात्राओं का संघर्ष । Statue of Swami Vivekananda JNU


डिक्लरेशन फॉर्म 


आईसीएआई की परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स को ऑनलाइन एक डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा इसके लिए कंडिडेट आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.ogr पर लॉग इन कर सकते हैं। कंडिडेट को फॉर्म भरते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि यदि एक बार 'ऑप्ट आउट' का विकल्प भर दिया जाता है तो बाद में उसे बदला नहीं जा सकेगा। ICAI CA 2020 Exams Update


क्या है 'ऑप्ट आउट' विकल्प? 


'ऑप्ट आउट' का विकल्प सिर्फ ऐसे अभ्यर्थियों ही चुन सकेंगे जो ख़ुद या तो कोरोना पॉजिटिव हों या इनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हों। इसके अलावा यदि वे सरकार द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में रह रहे हो तो तब वे 'ऑप्ट आउट' का विकल्प चुन सकेंगे।


रजिस्ट्रेशन फीस


'ऑप्ट आउट' विकल्प चुन रहे स्टूडेंट से नया फॉर्म भरने पर कोई फीस नहीं ली जाएगी।


ऑप्ट आउट स्टूडेंट्स को देनी होगी इन विषयों की परीक्षा 


ICAI की परीक्षा में 'ऑप्ट आउट' विकल्प सुनने वाले अभ्यर्थियों को पूरे ग्रुप की एक साथ परीक्षा देनी होगी। अगर कोई कैंडिडेट किसी ग्रुप में एक या दो विषय की परीक्षा देने के बाद 'ऑप्ट आउट' विकल्प चुनता है तो उसे जनवरी-फरवरी में पूरे ग्रुप के समस्त विषयों की परीक्षा देनी होगी।

यदि आपको भी आईसीएआई CA 2020 की इस परीक्षा का इंतजार था तो अब आप भी इस 'स्पेशल एग्जाम' के माध्यम से अपनी CA की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)