भारत को त्योहारों का देश भी कहा जाता है, यहां हर त्योहार कुछ खास तरीके से मनाए जाते हैं; जिनमें से एक महत्वपूर्ण त्योहार "दीपावली" भी है। त्योहारों में कंपनी अपने वर्करों को बोनस देती है तो वहीं बेहतरीन ऑफर्स भी। अब जब दिवाली आने को कुछ ही दिन बचे हैं तो दिवाली बोनस और ऑफर्स की चाहत हर किसी की रहती है। इसी चाहत को देखते हुए रिलायंस जियो लाई अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास ऑफर। Jio Diwali Offer
रिलायंस जियो ने अपने जियो फोन यूजर्स के लिए नए ऑल-इन-वन प्रीपेड प्लांस को पेश किया है। यह नए प्लांस पहले से मौजूद प्लान के साथ उपलब्ध होंगे, हालांकि इनकी वैलिडिटी में अंतर होगा। इन प्लांस की वैलिडिटी पहले के प्लान से ज्यादा होगी। कंपनी ने 3 नए प्रीपेड प्लांस ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किए हैं।
जिओ फोन यूजर्स के लिए कंपनी ने जो तीन प्लांस पेस किए हैं, वे 1,001 रुपए, 1,301 रुपए और 1,501 रुपए वाले हैं। ये नए एनुअल प्लांस उन जिओ फोन यूजर्स के लिए बेहतर है जो हर महीने रिचार्ज कराने से ज्यादा बेहतर एक बार रिचार्ज कराना कंफर्ट समझते हैं।
Jio के नए ₹1,001 वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 150MBडाटा और टोटल 49GB डाटा मिलेगा। इसके साथ ही प्लान में ग्राहकों को फ्री ऑन-नेट कॉलिंग और ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 12,000 Min से मिलेंगे। इसके अतिरिक्त रोज 100 एसएमएस और जिओ एप्स का सब्सक्रिप्शन का लाभ भी ग्राहकों को दिया जाएगा। इस प्लान की वैलिडिटी कंपनी द्वारा 336 दिन के लिए दी गई है।
इसे भी पढ़ें : कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने का लिया फैसला
इसके बाद ₹1,301 वाले all-in-one एनुअल प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 500MB डाटा और कुल 164GB डाटा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त इसके अन्य ऑफर्स ₹1,001 वाले प्लान जैसे ही हैं। Jio Diwali Offer
इसके तीसरे और अंतिम प्लान की बात करें तो यह ₹1,501 वाला प्लान है, जिसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5M GB डाटा और टोटल 504GB मिलेगा। बाकी के अन्य लाभ व वैलिडिटी पहले दो प्लांस की ही तरह है।
जिओ द्वारा पहले ही ₹75 से लेकर ₹150 तक के 4 ऑल-इन-वन प्लांस ऑफर किए जाते हैं, जिनकी वैलिडिटी 28 दिन और टोटल डाटा 56GB तक दिया जाता है। इन ऑल-इन-वन प्लांस में ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 500Min तक मिलते हैं। इसके अलावा केवल ₹185 और ₹155 वाले प्लांस के ही रोज 100SMS दिए जाते हैं।
तो रिलायंस Jio लाई इस दिवाली में अपने ग्राहकों के लिए ये बेहतरीन तीन प्लांस। जल्द से जल्द इन ऑफर्स का उठाइए लाभ।