Is ACEbest Website a fraud
एजुकेशन

Fraud Alert- क्या ACEBest एक फ्रॉड वेबसाइट है - Is ACEbest App a Fraud

आजकल बहुत सारे लोगों से सुना जा रहा है कि कोई नया App आया है जो लोगों को बहुत सारे पैसे कमाने का मौका दे रहा है, मतलब हज़ारों और लाखो रुपये हर दिन। इस App का नाम है acebest.in 


हमारे पास कुछ लोगों ने मैसेज भेजा कि इस स्कीम के बारे में बताइये कि यह रियल है या फेक और फिर हमने शुरू कर दी अपनी रिसर्च। तो सबसे पहले कहीं से हमें भी एक लिंक मिला, जिसमे लिखा था कि इस App में अच्छे पैसे मिल रहे हैं आप भी ज्वाइन करो और जैसे ही हमने लिंक खोला तो पाया कि लिंक में एक रेफेरल वाला कोड भी था, जिस से समझ में आया कि शायद जिसने लिंक भेजा है उसका रेफरल कोड होगा और ये नार्मल है। 


जैसे हर एक रेफेरल लिंक में एक एक्शन पेज होता है, जिसे साधारण भाषा में बोले तो वह पेज जिसमे यूजर रजिस्टर करता है या फिर शॉपिंग करता है या फिर फॉर्म को भरता है। तो ऐसा ही पेज आया था, परन्तु जब हमने मेन वेबसाइट को देखने के लिए लिंक सही किया और acebest.in को देखा तो यहाँ पर मिला वैसा ही एक फॉर्म। 


सोचा कि कही तो कुछ लिखा होगा इस साइट के बारे में कि ये क्या है, कैसे काम करती है, कौन इसको चलाता है, बिज़नेस रजिस्टर्ड है कि नहीं इत्यादि इत्यादि और पाया वह कुछ भी नहीं था। केवल एक फॉर्म जो आपको भरना था। 


Note - कोई भी साइट आपको कभी भी ऐसी दिखती है तो आप समझ लीजिये कि रेड सिग्नल है, वो कुछ भी हो सकता है। आप फ़ोन कंप्यूटर में वायरस भी छोड़ सकता है। 


अब न तो इस वेबसाइट पर कोई बिज़नेस का लोगो है, न ही कुछ ऐसी बात लिखी है जिस से पता चले कि कौन है इसका करता धर्ता, तो अब हम समझ चुके हैं कि यह वेबसाइट पूरी तरह से फेक है। 


हमने सोचा थोड़ा आगे पड़ताल की जाये, देखा जाए कि ये domain किसके नाम पर है और कितना पुराना है। आपको बता दें कि किसी भी वेबसाइट के लिंक एड्रेस को डोमेन कहते हैं, जैसे acebest.in या फिर google.com। पर जैसा कि हमने सोचा ही था कि फ्रॉड लोग अपनी सभी सबूतों को छिपाने की कोशिश करते हैं, वैसे ही इस डोमेन के ओनर की डिटेल्स को हाईड किया हुआ है। 


तो देखो जी, कोई भी बिज़नेस या कोई भी स्कीम आपको इतना ज्यादा return नहीं दे सकती, अगर ऐसा होता तो सरकार ऐसी योजनाओं को हर रोज लाती। तो कहने का मतलब ये है की सावधान हो जाओ, ऐसी ठगी में अपना पैसा व समय बर्बाद मत करो और कुछ काम करो जिस से आपकी इनकम हो और थोड़ा सा finance के बारे में एजुकेशन लो, जिस से आप अच्छे या फिर लीगल तरीके से अपनी इनकम को बड़ा सकते हो। 


तो जो बातें आज आपने इस App के बारे में यहाँ पर सीखी हैं, उनको ध्यान में रखते हुए आपने भविष्य में ये देखना है कि हर वो स्कीम फ्रॉड है जिसमे - 


  • खराब तरीके से बनाई गयी App और website हो
  • संस्थापक की कोई जानकारी न हो 
  • क्या काम करते हैं, उसके बारे में कुछ न मिले 
  • कंपनी/बिज़नेस के पंजीकरण का कोई विवरण न हो
  • संपर्क के लिए कहीं भी कोई विवरण न हो 
  • कोई सोशल मीडिया चैनल न हो जिसमे पोस्ट होती रहें या सक्रिय रहे 
  • ऑनलाइन रिव्युस में सब नेगेटिव हो 
  • कोई आधिकारिक संपर्क विवरण नहीं मिले 
  • आपको कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का लालच दे


ऐसे App बहुत सरे ऑफर्स आपको देंगे परन्तु अब आप हो गए स्मार्ट, आपको पता है कि ये धोकेबाज़ या फ्रॉड लोगों की आपको या फिर आपके जानने वालों को फंसाने की एक चाल है। 


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)