iphone11- Best Selling Smartphone in 2020
बिज़नेस

जानिये 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन के बारे में

अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी एप्पल विश्व की सबसे कामयाब कंपनियों में से एक है। आए दिन कंपनी अपने नए नए प्रोडक्ट लॉन्च करती रहती है। iphone  के  सारे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कंपनी खुद निर्मित करती है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कंपनी का विगत वर्षों से अच्छा शिपमेंट देखने को मिल रहा है।


साल 2020 की बात की जाए तो apple iphone11 का साल 2020 में सबसे ज्यादा शिपमेंट हुआ है। वर्ष 2020 में स्मार्टफोन के टॉप 10 बेस्ट सेलिंग स्माटफोन की लिस्ट में 5 टॉप स्मार्टफोन एप्पल कंपनी के ही शामिल रहे हैं।


कोरोना काल के चलते यद्यपि स्मार्टफोन के बिक्री की बात की जाए तो साल 2020 में omdia की एक रिपोर्ट के मुताबिक iphone11 दुनिया भर में 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iphon 11 वर्ष 2019 में लांच हुआ था और 2020 में यह आईफोन की सेल्स चार्ट में टॉप पर  रहा।


साल 2020 में iphone11 की बिक्री यूनिट


स्मार्टफोन सेल्स लिस्ट में प्रथम स्थान पर रहने वाली iphone, वर्ष 2019 में दूसरे स्थान पर थी जबकि 2020 में iphone11 पहले पायदान पर पहुंच चुका है। साल 2020 में iPhone11 की 64.8 मिलियन यूनिट की बिक्री हुई है।


iphone SE दूसरे पायदान पर और iphone12 तीसरे पायदान पर


बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोंस 2020 के लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर भी आईफोन का दबदबा कायम रहा। जहां एक ओर दूसरे स्थान पर iphone SE ने 24.2 मिलियन यूनिट की बिक्री के साथ अपनी जगह बनाई तो वहीं दूसरी तरफ तीसरे स्थान पर iphone12, 23.3 मिलयन यूनिट की बिक्री कर अपना दबदबा बनाने में सफल रही।


Galaxy A51 चौथे नंबर पर


साल 2020 में galaxy A51 का ओवर ऑल 2.3 फीसदी मार्केट शेयर रहा। 2.32 करोड़ स्मार्टफोन के साथ सैमसंग galaxy A51 टॉप 5 स्मार्टफोंस का शिपमेंट लेने में सफल रही। सैमसंग गैलेक्सी की शुरुआती कीमत $259 बताई गई थी।


Galaxy A21s पांचवे स्थान पर


कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने Galaxy A21s का सबसे पहला स्मार्टफोन लंदन में लॉन्च किया। A सीरीज के इस स्मार्टफोन में वर्ष 2020 में 1.4 करोड़ स्मार्टफोन का शिपमेंट हासिल कर टॉप फाइव स्मार्टफोन सेल्स में अपनी जगह बनाई। शुरुआत में इस स्मार्टफोन की कीमत 182 डॉलर बताई गई थी।


इसके अतिरिक्त शाओमी के Redmi Note 8 सीरीज के डिवाइस का भी अच्छा शिपमेंट देखने को मिला। 1.02 करोड़ बायर्स से खरीदा गया रेडमी नोट प्रो की शुरुआती कीमत ₹17,000 थी। 80 लाख यूनिट की सैल से 47,5000रु की शुरुआती कीमत में लांच iphone XR भी छठे पायदान पर रहा। मात्र 6 महीनों में 77,00000 यूनिट सेल के साथ ₹1,11,600 की शुरुआती कीमत के साथ iphone11pro Max भी टॉप टेन लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रही।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श लें या उस से सम्बंधित दश्तावेज़ों का अध्यन अवश्य करें। हम आपके किसी भी फायदा या नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं माने जायेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)