JEE Main 2021
एजुकेशन

JEE Main 2021 : इसी माह शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जनवरी के बजाय फरवरी में आयोजित हो सकती हैं परीक्षा

NTA यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देशभर में इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली JEE मेंस परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इसी माह से शुरू कर सकती हैं। सभी कैंडिडेट दिसंबर के पहले सप्ताह तक जेईई मेन 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे, जबकि परीक्षा शुल्क दिसंबर माह के अंत तक जमा कर सकते हैं। जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट Jeemain.nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 


परीक्षा देरी से हो सकती 


न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दी गई जानकारी के मुताबिक, JEE मेंन 2021 परीक्षा से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि "मौजूदा सेसन में अभी तक जारी प्रवेश प्रक्रिया के चलते अगले साल होने वाले परीक्षा में देरी हो सकती है। ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि जेईई मेन 2021 की परीक्षा का आयोजन जनवरी के बजाय फरवरी में हो सकता है। इससे उन परीक्षार्थियों को भी मौका मिलेगा जो कि इस साल परीक्षा के बाद आवंटित ब्रांच से संतुष्ट नहीं है।"  अधिकारी के मुताबिक परीक्षा का पीछे होने का कारण वैश्विक कोरोना‌ महामारी है और लगाकर संक्रमण के बढ़ रहे मामले इसका मुख्य कारण है। परीक्षा एजेंसी जल्द ही JEE मेन 2021 के लिए अधिसूचना जारी करेगी।


इस बार भी देरी से हुई परीक्षा 


NTA की ओर से नेशनल लेवल इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम आयोजित की जाती है। जिसके द्वारा आईआईटी, एनआईटी समेत देश के अन्य शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश मिलता है। यहां परीक्षा वर्ष में दो बार जनवरी और अप्रैल माह में आयोजित की जाती है। हालांकि इस बार कोविड-19 के चलते JEE मेन अप्रैल के आयोजन में देरी हुई, जिस कारण जेईई मेन 2021 के आयोजन में भी देरी की संभावना हो सकती हैं। अतः परीक्षा जनवरी के बजाय फरवरी में संभव हो सकती हैं। 


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)