iphone-12-release-date-aryavi
टेक ज्ञान

iPhone 12 5G सपोर्ट और कम कीमत के साथ | New iPhone 12 Release Date

एप्पल एक प्रीमियम कंपनी है और हर कोई एप्पल के फोन (आईफोन) पाने की चाहत रखता है, परंतु इसके अधिक दाम होने के कारण साधारण लोग इन्हें नहीं खरीद सकते। लेकिन अब कैलिफोर्निया की कंपनी एप्पल जल्द ही अपनी iPhone 12 सीरीज लॉन्च करने वाली है और कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फोन सस्ती कीमत और अफफोर्डेबल प्राइस में मिलेंगे।

एप्पल के इस फोन को लेकर अलग-अलग खबरें और फोटोज पोर्टल पर लीक हो रही हैं। अब इससे जुड़ी एक और जानकारी साझा की जा रही है। इसको लेकर बताया जा रहा है कि कंपनी के iPhone 12 मॉडल्स 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएंगे और इस सीरीज में एप्पल सस्ती बैटरी टेक्नोलॉजी देगा। जिसकी वजह बताई जा रही है बाकी पार्ट्स और प्रोडक्शन पर बनने वाला कॉस्ट। 

कंपनी इस सीरीज के तहत 4 मॉडल लॉन्च कर सकती है। जिसमें दो बेसिक मॉडल्स और दो हाई एंड आईफोन लॉन्च होंगे। जिनमें ओएलईडी डिस्प्ले का प्रयोग किया जाएगा और यह आईफोन 11 से सस्ती कीमत में लॉन्च होंगे। बताया जा रहा है इन मॉडल्स को iPhone 12, iPhone 12 Plus, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max के रूप में इसी साल लांच किया जा सकता है


दो सस्ते मॉडल्स किये जाएंगे लॉन्च


रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कंपनी दो सस्ते मॉडल लांच करेगी जो छोटी स्क्रीन वाले होंगे। यह मॉडल 5.4 इंच और 6.1 इंच की डिस्प्ले वाले होंगे। दूसरे मॉडल्स की तुलना में यह दो मॉडल सस्ते होंगे। लेकिन इनकी कीमत को लेकर अभी कोई भी पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। इन दोनों मॉडल्स के फोन्स में ड्युअल रियल कैमरा और एलईडी स्क्रीन का प्रयोग किया जाएगा तथा पतला एलुमिनियम अलाइव फ्रेम भी इस्तेमाल होगा। बताया जा रहा है कि इनकी New iPhone 12 Release Date लॉन्चिंग सितंबर में हो सकती है।


दो हाई एंड iPhone भी होंगे लॉन्च


दो सस्ते फोन के साथ कंपनी दो हाई एंड मॉडल भी लॉन्च करने जा रही है। इनकी डिस्प्ले की बात की जाए तो यह 6.1 इंच और 6.7 इंच की हो सकती हैं। इसके अनुसार 6.7 इंच वाला मॉडल इस लाइन अप का सबसे बड़ा मॉडल होगा।

गौरतलब यह है कि यह एप्पल के अभी तक के फोन्स में सबसे बड़ा मॉडल होगा। इन दोनों मॉडल्स में ट्रिपल रियर कैमरा और ओएलइडी स्क्रीन होगी तथा stainless-steel मिडिल फ्रेम का प्रयोग किया जाएगा।


इसे भी पढ़े: Earphone लगाने से पहले सावधान | Side effects of Headphone and Earphone


आईफोन प्रो मैक्स के स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो यह इस प्रकार से हैं:-

इसकी डिस्प्ले 6.67 इंच यानी 16.94cm होगी। परफॉर्मेंस एप्पल 83 बायोनिक पर आधारित होगी। 6 जीबी रैम और 64GB जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ यह फोन आएगा। कैमरा फ्रंट में 13 एमपी और रियर कैमरा 13 एमपी+13 एमपी+13एमपी का होगा। बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में 4100mAh की बैटरी दी जाएगी।


iPhone 12 होगा मेड इन इंडिया


दरअसल यह बताया जा रहा है कि कंपनी अपने एप्पल 12 सीरीज के स्मार्टफोन को भारत में ही बनाएगी और यह मॉडल्स कंपनी द्वारा भारत के अपने बेंगलुरु के प्लांट में तैयार किये जायेंगे। बताया जा रहा है कि इसकी सेल अगले साल से शुरू हो सकती है और iPhone 12 का प्रोडक्शन कंपनी अक्टूबर में शुरू कर सकती है। इसकी कीमत की बात की जाए तो शुरुआती कीमत लगभग 49000 रुपये बताई जा रही है।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)