कोरोना काल के चलते आईआईटी गुवाहाटी के छात्रों की शारीरिक और मानसिक स्थिति को संभालते हुए आज तक के इतिहास में पहली बार वर्चुअल प्लेसमेंट सीजन का आयोजन किया गया है क्योंकि कोरोना वायरस के चलते छात्र कॉलेज परिसर में उपस्थित नहीं हो सकते थे इसलिए इंस्टिट्यूट में सभी छात्रों को अपने इस वर्चुअल मीट के जरिए जोड़ने की व्यवस्था की थी।
1 दिसंबर 2020, से आईआईटी गुवाहाटी ने वर्चुअल प्लेसमेंट सीजन का आयोजन किया है जिसके लिए तमाम नेटवर्क संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए प्लेसमेंट सेल की टीम आईटी टीम के साथ मिलकर काफी मेहनत कर रही है जिनकी बदौलत आईआईटी गुवाहाटी ने वर्चुअल प्लेसमेंट, ड्राइव करोना संक्रमित छात्रों को इंटरनेशनल जॉब का ऑफर देने की प्रक्रिया को पूर्ण कर पायेगी।
कैसे की जाएगी प्लेसमेंट की प्रक्रिया
सीसीडी की टीम ने पूरे देश भर के छात्रों को स्वयं वालंटियर करने के लिए आमंत्रित किया है। सीसीडी का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन पीरियड्स से जिन छात्रों में यह संशय बना था कि, इस वर्ष प्लेसमेंट की प्रक्रिया हो पाएगी या नहीं तो उनके लिए प्लेसमेंट टीम ने सुनहरा अवसर प्रदान किया है। प्लेसमेंट टीम ने कोरोना संक्रमित छात्रों को इंटरनेशनल जॉब का ऑफर दिया है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैंपस में रहने वाले फैकल्टी मेंबर्स को उनके घर वापस भेज दिया गया था और प्लेसमेंट की प्रक्रिया को पूरी तरह से वर्चुअल तरीके से आयोजित किया गया है।
इसे भी पढ़ें : नए शैक्षणिक वर्ष में खुलेंगे स्कूल
किन कंपनियों में मिलेगा प्लेसमेंट का अवसर
कोई भी छात्र इंटरव्यू से ना चुके इसके लिए प्लेसमेंट टीम ने छात्रों की मदद की है छात्रों ने देश भर की कंपनियां MTX grup india, Jaguar Land Rover, or MX Player जैसे कंपनियों में प्लेसमेंट पाया है। इसके साथ-साथ छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा है कि कई बार खराब नेटवर्क के चलते उन्हें इंस्टिट्यूट में कनेक्ट होने में दिक्कतें भी होती थी और यह चिंता भी बनी रहती थी कि नौकरी मिल पाएगी या नहीं। मगर प्लेसमेंट टीम की बदौलत यह संभव हो पाया है और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कंपनी का प्लेसमेंट ऑफर्स हासिल किया है।
छात्रों ने किया प्लेसमेंट टीम का आभार
प्लेसमेंट टीम की बदौलत आईआईटी के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय कंपनी का प्लेसमेंट ऑफर हासिल हुआ चूंकि कोविड-19 के कारण छात्राओं के करियर के अवसर कम हो चुके थे और कोराना की चपेट में आने से छात्र शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर हो चुके थे वे इस बात को लेकर चिंतित थे कि वे प्लेसमेंट का अवसर भी खो देंगे मगर सीसीडी की टीम ने उनकी पूरी मदद की। जिसके लिए वे काउंसलिंग टीम के प्रति अपना आभार भी व्यक्त करते हैं व प्लेसमेंट टीम व उसके प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हैं।