mirzapur-season-2-release-aryavi
पुस्तक समीक्षा

खत्म हुआ इंतज़ार Mirzapur Season 2 Release Date Out Now

लॉक डाउन में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फिल्में तथा सीरीज देखने का चलन काफी बढ़ गया है, लॉकडाउन में ही नहीं अपितु जब भी कोई नई फिल्म रिलीज होती है तो फ़िल्म प्रेमियों की फ़िल्म देखने की होड़ सी लगी रहती है!

 

मिर्ज़ापुर सीजन-1 में बड़ी कामयाबी हासिल करने के बाद अमेज़न प्राइम एक बार फिर इसके दूसरे सीजन को लेकर तैयार हैं। इस सीजन की बात की जाए तो दर्शक काफी लंबे समय से इसकी माँग कर रहे थे तथा सीजन-2 कब आएगा?? इस तरह के सवाल पूछकर बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे।


दर्शकों की भावनाओं की कद्र करते हुए और उनकी उत्सुकता को देखते हुए, मिर्ज़ापुर के मेकर्स ने सीजन 2 की रिलीजिंग डेट सोशल मीडिया पर जारी कर दी है। इसका मतलब है दर्शकों का इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है।


Mirzapur 2 वेब सीरीज 23अक्टूबर, 2020 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, और दर्शकों को एक बार फिर कालीन भइया का खौफ़ देखने को मिलेगा।


डेट को अनाउंस करते हुए वेब सीरीज के प्रोड्यूसर रितेश सिंगवानी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा ‘#mirza-2 में आप सभी का स्वागत है’। 


इसकी रिलीजिंग डेट को लेकर पहले दर्शकों में काफी सस्पेंस पैदा किया गया, हाल ही में पहले अमेज़न प्राइम वीडियो पर एक शो रील रिलीज़ की गई जिसमें फैंस के प्यार और उत्साह को दिखाकर यह बताया गया कि वे कितनी बेसब्री से सीजन-2 का इंतज़ार कर रहे हैं। 




मिर्ज़ापुर एक प्राइम ड्रामा सीरीज है जो कि ओ टी टी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है।


सीजन वन की बात की जाए तो यह क्राइम बेस्ड सीरीज है जिसकी कहानी बंदूक, ड्रग्स, अराजकता तथा अपराधों के चारों तरफ घूमती है, जिसमें कालीन भइया नाम का किरदार मुख्य भूमिका अदा करता है और खुद को मिर्ज़ापुर का किंग कहता है।


मिर्ज़ापुर के इस सीजन में पंकज त्रिपाठी (अखंडानंद त्रिपाठी), अली फ़ज़ल (गुड्डू पंडित), श्वेता त्रिपाठी (गजगामिनी गुप्ता),  द्विवेन्दू शर्मा (मुन्ना त्रिपाठी) और रसिका दुग्गल (बीना त्रिपाठी) के किरदार में नज़र आएंगे। माना जा रहा है कि इस सीजन में कालीन भइया को चुनौती गुड्डू पंडित देंगे जिनके भाई और पत्नी को मुन्ना त्रिपाठी द्वारा मार दिया जाता है।


अब सबकी नजरें mirzapur season 2 release date 23 अक्टूबर, 2020 की तरफ हैं, मेकर्स को उम्मीद है कि जिस तरह पहले सीजन ने ओ टी टी प्लेटफार्म को बदल कर रख दिया तथा नए आयामों को गढ़ा है, उसी प्रकार सीजन 2 भी दर्शकों के मन में एक विशेष जगह हासिल करेगा और अपने खुद के बनाये हुए रिकार्ड्स तोड़ेगा...


अब यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि सीजन 2 की कहानी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर पाती है या नहीं!

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)