गूगल ट्रांसलेट से मुकाबला करने के लिए एप्पल ने iOS 14 के साथ ही मच अवेटेड एप्स ट्रांसलेट को पेश किया है। एप्पल के इस नए ट्रांसलेट ऐप की खास बात यह होगी कि यह नया ट्रांसलेट एप्स रेगुलर लैंग्वेज ट्रांसलेशंस के अलावा कन्वर्सेशन मूड और मल्टी लैंग्वेज भी सपोर्ट करेगा।
एप्पल ट्रांसलेट 12 लैंग्वेजज को सपोर्ट करता है जिसमें चाइनीज, इंग्लिश (यूके) ,अरेबिक ,इंग्लिश (यूएस), फ्रेंच, जर्मन, इटालियन ,जैपनीज, कुरियन ,पुर्तगीज ,रशियन और स्पेनिश भाषाएं शामिल है।
ऐसे करें ट्रांसलेशन
टेक्स्ट ट्रांसलेशन
सबसे पहले इस ट्रांसलेशन ऐप को ओपन करें और जिस प्रकार गूगल ट्रांसलेट के टॉप बॉक्ससेज पर दो लैंग्वेज सेलेक्ट करते हैं ठीक उसी प्रकार से इस पर भी दो लैंग्वेज सेलेक्ट करें । आप जिस भाषा में ट्रांसलेट करना चाहते हैं उस लैंग्वेजेस में टाइप करना शुरू करें, टैक्स लिखें और गो पर टैप करें। आपके सामने रिजल्ट होगा।
इसे भी पढ़ें: रोटेटिंग स्क्रीन वाला LG Wing Smartphone Launch
स्पीच ट्रांसलेशन
सर्वप्रथम इस ऐप्प को ओपन कर बॉक्सेस पर लैंग्वेज सेलेक्ट करें उसके बाद टेक्सफील्ड के अंदर लोकेटेड माइक्रोफोन बटन पर टाइप करें । बोलना शुरू करें ,किसी भी दो लैंग्वेज में आप बोल सकते हैं जिसे आपने सेलेक्ट किया हो । एक बार हो जाने पर पॉज लें। ट्रांसलेटेड टैक्स आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगी।
कन्वर्सेशन मोड
कन्वर्सेशन मोड़ आपको कन्वर्सेशन का अनुवाद करने की अनुमति देता है जिसके लिए आपको सबसे पहले एप्प ओपन कर लैंग्वेज सेलेक्ट करनी है फिर फोन को लैंडस्केप मोड करना है उसके बाद यह एप्प कन्वर्सेशन में ब्रेक आने पर ऑटोमेटेकली ट्रांसलेशन करता रहेगा और रिजल्ट आपके सामने होगा।
इस प्रकार अब आप ट्रांसलेशन के लिए गूगल ट्रांसलेट की तरह एप्पल ट्रांसलेट का भी उपयोग कर सकते हैं।