Johnson Johnson will have to Pay 14500 Crore Rs Compensation
बिज़नेस

जॉनसन एंड जॉनसन को देना होगा 14500 करोड़ मुआवजा,जानिए क्या है वजह

वर्तमान समय में जॉनसन के उत्पाद हर घर में इस्तेमाल किए जाते हैं बेबी से लेकर महिलाओं के लिए इसके प्रोडक्ट को एक उत्तम विकल्प के तौर पर यूज़ किया जाता है लेकिन अब बड़ी खबर  यह सामने आ रही है कि जॉनसन के पाउडर का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं को कैंसर का खतरा है।


जॉनसन के पाउडर को इस्तेमाल करने से महिलाओं में कैंसर के लक्षण सामने आए हैं जिसमें कई महिलाओं की कैंसर से मौत हुई हो गई है अब महिलाओं के साथ -साथ बच्चों के लिए भी जॉनसंस के प्रोडक्ट को घातक माना जा रहा है।


जॉनसन को देना होगा 14,500 करोड़ डॉलर का मुआवजा


अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी जॉनसन पर 22 महिलाओं ने मुकदमा दर्ज किया है जिसके चलते निचली अदालतों ने जॉनसन को 14,500 करोड़ डॉलर का मुआवजा देने का फैसला सुनाया लेकिन जॉनसन कंपनी ने हाईकोर्ट में इस मुआवजे को आधा करने की अपील की है यह मुआवजा उन महिलाओं को दिया जाएगा जिन्हें जॉनसन के प्रोडक्ट से संबंधित उत्पाद से कैंसर हुआ है।


कंपनी को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की फटकार


अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए जॉनसंस में हाई कोर्ट पर आरोप लगाते हुए अपना पक्ष सही तरीके से नहीं रखने देने का आरोप लगाया है जिसके बाद जॉनसन ने सुप्रीम कोर्ट में जाने का फैसला लिया। सुप्रीम कोर्ट ने जॉनसन के इस याचिका को ठुकराते हुए उन्हें फटकार लगाई है कि हर हाल में उसे यह हर्जाना भरना ही पड़ेगा।


22 पीड़ित महिलाओं ने दर्ज किया मुकदमा


जॉनसन पर 22 पीड़ित महिलाओं ने मुकदमा दर्ज किया है। इन 22 महिलाओं में से 5 मिसौरी तथा 17 अन्य राज्यों के रहने वाली हैं। इन महिलाओं ने मार्क लिनियर को अपना वकील हायर किया है मामला पहले हाईकोर्ट और अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। कहा जा रहा है कि पूरे अमेरिका में जॉनसन एंड जॉनसन को मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ-साथ गर्भाशय के कैंसर की शिकायतों का दावा करने वाले करीब 9000 से ज्यादा मुकदमे कंपनी पर दर्ज किए जा चुके हैं।


प्रोडक्ट्स की बिक्री पर लगा बैन


हेल्थ की सुरक्षा से उत्कृष्ट समझे जाने वाले जॉनसन के प्रोडक्ट की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है इन घटनाओं के सामने आने के बाद अमेरिका ,कनाडा जैसे बड़े देशों और शहरों में इसके डिमांड भी कम हो गई है और अब बाजार में जॉनसन के प्रोडक्ट को लेकर चल रही बुरी धारणाओं को वजह बताकर पाउडर की बिक्री बंद कर दी गई है।


संदेश


सुप्रीम कोर्ट ने अपना रुख रखते हुए जनहित में एक संदेश जारी किया है कोर्ट का कहना है कि- आप कितने भी शक्तिशाली और अमीर क्यों ना हो, अगर आप किसी भी प्राणी को नुकसान पहुंचाने का कार्य करते हो, तो सबको समान नजरिए से देखने वाली कानून व्यवस्था आपको नहीं छोड़ेगी ।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श लें या उस से सम्बंधित दश्तावेज़ों का अध्यन अवश्य करें। हम आपके किसी भी फायदा या नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं माने जायेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)