Who is Kamala Harris
स्टोरीज

कमला हैरिस अमेरिका की प्रथम महिला उपराष्ट्रपति | Who is Kamala Harris

अमेरिका को मिली अपनी पहली महिला उपराष्ट्रपति  जिनका नाम है 'कमला देवी हैरिस'।  यह भारतीय मूल की महिला है जो कि अमेरिका कि प्रथम महिला अश्वेत उपराष्ट्रपति चुनी गई है । इस पद पर अमेरिका की कोई भी महिला नहीं पहुंच पाई लेकिन Kamala Harris ने यह कर दिखाया। कमला देवी हैरिस  "डेमोक्रेटिक पार्टी" की सदस्य हैं। अपने जज्बे और संघर्ष से कमला हैरिस ने रंग भेद  और नस्लीय भेदभाव जैसी समस्याओं का सामना करके 'कैलिफोर्निया 'की अटॉर्नी जनरल से अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने तक का सफर पूरा किया। इनकी सकारात्मक सोच व नई उर्जा के कारण अमेरिका में यह लोकप्रिय बन गई।  

कमला हैरिस ने "सीनेट" में महिलाओं व बच्चों के हित में हमेशा आवाज उठाई। समाज द्वारा शोषित  वर्गों के लिए के लिए कमला हैरिस ने अपने अभियानों के माध्यम से सहायता की व समाज को रूढ़िवादी सोच की जंजीरों से मुक्त करने का प्रयास किया । अश्वेत समाज ने कमला हैरिस को खूब सराहा  यही कारण है कि कमला हैरिस को अमेरिका में  'मिक्स्ड रेस ' बैकग्राउंड के कारण इन्हें 'फीमेल बराक ओबामा' के नाम से भी जाना जाता है। 


कमला हैरिस का जीवन परिचय


Kamala Harris का जन्म 20 अक्टूबर 1964 में संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया के ऑकलैंड में हुआ था। इनकी मां का नाम श्यामला गोपालन था जो कि 'भारत' के  'तमिलनाडु' राज्य की थी ,वहीं पिता का नाम डोनाल्ड जै हैरिस था जोकि अफ्रीका के थे 1961 में श्यामला गोपालन भारत के तमिलनाडु राज्य से 'यूसी बर्कले' पहुंची, जहां उनकी मुलाकात डोनाल्ड हैरिस से हुई डोनाल्ड हैरिस उस समय जमैका से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हुए थे ,इनकी इस मुलाकात ने  इनको वैवाहिक बंधन में बांध दिया । कमला हैरिस जैसे ही 7 वर्ष की हुई उनके माता पिता का तलाक हो गया । उसके पश्चात कमला अपनी मां और छोटी बहन के साथ ऑकलैंड में रहती थी। कमला अपनी मां से बहुत प्रेम करती थी ,श्यामला गोपालन अपनी बेटी कमला हैरिस को भारतीय संस्कृति के बारे में बताया करती थी, जिससे कमला आज भी भारतीय संस्कृति से जुड़ी हुई है। जब कमला 12 वर्ष की थी तो उनकी मां उन्हें कनाडा अपने साथ ले गई थी ताकि कमला की शिक्षा दीक्षा अच्छे से हो सके। 


कमला हैरिस की शिक्षा


Kamala Harris ने अपनी प्राथमिक शिक्षा 'थाउजेंड ओक एलिमेंट्री स्कूल 'से पूरी की  उसके बाद जब वह 12 वर्ष की हुई तो उनकी मां उनको लेकर 'कनाडा' चली गई जहां कमला हैरिस ने अपने शिक्षा दीक्षा ग्रहण करी इन्होंने 1981 में 'वेस्टमाउंट हाई स्कूल 'से अपनी विद्यालय शिक्षा पूरी करी इसके बाद इन्होंने  'हावर्ड यूनिवर्सिटी' से स्नातक  'बैचलर आॅफ आर्ट्स ' में  किया व उसके पश्चात  'यूसी हेस्टिंग्स कॉलेज' से सन् 1989 अपनी लॉ की शिक्षा ग्रहण करी। 


इसे भी पढ़ें: Joe Biden 46वें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति | New President of America 2020


