Reliance Industries Employees
बिज़नेस

कर्मचारियों को दिए एक साथ तीन तोहफे | Reliance Industries Employees

दिवाली से पहले हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी, एक साथ तीन तोहफे देने की घोषणा की है। कोरोना काल के चलते रिलायंस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने अपने पेट्रोलियम प्रभाग में वेतन की कटौती जारी की थी, जिसमें कर्मचारियों का वेतन काटा जाना तय था परंतु अब मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों की वेतन कटौती का फैसला वापस ले लिया है। इसके साथ दूसरा तोहफा यह है कि कंपनी ने कर्मचारियों के लिए बोनस का भी ऐलान किया है तथा तीसरी खुशखबरी यह है कि कंपनी ने अब तक काटी गई सैलरी भी वापस करने का बड़ा फैसला लिया है। 3.5 लाख कर्मचरियों को कंपनी के इस बड़े फैसले से लाभ मिलना निश्चित है क्योंकि करोना काल में कर्मचारियों ने काफी काम किया इसलिए इसके प्रति संवेदना को व्यक्त करते हुए कंपनी ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने कर्मचारियों को अगले वर्ष के वेरिएबल वेतन में से 30% अग्रिम वेतन देने का भी निर्णय लिया है। कंपनी के इस तरह के निर्णय से इकोनॉमी में डिमांड बढ़ेगी। इस तरह कर्मचारियों के वेतन की कटौती का फैसला वापस लेना और इस कटौती के रूप में उनकी काटी गई सैलरी को भी वापस लौटाना इस ओर इशारा करता है कि कंपनी कोविड-19 जैसे भयंकर महामारी के असहनीय दर्द से धीरे-धीरे उबर रही है और हालात कुछ ठीक होते दिख रहे हैं।


इसे भी पढ़ें: Daily SIP vs Monthly SIP कौन है ज्यादा बेहतर? 


मुकेश अंबानी द्वारा भी वेतन नहीं लिया गया


दरअसल बात यह है कि अपने कर्मचारियों के वेतन काटने वाले फैसले के बाद कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी अपना वेतन नहीं लिया था और पूरा वेतन छोड़ दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस कंपनी के द्वारा अपने हाइड्रोकार्बन पैट्रोलियम प्रभाग के कर्मचारियों  की अप्रैल माह में कोरोनावायरस के कारण 10-50% तक की कटौती सैलरी से की गई थी। Reliance Industries Employees


इस फैसले से बढ़ेगी इकोनॉमी में मांग


ये तीन तरह से लाभ देने वाले फैसले कंपनी के लिए बहुत ही मददगार साबित होंगे। यहां तक कि यह फैसले एक नजरिए से देखा जाए तो सरकार के आर्थिक राहत पैकेज की भांति ही लगते हैं क्योंकि इससे लोगों को खर्च करने के लिए पैसे मिलते हैं और इससे इकोनॉमी में मांग बढ़ती है। अब कई और कंपनियां भी इस तरह के फैसले लेने में कोई भी आनाकानी या हिचकिचाहट नहीं करेंगी और इस से प्रोत्साहित होकर देश को आगे और आगे बढ़ाते ही जाएंगे।


डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श लें या उस से सम्बंधित दश्तावेज़ों का अध्यन अवश्य करें। हम आपके किसी भी फायदा या नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं माने जायेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)