जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 2021 के सत्र 2021-22 में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए होने वाली है। उसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। JNVST एप्लीकेशन फॉर्म 2021 विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है। JNVS Admission 2021
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है। इसके लिए हर वर्ष आवेदन पत्र मांगे जाते हैं तथा छात्रों को एक लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ता है। यह परीक्षा दो फेज में आयोजित की जाती है, जिसमें कुछ राज्यों को पहले तथा कुछ राज्यों को दूसरे फेज में परीक्षा करवानी होती है। इस बार 2021-22 के सत्र में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र छात्राओं के लिए भी आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।
वैसे तो सामान्यतः यह प्रक्रिया सितंबर महीने में ही शुरू कर दी जाती थी, लेकिन इस वर्ष कोरोनावायरस की वजह से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत देर में हुई और इसी कारण इस बार की परीक्षा सिर्फ एक फेस ही आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन फॉर्म नवोदय विद्यालय समिति की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। आज इस लेख के माध्यम से इस आवेदन की पूरी जानकारी दी जा रही है।
कक्षा 6T में प्रवेश की जानकारी
गौरतलब है कि नवोदय विद्यालय में कक्षा छहT में प्रवेश की प्रक्रिया को नवोदय विद्यालय समिति द्वारा सरल बना दिया गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। इसके लिए नवोदय विद्यालय समिति की अधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in या navodaya.gov.in/nvs/en/admission -JNVST/JNVST Class/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन आपके मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप या कंप्यूटर किसी भी माध्यम से किया जा सकता है। इस आवेदन को भरने की शुरुआत 22 अक्टूबर 2020 से हो गई है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 है।
इस आवेदन को भरने के लिए निम्नलिखित जानकारियां जरूरी हैं।
विद्यार्थियों या छात्रों से यह अपेक्षा की जाती है कि वह सारी जानकारी ध्यान से भरेंगे तथा आवेदन के दौरान उनके पास एक वैलिड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। इस आवेदन में एक ही चरण शामिल है। इसे निम्नलिखित तरीके से पूरा करें।
इसे भी पढ़ें : दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से बिगड़े हालात । Air Pollution in Delhi NCR
स्कैन की गई प्रतियां हैं आवश्यक
सबसे पहले आवेदक के पास स्कैन की गई प्रतियां होनी चाहिए। यह प्रतियां निम्नलिखित हैं।
- आवेदक या विद्यार्थी के हस्ताक्षर
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- माता पिता के हस्ताक्षर
- माता पिता द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रमाण पत्र
(फोटो और हस्ताक्षर के लिए इमेज का आकार 10-100 kb और प्रमाण पत्र के लिए 50-300 kb के बीच होना आवश्यक है।)
पर्सनल डिटेल्स भरें
- आवेदन के फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को राज्य या जिले तथा ब्लॉक का चयन करना है, जहां वह पांचवी कक्षा में अध्यनरत है।
- इसके बाद अध्ययनरत स्कूल का नाम, विद्यार्थी का नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि व ईमेल आईडी, माता व पिता का नाम तथा गार्डियन का नाम भरना होगा।
- गार्डियन का नाम तथा गार्डियन से रिश्ता यह दोनों ऑप्शनल हैं। इसके बाद राष्ट्रीयता, पहचान का चिन्ह, लिंग और कैटेगरी भरनी अनिवार्य है। (जिसमें जनरल, एसटी, एससी और ओबीसी का चयन करना होगा)
- उसके बाद परीक्षा का माध्यम और डिसेबिलिटी को भी भरना है। (यदि डिसेबिलिटी है तो उसका प्रकार और वह कितने प्रतिशत है यह भरना अनिवार्य है)
- तत्पश्चात धर्म, आधार नंबर और अभिभावक की वार्षिक आय की जानकारी भी दर्ज करनी आवश्यक है।
कम्युनिकेशन डिटेल्स भरें
पर्सनल डीटेल्स भरने के बाद हर विद्यार्थी को कम्युनिकेशन डिटेल भरनी होगी। इसका मतलब है कि उन्हें अपना पता जिसमें पत्र व्यवहार का पता, पिन कोड, राज्य तथा जिले का नाम और टेलीफोन नंबर आदि जानकारी देने की आवश्यकता है।
पहले के विद्यालय की डिटेल्स
अपने पते से संबंधित सारी सूचनाओं को भरने के बाद पहले के स्कूल से संबंधित सारी जानकारी भरनी अनिवार्य है। इसके लिए विद्यार्थी की कक्षा 3, 4 और 5 के संबंध में राज्य का नाम, उसके जिले का नाम तथा ब्लॉक का नाम, गांव का नाम, स्कूल का नाम और स्कूल मान्यता प्राप्त है या गैर मान्यता प्राप्त तथा विद्यालय की लोकेशन (वह ग्रामीण है या शहरी) इसके बाद कक्षा में प्रवेश का माह और वर्ष तथा कक्षा को उत्तीर्ण करने का माह और वर्ष यह सारी जानकारियां भरनी आवश्यक हैं। यह जानकारियां प्रत्येक कक्षा के लिए भिन्न-भिन्न भरी जाती हैं।
डॉक्यूमेंट करें अपलोड
- अब विद्यार्थी से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होता है।
- इसके लिए विद्यार्थी का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जिसका आकार 10-100kb तथा .jpeg/.jpg होना अनिवार्य है।
- आवेदक के हस्ताक्षर जिसका आकार 10-100kb तथा फॉर्मेट .jpeg/.jpg होना जरूरी है।
- आवेदक के माता-पिता के हस्ताक्षर जिसका आकार 10-100kb तथा फॉर्मेट .jpeg/.jpg होना आवश्यक है।
- आवेदक तथा उसके अभिभावकों के द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ सर्टिफिकेट जिसका आकार 50-300kb होना आवश्यक है।
- उक्त सभी जानकारियां भरने के बाद आवेदन का प्रीव्यू देखकर उसके बाद सबमिट पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं। अब यह फॉर्म सबमिट हो चुका होगा।
- आप लोग भी सोच रहे होंगे कि ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट्स में सर्टिफिकेट कौन सा लगाना है? जिसमें माता-पिता और आवेदक के हस्ताक्षर हों।
- यह सर्टिफिकेट नवोदय विद्यालय समिति द्वारा निर्धारित होता है। जिसमें विद्यार्थी की पर्सनल डिटेल, कम्युनिकेशन डिटेल, पहले के विद्यालय की सारी जानकारियां (जो कि ऑनलाइन आवेदन में दर्ज की गई हैं) वही प्रमाण पत्र में भी दर्ज करनी होती हैं और इस प्रमाण पत्र में विद्यार्थी की फोटो एवं विद्यार्थी और उनके अभिभावकों के हस्ताक्षर के बाद इसे भी अपलोड करना आवश्यक होता है।
परीक्षा की तिथि
नवोदय विद्यालय समिति की ओर से आयोजित यह परीक्षा 10 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का समय 11:30 से 1:30 बजे तक का होगा। जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे तथा पूरे प्रश्न पत्र में तीन खंड दिए जाएंगे और 80 प्रश्न 100 अंकों के लिए दिए गए होंगे। JNVST Registration Started
नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा देने से पहले विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रवेश पत्र आवेदन पोर्टल पर ही उपलब्ध होंगे। जिन्हें विद्यार्थियों द्वारा डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा देने के लिए यह प्रवेश पत्र अति आवश्यक होते हैं इन्हें ले जाना बिल्कुल ना भूलें।
इसी तरह की और जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहें।