JEE Main schedule 2021
एजुकेशन

जेईई मेन रजिस्ट्रेशन व परीक्षा की तिथि | JEE Main schedule 2021

JEE Main 2021 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। नवंबर माह 2020 से जनवरी सत्र के लिए  रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। 'ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन' की परीक्षा 'एन टी ए '(राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) द्वारा कराई जाती है। जेईई मेन की परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराई जाती है जिसका पहला सत्र जनवरी और दूसरा सत्र अप्रैल माह होता है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मेन परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को इंजीनियरिंग से स्नातक करने का अवसर प्राप्त होता है इसके लिए हमारे देश में 'आईआईटी' (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) की संख्या 25, 'एनआईटी' (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) की संख्या 31 व सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों की संख्या 28 है। इन संस्थानों से अभ्यर्थियों को  B.tech जैसे कोर्स करने का अवसर  प्राप्त होता है इसी अवसर को पाने के लिए अभ्यर्थी जेईई मेन की परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। JEE Main schedule 2021

आइए जानते हैं JEE Main 2021 के दोनों सत्रों की रजिस्ट्रेशन  आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां


रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया  


जनवरी माह की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नवंबर 2020 से शुरू किए जाएंगे वहीं अप्रैल सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फरवरी के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ की जाएगी।


फोटो और अन्य त्रुटियों को ठीक करने की तिथि  


जनवरी सत्र के लिए यह प्रक्रिया दिसंबर 2020 से शुरू की जाएगी वही अप्रैल सत्र के लिए यह प्रक्रिया फरवरी 2021 के प्रथम सप्ताह से शुरू की जाएगी।


रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि  


जनवरी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि दिसंबर 2020 व अप्रैल सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि मार्च 2021 का प्रथम सप्ताह होगा।


फोटो अपलोड व शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 


जनवरी सत्र के लिए फोटो व शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि दिसंबर 2020 वही अप्रैल सत्र के लिए मार्च 2021 का दूसरा सप्ताह निश्चित किया गया है।



इसे भी पढ़ें : UP पॉलिटेक्निक के तीसरे राउंड की एलॉटमेंट लिस्ट



आवेदन फॉर्म में त्रुटियों को ठीक करने की तिथि 


जनवरी सत्र के लिए आवेदन फॉर्म में त्रुटियों को ठीक करने की तिथि जनवरी 2021 निश्चित की गई है वही अप्रैल सत्र के लिए मार्च 2021 निश्चित किया गया है।


एडमिट कार्ड जारी होने तिथि  


परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड जनवरी 2021 में निकाल सकते हैं वही अप्रैल सत्र के मार्च के तीसरे सप्ताह  2021 में अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।


JEE Main परीक्षा


जेईई मेन परीक्षा की तिथि जनवरी सत्र के लिए जनवरी महा का दूसरा सप्ताह निश्चित किया गया है वही अप्रैल सत्र के लिए अप्रैल माह का दूसरा सप्ताह निश्चित हुआ है। JEE Main schedule 2021


आंसर की  जारी होने की तिथि  


जनवरी 17 की परीक्षा की उत्तर कुंजी  जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में जारी कर दी जाएगी वहीं अप्रैल सत्र की उत्तर कुंजी अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में जारी की जाएगी।


रिजल्ट की घोषणा  


जनवरी सत्र की परीक्षा के परिणामों की घोषणा फरवरी 2021 में घोषित की जाएगी वही अप्रैल सत्र के परीक्षा परिणामों की घोषणा  मई 2021 में  कर दी जाएगी।


काउंसलिंग  प्रक्रिया की शुरुआत  


जनवरी सत्र के परीक्षा परिणामों के उपरांत काउंसलिंग की प्रक्रिया जून व अप्रैल सत्र के परीक्षा परिणामों के उपरांत काउंसलिंग की प्रक्रिया जुलाई माह में शुरू की जाएगी।


जेईई मेन की परीक्षा के लिए योग्यता


आवेदक अभ्यर्थी को 12वीं पास 2019 व 2020 में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से होना चाहिए तथा अभ्यर्थी  के  विषय गणित, भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान अवश्य होनी चाहिए।

अपीयरिंग विद्यार्थी भी डाल सकते हैं जेईईमेन का आवेदन

जो विद्यार्थी अभी 12वीं में पढ़ रहे हैं वह विद्यार्थी भी जेईई मेन का आवेदन डाल सकते हैं वह विद्यार्थी भी इस परीक्षा के लिए योग्य होंगे।

जेईई मेंस का सिलेबस डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक को खोलें और परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी शुरू कर दीजिए।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)