Space X के फाउंडर और "टेस्ला" कंपनी के सीईओ एलन मस्क का नाम दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्तियों की श्रेणी में शुमार हो चुका है इस बात की पुष्टि ब्लूमबर्ग की ओर से जारी अरबपतियों की एक लिस्ट से हुआ है कहा जा रहा है कि 500 अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क ने मात्र 49 साल की कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है।
अमेजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस के बाद एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की श्रेणी में दूसरे पायदान पर हैं। रिपोर्टों के मुताबिक ज्ञात हुआ है कि इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली टेस्ला कंपनी के शेयरों में गुरुवार को 4.8 प्रतिशत की तीव्र गति से बढ़ोतरी हुई थी जिससे एलन मस्क की संपत्ति 200 अरब डॉलर के पार हो चुकी थी और दुनिया के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में तब वे पहले स्थान पर थे। लेकिन फोर्ब्स मैगजीन की हाल की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को टेस्ला के शेयरों में 8 फ़ीसदी की गिरावट देखने को मिली जिसके परिणामस्वरुप मस्क की संपत्ति में करीब 14 अरब अमेरिकी डॉलर की गिरावट दर्ज की गई और अब पहले पायदान के बजाय दूसरे पायदान पर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं। एक बार फिर से जैफ बेजॉस ने सम्पति के मामले में गत वर्षों की भांति पहला पायदान हासिल किया है।
एक हफ्ते पहले की बात की जाए तो जेफ बेजोस (अमेजॉन कंपनी) की कुल संपत्ति से ज्यादा एलन मस्क की सम्पति थी। ब्लूमबर्ग इंडेक्स द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट ने इस बात की पुष्टि की थी। लेकिन मात्र 1 हफ्ते के समय अंतराल में मस्क से अमीर व्यक्ति होने का ताज छिन गया है। और एक बार फिर से अमेज़न कंपनी के फाउंडर जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं कहा जा रहा है कि टेस्ला कंपनी के सीईओ मस्क अब बेजोस से 6 अरब अमेरिकी डॉलर पीछे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जेफ बेजोस का नेटवर्थ अब 182.1 अमरीकी डॉलर है हालांकि पहले मस्क का नेटवर्थ 188 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो चुका था जिसके बाद वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की श्रेणी में पहले नम्बर पर थे।
ब्लूमबर्ग इंटेक्स की जारी ताजा लिस्ट के मुताबिक 13 जनवरी 2021 को मस्क की संपत्ति 200 अरब डालर के पार हो चुकी थी कहा जा रहा था कि एक दिन में मस्क की संपत्ति में 8.69 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था। रिपोर्टों के मुताबिक मस्क की संपत्ति में उत्तरोत्तर बढ़ोतरी हो रही ह। पिछले आंकड़ों की यदि बात की जाए तो पिछले 1 साल में मस्क की संपत्ति में $150 का मुनाफा हुआ है जिसे अब तक के इतिहास में धन सृजन करने की सबसे तीव्र गति आंका जा रहा है। मस्क की संपत्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि में टेस्ला का बहुत बड़ा योगदान माना जा रहा है कहा जा रहा है कि टेस्ला के शेयरों में पिछले एक साल में 743 फ़ीसदी का उछाल देखा गया है।
कुल संपत्ति के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंचने वाली मस्क की टेस्ला कंपनी की मार्केट वैल्यू में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है जो अन्य कार कम्पनी जैसे टोयोटा, फॉक्सवैगन, हुंडई, जीएम और फोर्ड की कुल मार्केट वैल्यू से काफी अधिक है कहा जा रहा है कि बुधवार को टेस्ला कंपनी की मार्केटिंग पहली बार 700 बिलियन डॉलर के पार पहुंच चुकी थी।
1999 में बिजनेस की शुरुआत करने वाले एलन मस्क ने अपने भाई किंबल के साथ मिलकर अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी zip2 के लिए एक सफल डील तलाश की। जिसका पैसा उन्होंने x.com पर लगाया। x.com कंपनी का दावा था कि वह पैसा ट्रांसफर करने की व्यवस्था में क्रांति लाने वाली है। वर्तमान समय में मस्क कि इस x.com कंपनी को पे-पॉल के नाम से जाना जाता है जिसकी इ-बेय ने वर्ष 2002 में खरीदारी कर ली थी। इस कंपनी को बेचने के बाद मस्क को $165 मिले थे जो उनकी एक बड़ी उपलब्धि मानी गई थी।
एलन मस्क का जीवन परिचय (Elon Musk Introduction in Hindi)
एलन मस्क का पूरा नाम एलेन रीव मस्क है। 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका में जन्मे एलन मस्क एक सफल व्यापारी होने के साथ-साथ निवेशक, इंजीनियर और आविष्कारक भी हैं। इनकी माता का नाम मेई मस्क और पिता का नाम एरोल मस्क है। इन्होंने अपनी शिक्षा पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय से पूरी की है। कहा जाता है कि मात्र 12 साल की उम्र में मस्क ने "ब्लास्टर" नाम का एक वीडियो गेम तैयार किया जिसे उन्होंने एक स्थानीय पत्रिका को बेचा जिससे उन्हें 500 अमेरिकी डॉलर प्राप्त हुए थे इसे उन्होंने अपनी पहली व्यापारिक उपलब्धि कहा है।
स्पेस एक्स, टेस्ला इंक, न्यूरोलिंक इंक के सीईओ होने के साथ-साथ मस्क सोलरसिटी के चेयरमैन और ओपन आई के को- चेयरमैन भी है। टेस्ला मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माण कंपनी है जो बैटरी और पुर्जों का निर्माण कर अन्य कार निर्माताओं को इनका निवेश करती है। स्पेसएक्स और सोलर एनर्जी सिस्टम बनाने के साथ-साथ वे अमेरिका में सुपरफास्ट अंडर ग्राउंड ट्रांसपोर्ट सिस्टम का डिजाइन/ खाका भी तैयार कर रहे हैं।
अपने मुख्य व्यवसाय के अलावा मस्क ने एक उच्च गति परिवहन प्रणाली (पावरलूम) की कल्पना करके बिजली के पंखे के प्रणोदन, के द्वारा सुपर सैनिक जेट विमानों को उड़ाना और उतरना (मस्क इलेक्ट्रिक जेट निर्माण करना) मस्क व्यवसाय का अगला प्रस्ताव है। मंगल का उपनिवेशीकरण करना, मानव विलुप्त होने के खतरे को कम करना, भूमंडलीय उष्मीकरण सधारणीय ऊर्जा उत्पादन और उपयोग तथा विश्व मानवता के दृष्टिकोण को बदलना उनकी व्यवसायिक कंपनियों का मुख्य उद्देश्य है।