राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए JNU 2020 प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया था इसमें स्नातक की परीक्षा 6 अक्टूबर और स्नातकोत्तर की परीक्षा 5 से 8 अक्टूबर के बीच में कराई गई थी |
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने जेएनयू 2020 प्रवेश परीक्षा दी थी उनके लिए बड़ी खबर यह है कि यूनिवर्सिटी ने 21 अक्टूबर को Answer Key राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जारी कर दी गई है Answer Key डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.jnu.ac.in पर जाकर आंसर की निकालें।
उम्मीदवारों के लिए खास बात यह है कि Answer Key में यदि उम्मीदवार को आपत्ति या विसंगति नजर आती है तो उम्मीदवार जेएनयू Answer Key 2020 को चुनौती देने का विकल्प भी वेबसाइट में दिया गया है| प्रत्येक प्रतिक्रिया को चुनौती देने के लिए प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाएगा। यदि उम्मीदवार द्वारा उठाई गई आपत्ति वैध पाई जाती हैं तो उसके लिए जेएनयू फाइनल आंसर की जारी करेगा। JNU Answer Key Full Details
इसे भी पढ़ें: भारत डायनॉमिक्स लिमिटेड में निकली वैकेंसी | BDL Job Vacancy
जेएनयू Answer Key चैलेंज करने की प्रक्रिया
1. चैलेंज जेएनयूई 'Answer key टैब' पर क्लिक करें 2.आवेदन संख्या जन्म तिथि पासवर्ड डालें
3. चैलेंज आंसर की पर क्लिक करें
4. चैलेंजिंग पेपर का नाम डालें
5. आईडी विकल्प की जांच करें
6. वांछित प्रश्न आईडी के चेक बॉक्स का चयन करें
7. 'सेव योर क्लाइम' क्लिक करें
8. फाइल चुने
9.सहायक दस्तावेज अपलोड करें
10. फिर से 'सेव योर क्लाइम' पर क्लिक करें
11. मांगी गई फीस का भुगतान करें।
आंसर की डाउनलोड करने की विधि
1. Jnu- ntajnu.nic पर जाएं
2. डाउनलोड जेएनयूईई आंसर की पर क्लिक करें
3. लॉगइन विंडो पर आवेदन संख्या और जन्मतिथि
4. पासवर्ड डालें
5. सबमिट बटन क्लिक करें
6. डिस्पले ऑफ क्वेश्चन पेपर एंड रिस्पांस चुनें
7. यहां से आंसर की डाउनलोड करें।