iPhone Message Alert is Not Working
टेक ज्ञान

iphone में आया बग, नहीं मिल रहा है SMS का नोटिफिकेशन | iPhone Message Alert Fault

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल ने हाल ही में iphone11 के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम लांच किया अर्थात आईफोन इलेवन के मॉडल का प्रोडक्शन नंबर 2019 से मई 2020 के बीच हुई है उसमें टच स्क्रीन की समस्या आ रही थी लेकिन अब एक बार फिर से आईफोन यूजर्स की कंप्लेंन के मुताबिक आईफोन में एसएमएस का नोटिफिकेशन न मिलने की समस्या सामने आई है।


यूजर्स को नहीं मिल पा रहा है SMS का नोटिफिकेशन (SMS Notification on iPhone has  a Fault)


आईफोन यूजर्स के फोन पर यदि एस एम एस का नोटिफिकेशन नहीं पहुंच रहा है तो ऐसे में यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह समस्या आपकी अकेले की नहीं है जिसके साथ ऐसा हो रहा है बल्कि दुनिया के सारे आईफोन यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज आने पर पॉप का नोटिफिकेशन नहीं मिल रहा है। मैसेज का नोटिफिकेशन प्राप्त न होने के साथ ऐप में रेड डॉट भी नहीं दिख रहा है जिससे पता चले कि कोई मैसेज आया है। कहा जा रहा है कि यह दिक्कत आईफोन के iOS 14 के किसी बग के कारण हो रही है।


इसे भी पढ़ें : बुखार मापने वाला फोन itel Fit Thermo एडिशन लॉन्च


यूजर्स का दावा है कि पहले iPhone12,12mini,12 pro और 12 pro Max में यह समस्या आ रही थी लेकिन अब यह देखा जा रहा है कि यह समस्या पुराने मॉडल आईफोन में भी आ रही है। कई यूजर्स ने यह भी दावा किया है कि यह समस्या लगातार नहीं बल्कि कभी-कभी हो रही है। इसके अलावा यूजर्स का कहना है कि लॉक स्क्रीन पर भी एसएमएस का नोटिफिकेशन नहीं मिल पा रहा है।


क्या कहना है कम्पनी का (What Company is Saying)


हालांकि अभी तक एप्पल ने इस बग को फिक्स करने के लिए किसी प्रकार का अपडेट जारी नहीं किया है। यदि ऐसी किसी भी प्रकार की समस्या या बग का दावा यूजर्स के द्वारा किया गया है तो कंपनी जल्द ही उसे स्वीकार कर उस पर प्रतिक्रिया देगी और समस्या को दूर करने का विकल्प यूजर्स को प्रदान करेगी।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)