Lalu Prasad Yadav Family
स्टोरीज

जानिए कितनी पढ़ी लिखी है लालू यादव की फैमिली | Lalu Prasad Yadav Family

लालू प्रसाद यादव भारतीय राजनीति का एक जाना माना नाम है । उनका जन्म 11 जून 1948 को गोपालगंज में हुआ था । बिहार राज्य के राज्य नेता व राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सन 1990 से 1997 तक बिहार राज्य के मुख्यमंत्री पद पर सुशोभित थे।  2004 से 2009 तक केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने बाद में उन्हें रेल मंत्री का कार्यभार भी सौंपा था । 1 जून 1973 को यादव ने राबड़ी देवी से विवाह किया उनकी कुल 9 संतानें हैं जिनमें 7 बेटियां और दो बेटे हैं।


अपने इस आर्टिकल की माध्यम से हम आपको बताएंगे कि लालू  परिवार में कौन कितना पढ़ा लिखा है ?क्या उन की 7 बेटियां अपने दो भाइयों से ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं? आइए जानते हैं:


लालू प्रसाद यादव की शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने पटना विश्वविद्यालय के B.N कॉलेज से एलएलबी किया और राजनीति विज्ञान में मास्टर किया हुआ है। वहीं दूसरी और उनकी पत्नी राबड़ी देवी की बात की जाए तो वह केवल आठवीं पास हैं ।आठवीं पास होने के बावजूद भी उनकी बिहार राजनीति में अपनी एक विशिष्ट पहचान है वह बिहार राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं।


मीसा भारती: मीसा भारती लालू प्रसाद यादव की सबसे बड़ी बेटी है मीसा भारती एक चिकित्सक और बिहार राज्य के एक सांसद और राज्यसभा सांसद हैं ।मीसा की शिक्षा की बात की जाए तो मीसा ने 1993 में टिस्को कोटा के तहत महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर से एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लिया और पटना से एमबीबीएस की परीक्षा में टॉप किया।


रोहिणी यादव: रोहणी यादव मीसा की छोटी बहन है रोहिणी ने भी जमशेदपुर के महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डॉक्टर की डिग्री ली है।


इसे भी पढ़ें: नोबेल पुरस्कार विजेता एवं प्रसिद्ध लेखक Sir V. S. Naipaul


चंदा यादव: पिता को आइडल मारने वाली चंदा यादव ने अपने पिता लालू की भांति एलएलबी किया है उन्होंने पुणे के प्रतिष्ठित कॉलेज से वकालत की डिग्री ली है।


रागिनी यादव- रागिनी यादव ने रांची के बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैं 12वीं उत्तीर्ण कर बी टेक में एडमिशन लिया लेकिन अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की।


हेमा यादव: रांची से हेमा यादव ने बीआईटी किया है हालांकि उनका दाखिला सीएम कोटे से हुआ था।


अनुष्का यादव: अनुष्का यादव लालू की छठी बेटी है यह हरियाणा में रेवाड़ी के कॉलेज से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं इसके अलावा इन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन करी है।


राजलक्ष्मी यादव: राजलक्ष्मी यादव ने नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है।


तेज प्रताप यादव: तेज प्रताप यादव लालू के बड़े बेटे हैं इन्होंने 12 तक की पढ़ाई की है यह बिहार सरकार के हेल्थ मिनिस्टर भी रह चुके हैं।


तेजस्वी यादव: तेजस्वी यादव 9वी पास और स्कूल ड्रॉपआउट है हालांकि महज 26 साल की उम्र में वे बिहार के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं इनका नाम एक अच्छे क्रिकेटर में शुमार है क्रिकेट में कैरियर बनाने के लिए तेजस्वी ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी।


उक्त विवरण के आधार पर कहा जा सकता है कि लालू प्रसाद  की फैमिली में भाइयों से आगे हैं उनकी बहनें।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)