IRCTC To Bring Its IPO
एजुकेशन

IPO लाने की तैयारी में रेलवे की ये कंपनी | IRCTC To Bring Its IPO

पिछले साल IRCTC के IPO आने से निवेशकों को बंपर पैसा दिया गया। अब भारतीय रेलवे की एक और कंपनी रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड का आईपीओ आने वाला है। कंपनी द्वारा IPO की तैयारी पूरी कर ली गई है, ‌ जिसके लिए RailTel ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास दस्तावेज जमा कर दिए हैं।


IPO के जरिए रेलवे कंपनी RailTel ने कुल 700 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। ‌ सेबी की अनुमति के बाद कंपनी आईपीओ ओपन होने की तारीख का ऐलान कर देगी। सेबी के पास कंपनी ने जो दस्तावेज जमा किए हैं उसके अनुसार इस आईओपी के तहत सरकार कंपनी में अपने 8.66 करोड और शेयरों की बिक्री की पेशकश करेगी। IRCTC To Bring Its IPO


देश की सबसे बड़ी दूरसंचार बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने वाली रेलटेल भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी है, इसका अपना अलग संचार बुनियादी ढांचा है। सन 2000 में शामिल रेलटेल दूरसंचार नेटवर्क और बुनियादी ढांचा सेवाएं, प्रबंधित डाटा केंद्र और होस्टिंग सेवाएं व सरकारी और गैर सरकारी ग्राहकों को सिस्टम एकीकरण सेवाएं देता है। 


इसे भी पढ़ें:  जेएनयू 15 पदों पर भर्ती का सुनहरा अवसर | JNU Job Vacancies


निवेशकों को एक बार फिर कमाई का मौका IRCTC की बंपर लिस्टिंग के बाद की जा रही है, जिससे आईपीओ की एंट्री भी शानदार होगी। कंपनी ने महज 320 करोड रुपए के इश्यू प्राइस पर अपनी आईपीओ शेयर जारी किए थे।


इस आईपीओ के तहत आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, IDRI कैपिटल, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड को मर्चेंट बैंकर बनाया गया है। बता दें कि कैबिनेट ने दिसंबर 2018 में 25 फ़ीसदी हिस्सेदारी बेचने के फैसले को मंजूरी दी थी,  कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है।


आपको बता दें कि आईओपी के लिए साल 2020 अब तक शानदार‌ रहा, पिछले महीने कई कंपनियों के आईओपी लांच हुए हैं। निवेशकों को अब रेलटेल की आईओपी का इंतजार है। देश के विभिन्न शहरों में 55,000 और 5,677 रेलवे स्टेशनों‌ को रेलटेल ने ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने के लिए कवर किया है। ‌


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)