jan-dhan-yojna-aryavi
बिज़नेस

जनधन योजना के 6 साल, पूरे 40 करोड़ से ज्यादा खुले खाते | Jan Dhan Yojana

वित्तिय समावेशन के राष्ट्रीय मिशन ( PMJDY) के अभूतपूर्व 6  साल  पूरे

युगपरिवर्तनकारी PM मोदी सरकार की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री Jan Dhan Yojana को आज 6 साल पूरे हो गये हैं। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद  PM नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को जन - धन योजना को लांच कर 28 अगस्त 2014 से इसका शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री Jan Dhan Yojana भारत के वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन है। जिसका उद्देश्य देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाना और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है। मुख्य दस्तावेज आधार कार्ड ,पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड के माध्यम से खाता खोला जाता है।


इस  योजना की औपचारिक शुरुआत से पहले ही प्रधानमंत्री ने सभी बैंकों को ईमेल भेजा जिसमे उन्होंने "हर  परिवार के लिए बैंक खाता "को एक राष्ट्रीय प्राथमिकता घोषित किया और 7 करोड़ से भी अधिक परिवारों को इस योजना में प्रवेश देने और उनका खाता खोलने के लिए बैंकों को कमर कसने के लिए कहा।


योजना की सबसे बड़ी बात यह हुई कि योजना के उद्घाटन के दिन ही 1.5 करोड़ खाते खोले गए।जनवरी 2018 तक 30.97 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं। जिनमे 73689.72 करोड़ की धनराशि जमा है। अभी तक 40.35 करोड़ लाभार्थियों ने बैंको मैं धनराशि जमा की है लाभार्थियों के खाते में रु 130,701,05 करोड़ की धनराशि जमा है। जो इस योजना की गेम चेंजर उपलब्धि मानी जा रही है।


इसे भी पढ़े : 15 बिज़नेस आयडिया जो बदल देंगे आपकी दुनिया | Online Business Ideas


इस योजना के निम्न फायदे है-

  • जमा पर ब्याज
  • दो लाख रु का दुर्घटना बीमा +30,000 रु का लाइफ कवर लाभार्थी की मृत्यु पर।
  • न्यूनतम बैलेंस बनाये रखना आवश्यक नही।
  • पूरे भारत मे पैसे ट्रांसफर की सुविधा
  • सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिटस ट्रांसफर के तहत सीधे जन- धन खातों मैं फण्ड ट्रांसफर।
  • छ माह तक खातों का संतोषजनक संचालन के बाद ओवर ड्राफ्ट फैसिलिटी की सुविधा।
  • पेंशन और बीमा प्रोडक्ट का एसक्सेस।
  • प्रति परिवार खासकर परिवार की स्त्री के लिए एक खाते में दस हजार रुपये तक की ओवर ड्राफ्टिंग सुविधा।


PMJDY के अंतर्गत 6 स्तंभों के अंतर्गत व्यापक समावेशन का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री ने इस अभूतपूर्व अवसर को भारत के लिए वित्तीय स्वतंत्रता दिवस बताया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड PMJDY के अंतर्गत प्राप्त की गई उपलब्धियों  की सराहना कर इसको मान्यता  देता है।


गरीबो के लिए कर्ज मुक्ति का पर्व और शोषण से बचने के लिए लाभ उठाइये इस योजना का और आइये सब मिलकर प्रधानमंत्री जी के इस व्यापक योजना में सहयोग कर उसे सफल बनाकर  आगे बढ़ाते है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श लें या उस से सम्बंधित दश्तावेज़ों का अध्यन अवश्य करें। हम आपके किसी भी फायदा या नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं माने जायेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)