Best Sedan Cars 2020
टेक ज्ञान

कौन सी सेडान Cars रही 2020 में लोकप्रिय | Best Sedan Cars 2020

हर साल की भांति इस बार भी दीवाली में कारों के बेहतरीन और दिलचस्प मॉडल भारतीय बाजार में आकर्षण का विषय बना हुआ है। कार लांचिंग की यदि बात की जाए तो साल 2020 में SUVS की शानदार लॉन्चिंग हो रही है वहीं दूसरी ओर सेडान कार भी अपने नए सेंगमेंट में बाजार में मौजूद है। Best Sedan Cars 2020


अगर इस दीवाली आपका मन भी कोई सेडान कार खरीदने का है तो हम आपको बताएंगे कि वह पांच बेस्ट सेडान कारें जो आपको अच्छी खासी रेंज में मिल जाएगी।


हौंडा सिटी (Honda City)


हौंडा सिटी अपने ऑल न्यू बॉडी फीचर्स और फेसलिस्ट के साथ बाजार में मौजूद है। होंडा सिटी के फीचर्स और फेसलिस्ट की बात की जाए तो यह कई सेंगमेंट और अग्रणी सुविधाओं से लैस है ।सेंगमेंट में यह गेमचेंजर साबित हो सकता है ।बाजार में इसके प्रतिद्वंदी भी मौजूद है इसलिए हौंडा सिटी उन्हें अच्छी टक्कर देने के लिए तैयार हैं । पिछले मॉडल की तुलना में इसमें राइड क्वालिटी बेहतर है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल डीजल इंजन का भी विकल्प है । जिसमें 6-speed मैन्युअल और CVT मौजूद है ।पहली बार सेंगमेंट ने CVT के विकल्प को पेश किया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 8.5लाख रु एक्स शोरूम से 1600000 रुपए एक्स शोरूम तक बताई जा रही है।




हुंडई वेरना (Hyundai Verna)


8 से 13 लाख  रुपए की कीमत में हुंडई वेरना भी नए सेगमेंट में बाजार में मौजूद है । जिसे वेरना 2020 की डिजाइन को हुंडई एलानट्रा की तरह नए लुक में तैयार किया गया है जो काफी शार्फ़ दिखाई दे रही है। इंटीरियर में इसमें कई सुविधाएं और डिजाइन शामिल है फीचर्स की बात की जाए तो इसमें डे टाइम रनिंग एलईडी, प्रोजेक्टर,हेड लैस , एलइडी टेललेप्स, सनरूफ,वेंटलेट सीट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल है।

इंजन विकल्प पर 1.4 lt टर्बो पेट्रोल, 1.5 lt पेट्रोल, और 1.5 lt डीजल होगा । सभी में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ऑप्शन है।




हुंडई ओरा (Hyundai Aura)


5. 80 लाख से लेकर 9.23 लाख कीमत की हुंडई औरा भारत में सब कॉम्पेक्ट सेडान के नवीन प्रवेशकों में से एक है जो अपने sassy और अपरंपरागत लुक  के लिए लोकप्रिय है।

इसमें 8 इंच इनफॉर्मेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ओटो एप्पल कारप्ले ,क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर ,स्टीयरिंग ,माउंटेड ऑडियो कंट्रोल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट ,मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और बिना चाबी के एंट्री शामिल है।


इसे भी पढ़ें: रोटेटिंग स्क्रीन वाला LG Wing Smartphone Launch


सेफ्टी किट की बात की जाए तो इसमें डुअल एयर बैग, रियर पार्किंग सेंसर ,ABS के साथ एबद रियर व्यू कैमरा ,ड्राइवर और co-ड्राइवर सीट बेल्ट ,वार्निंग और हाई स्पीड अलर्ट जैसे  फीचर्स शामिल है।




मारुति स्विफ्ट डिजायर (Maruti Swift Dzire)


5.89 लाख से 8.81लाख एक्स शोरूम की कीमत मैं डिजायर की भारतीय बाजार में एक खास पहचान है जिसे मारुति सुजुकी की मार्च की शुरुआत में 2020 मैं लांच किया था जिसमें कॉस्मेटिक्स फीचर्स और मैकेनिकल ट्वीक्स जोड़े गए हैं मैकेनिकल के संदर्भ में इसमें k12 1.2 lt डुअलजेट इंजन है। जो 6000 RPM पर 66 kw और 4400 RPM पर 113nm का टार्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड एन्टी और AMT ट्रांष्मीशन विकल्प भी मौजूद है।





मारुति सियाज (Maruti Ciaz)


DRLS के साथ LED प्रोजेक्टर हैंड लैंप, एलईडी रियर संयोजन लैंप, रियर ac वेंट , बिना चाबी के एंट्री 16 इंच के ऑयल व्हील, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ,orvm स्मार्टफोन, कनेक्टिविटी के लिए मिरर लिंक समर्थन ऑटोमेटिक AC, 7 इंच स्माटफोन टच स्क्रीन, इनफॉर्मेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल से युक्त मारुति सियाज की कीमत 8.31 लाख से लेकर 11.09 एक्स शोरूम बताई जा रही है।




Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)