कमला हैरिस का  राजनीतिक सफर 


2003 में कमला हैरिस 'सैन फ्रांसिस्को' की 'डिस्टिक एटर्नी जनरल 'चुनी गई वहीं 2010 में 'कैलिफोर्निया' की अटॉर्नी जनरल चुना गया। इसके पश्चात 2014 में फिर से वह इसी पद के लिए चुनी गई। इस बीच कमला हैरिस ने महिलाओं व बच्चों को शोषण से  से बचाने का अभियान चलाया साथ ही रंगभेद और नस्लभेद के खिलाफ अपनी आवाज को  उठाया समाज को उनका नेतृत्व करने वाली कमला हैरिस मिल गई और यहीं से कमला हैरिस की की लोकप्रियता बढ़ती गई और सन 2016 में कमला हैरिस को सीनेट के लिए चुना गया यह पहली दक्षिण एशिया अमेरिकी व द्वितीय अफ्रीकन अमेरिकन महिला थी जिन्हे सीनेट के लिए नामित किया गया इस चुनाव में 'कैलिफोर्निया डेमोक्रेटिक पार्टी' ने हैरिस का खूब समर्थन किया जिसमें हैरिस को संपूर्ण देशों से 80% मत प्राप्त हुए।

बराक ओबामा जो कि अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं उन्होंने कमला हैरिस का खूब समर्थन किया और उनकी खूब सराहना की।


कमला हैरिस का वैवाहिक जीवन


कमला हैरिस ने सन 2014 में डग्लस एम्हॉफ से विवाह किया डग्लस एम्हाॅफ पेशे से वकील हैं  जो कि यहूदी परिवार से तालुकात रखते हैं, एक यह कारण भी है कि कमला हैरिस भारतीय ,अफ्रीकी और अमेरिकी तीनों संस्कृतियों से गहरा लगाव रखती हैं।




अमेरिका के 46 राष्ट्रपति जो बाइडेन ने  क्यों चुना कमला हैरिस को 


Kamala Harris और 'जो बाइडेन' भले ही एक ही  पार्टी के सदस्य हैं ,परंतु इन के मध्य विवाद चलता ही रहता था फिर भी इन विवादों को अलग रखते हुए जो बाइडेन ने  कमला हैरिस के नेतृत्व गुण और उनकी कार्य क्षमता को देखते हुए अपने सहयोगी के रुप में उन्हें उपराष्ट्रपति के लिए नामित किया। जो बाइडन  कमला हैरिस की सराहना करते हुए कहते हैं कि वह अपना कार्य पूर्ण इमानदारी व निष्ठा से करती हैं और देश के लिए भी इसी निष्ठा से काम करेंगी।


कमला हैरिस की आत्मकथा जिसमें है उनके जीवन की सच्चाई


कमला हैरिस ने अपनी आत्मकथा "वी होल्ड द ट्रुथ" में अपने जीवन से जुड़ी उन तमाम घटनाओं का वृतांत लिखा है जिनमें उन्होंने संघर्ष किया और सफलता हासिल  की। कमला हैरिस पर भारतीय संस्कृति का प्रभाव भी देखने को मिलता है यह बात भी कमला हैरिस ने अपनी आत्मकथा वी होल्ड द ट्रुथ में लिखी है। जिस किसी ने भी कमला हैरिस की आत्मकथा पढ़ी वह कमला हैरिस के प्रशंसक हो चुके हैं उन तमाम लोगों का मानना है कि यदि आप कमला हैरिस की आत्मकथा  पढ़ते हैं तो आप अपने जीवन के लिए सकारात्मक सोच उत्पन्न कर सकेंगे व जीवन की तमाम मुश्किलों से बाहर निकलने का प्रयत्न करेंगे।


बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने 11 साल पहले कमला हैरिस के लिए किया था ट्वीट


जी हां! आप यह जानकर हैरान होंगे की 'मल्लिका शेरावत' ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि  "मैं अभी एक पार्टी में एंजॉय कर रही हूं और यहां पर मेरे साथ एक महिला है 'कमला हैरिस' जो कि आगामी सालों में अमेरिका की राष्ट्रपति बनेंगी" यह भविष्यवाणी सच हुई और शनिवार को कमला हैरिस को अमेरिका की प्रथम महिला उपराष्ट्रपति होने का गौरव प्राप्त हुआ।




कमला हैरिस ने  अपनी मां व अमेरिका के नागरिकों को आभार जताते हुए ट्वीट किया

   

'आप सभी अमेरिकियों को मेरा धन्यवाद ! आपने हमारे ऊपर जो विश्वास किया है। हमारे पास बेहतर भविष्य बनाने की शक्ति है। वही कमला हैरिस अपनी मां श्यामला गोपालन हैरिस के बारे में कहती  है कि '19 साल की उम्र में जब वह भारत से आई होंगी तो उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी कि एक दिन उनकी बेटी अमेरिका के उप राष्ट्रपति पद पर आसीन होगी परंतु मेरी मां का अमेरिका पर गहरा यकीन था'।

अपने जीवन की तमाम मुश्किलों को पार करते हुए अपनी मेहनत ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से कमला देवी हैरिस ने पहली महिला अश्वेत अमेरिकन उपराष्ट्रपति होने का गौरव प्राप्त कर लिया है और हमारे देश भारत  को भी गौरवान्वित किया है।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)