Keep These things in Mind while Shopping Online
टेक ज्ञान

सेल में ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त सावधान, फर्जी साइट्स से हो सकता है फ्रॉड | Keep These things in Mind while Shopping Online

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक्सलो और नए साल की सेल शुरू हो चुकी है जो लोग अपनी डेली लाइफ में शॉपिंग के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं उनके लिए खरीदारी करने का एक बेहतर बेहतर विकल्प है कि वे ऑनलाइन मूड से सामान की खरीदारी करें। अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करने की शौकीन हैं तो आपको अपनी ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि साइबर अपराधी आपके साथ कई तरह से धोखा कर सकते हैं।

आजकल कई केस ऐसे सामने आ रहे हैं कि साइबर अपराधी लोगों के बढ़ते ऑनलाइन शॉपिंग इंटरेस्ट का खूब फायदा उठा रहे हैं आए दिन ऑनलाइन ठगी के काफी मामले सामने आते हैं तरह-तरह के ऑफर देकर साइबर क्राइम वाले लोग जनता को चूना लगा रहे हैं। यह अपराधी एप्स या वेबसाइट का क्लोन बनाकर लोगों को ठगतर हैं।


ई-कॉमर्स कंपनियां निशाने पर (E-commerce Companies on Target


रिपोर्टों के मुताबिक ज्ञात हुआ है कि इन साइबर अपराधियों के निशाने पर अब बड़ी-बड़ी नामी ई-कॉमर्स कंपनियां भी है। इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग करते समय  इन अपराधियों से सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।


अपराधी ऐसे करते हैं फ्रॉड (This is how Criminals do Fraud)  


साइबर क्राइम में शामिल अपराधी एप्स या वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगते हैं। इनके द्वारा बनाई गई वेबसाइट आपको ओरिजिनल वेबसाइट की भांति प्रतीत होती है यह अपराधी इन वेबसाइट्स पर हर प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और ऑफर देते हैं जब आप इन वेबसाइट या एप्प पर पेमेंट करते हैं तो उसके कुछ समय बाद ही अपराधी अपनी इस लिंक को डिलीट कर देते हैं। ऐसे में आपके सामान की डिलीवरी कभी नहीं हो पाती जब आप इस लिंक को दोबारा चेक करते हैं तो यह लिंक आपको डिलीट मिलती है। इसलिए ऐसे ठगी से बचने के लिए आपको सतर्क होकर शॉपिंग करना होगा।


इसे भी पढ़ें : जानिये WhatsApp में कॉलिंग, पेमेंट व अन्य कौन से फीचर्स हुए हैं अपडेट


गूगल एडवर्ड्स के जरिए करते हैं फर्जी साइट को ट्रेंड (Criminals Trend Fake Sites through Google AdWords)  


कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि साइबर क्राइम के अपराधी प्ले स्टोर की जगह गूगल के किसी सामान को ऑनलाइन चेक करते हैं तो यह गूगल एडवर्ड के जरिए अपनी फर्जी साइट को ट्रेंड करा देते हैं यह आपको भारी मात्रा में डिस्काउंट पर सामान उपलब्ध करने की बात करते हैं लेकिन आपके ऑर्डर या पेमेंट करने के बाद इन वेबसाइट या एप्स का नामो निशान मिट जाता है। पुलिस का कहना है कि यह अपराधी अपनी लिंक को डिलीट कर देते हैं जिसकी वजह से इनको ट्रैक करना काफी मुश्किल हो जाता है।


फ्रॉड से बचने के उपाय (Ways to Avoid eCommmerce Fraud


यदि आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो फ्रॉड से बचने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • यदि किसी कंपनी के लिंक के सामने एचटीपीपी नहीं लगा हो तो यह समझना आवश्यक है कि यह फर्जी साइट है।
  • किसी भी कंपनी के नीचे कॉपीराइट का ऑप्शन अवश्य दिया रहता है यदि वह कंपनी फ्रॉड नहीं होगी तो इस पर आपको वैट आईडी दिखाई देगी।
  • किसी भी प्रकार का पेमेंट करने से पहले आपको ई-कॉमर्स कंपनी के बारे में जांच करने की आवश्यकता है आप किसी भी कंपनी या वेबसाइट के बारे में इंटरनेट पर पता लगाकर कंपनी के रजिस्ट्रेशन से लेकर कंपनी कितनी पुरानी है उसकी लीगलिटी क्या है इत्यादि का पता लगाने के बाद उस वेबसाइट या लिंक से अपनी खरीदारी करें।
  • यदि किसी वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन हुआ हो तो यूआरएल के सामने हमेशा लॉक लगा रहता है एक बार इसे अवश्य चेक कर लें।
  • यदि किसी साइट पर एड्रेस न मिले जैसे कांटेक्ट इत्यादि तो इस साइटस से शॉपिंग करने से बचें।

वृहद पैमाने पर हो रही इस ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए आपको अपने विवेक से काम लेना होगा ।किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसे एक बार ठीक से अवश्य पढ़ ले यदि उस पर कोई मिस्टेक पाई जाती है तो उसे विजिट करने से बचें। किसी भी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप में जाकर सर्च करके पता करें कि ऑफर सच में है या नहीं तब तक आर्डर /पेमेंट न करें, अगर आपको वहां ऐसा कोई ऑफर ना मिले तो इसे नजरअंदाज करें। इस प्रकार आप सेल में ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त फर्जी साइट्स और अपराधियों से बच सकते हैं।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)