Know How to Get Benefits of Different Schemes by Post Office
एजुकेशन

जानिये आप कैसे ले सकते हैं पोस्ट ऑफिस की विभिन्न योजनाओं का लाभ | Know How to Get Benefits of Different Schemes by Post Office

सबसे पहले हम को अपने आस पास के डाकघर में जाना होगा। वहाँ से हम को न्यू एकाउंट खोलने का एक फ्रॉम प्राप्त करना है उसको पूरा भरने के पश्चात फ्रॉम में अपनी फोटो लगाकर और जरूरी कागज जैसे आधार कार्ड, राशनकार्ड , फोटो पहचान पत्र, आदि को लगाकर न्यूनतम राशि के साथ उसी काउन्टर में जाना है जहाँ से सेविंग एकाउंट का फ्रॉम लिया था। उसको जमा करने के पश्चात हमारा एकाउंट 24 घण्टे के अंदर खुल जाता है।


डाकघर की बचत योजनाएँ (Savings Schemes of Post Office)  


बचत खाता योजना-  पारिवारिक बचत को (Post Office Savings Account Scheme)  


सुरक्षित एवम विनियोजित करने के लिए करने के लिए डाकघर के द्वारा बचत खाते की योजना चलाई गई है। डाकघर में कोई भी व्यक्ति बचत खाता खुलवा सकता है। और समय समय पर उसमें धन जमा कर सकता है और आवश्यकता पड़ने  पर अपना जमा धन निकाल भी सकता है। डाकघर में बचत खाता खोलना अति सरल है इसके लिए डाकघर में एक फ्रॉम लेकर उसको भरना पड़ता है।इस फॉर्म में खाता खोलने वाले का नाम पता आदि लिखकर यथा स्थान पर हस्ताक्षर किए जाते हैं,तथा खाता खोलने वाले व्यक्ति की फोटो भी लगाई जाती खाता खोलने के लिए कम से कम ₹25 जमा करने पड़ते हैं। डाकघर में बचत खाता खोलने वाले व्यक्ति को एक पासबुक दी जाती हैं पासबुक में खाता धारी का नाम पता आदि लिखा रहता है, खाते में जमा की गई तथा निकाली गई धनराशि पर ब्याज आदि का विवरण भी नियमित रूप से पासबुक में लिखा जाता है।

डाकघर बचत खाते के कुछ नियम होते हैं, जिसका पालन करना खाता धारी के लिए आवश्यक होता है।यदि खाता धारी के पासबुक खो जाए तो डाकपाल को लिखित प्रार्थना पत्र देकर नई पासबुक प्राप्त की जा सकती है। बचत खाते में नकद धन के अतिरिक्त पोस्टल आर्डर तथा डाक टिकट भी जमा करवाए जाते हैं। यदि खाता धारी किसी कारणवश नगर या गांव छोड़कर जा रहा है, तो वह अपने बचत खाते को इच्छा अनुसार किसी अन्य डाकघर में स्थानांतरित भी करवा सकता है।

डाकघर में बचत खाता व्यक्तिगत नाम से या दो या दो से अधिक व्यक्ति की संयुक्त रूप से भी खोल सकते हैं। अल्प वयस्क या नाबालिग व्यक्ति भी डाकघर में खाता खोल सकते हैं। डाकघर में बचत खाते में जमा धन पर निर्धारित दर से ब्याज भी दिया जाता है।डाकघर द्वारा बचत खाता धारियों को कुछ सुविधाएं प्रदान की गई है ।इसमें मुख्यतम सुविधा नामांकन कि यदि खाता धारी की मृत्यु हो जाती है,तो नामांकित व्यक्ति को उस खाता धारी की बकाया राशि मिल जाती है।


संचयी-सावधि जमा योजना (Cumulative Term Deposit Scheme of Post Office)  


इस योजना में एक निश्चित राशि प्रतिमाह डाकघर में जमा करवानी पड़ती है। ब्याज की दर जमा की गई राशि की अवधि पर निर्भर करता है। अवधि पूरी होने पर व्याज सहित संपूर्ण राशि जमा करता को प्राप्त की जाती है।


इसे भी पढ़ें : जानिए आसान तरीके से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने का पूरा प्रोसेस


डाकघर- सीo टीo डीo जमा बचत योजना (Post Office - CTD Deposit Savings Scheme)  


इसी योजना के अंतर्गत प्रतिमाह अथवा प्रतिवर्ष एक निश्चित धनराशि ( यानी ₹5 से लेकर ₹1000 तक) 10 वर्ष तक डाकखाने में जमा करानी पड़ती है। इस योजना  में लगाया गया धन पूरी तौर पर आयकर से मुक्त रहता है। निर्धारित अवधि की समाप्ति पर जमा किये गए धन हमें ब्याज सहित वापस मिल जाता है।


राष्ट्रीय बचत-पत्र (National Savings Certificate from Post Office)  


राष्ट्रीय बचत पत्र भी डाकघर द्वारा चलाई जाने वाली एक बचत योजना है। इसी योजना के अंतर्गत जमाकर्ता एक निश्चित राशि के बचत पत्र डाक घर से खरीद सकता है ।यह योजना 6 वर्षीय होती है इस योजना में भी धन जमा करने पर आयकर में नियमानुसार छूट मिलती है। यह बचत पत्र ₹100 ₹500 हजार रुपए ₹5000 ₹10000 मूल्य वर्ग के मिलते हैं। बचत पत्र खरीदने के लिए फॉर्म भर कर उसे निर्धारित राशि के साथ डाकघर में जमा करवाना पड़ता है। डाकघर को धनराशि चेक द्वारा भी दी जा सकती है ।इन बचत पत्रों में भी नामांकन की सुविधा उपलब्ध है। इन बचत पत्र को किसी भी बैंक में गिरवी रखकर कर्ज भी प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना में जमा किए गए हजार रुपए 6 वर्ष के बाद 1601 रुपए हो जाते हैं


 सावधि जमा योजना (Post Office Fixed Deposit Scheme)  


डाकघर विनी में विनियोग या एक उत्तम योजना है इस योजना के अंतर्गत धनराशि एक निश्चित अवधि के लिए डाकघर में जमा करवाई जाती है सामान्य रूप से यह अवधि 6 वर्ष की होती है इस अवधि के लिए निश्चित दर पर चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाता है के लिए सर्वोत्तम योजना है और जमा राशि के लिए कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है अवधि पूरा होने पर ब्याज सहित संपूर्ण धनराशि जमा करता को प्राप्त हो जाती है।


डाकघर बचत योजना के लाभ (Benefits of Post Office Savings Scheme)  


  • आय कम होने पर सहायक होता है।
  • व्यय की वृद्धि अधिक हो जाने में सहायक होता है।
  • अवकाश का समय अच्छे से व्यतीत करने में सहायक होता है।
  • अनावश्यक पारिवारिक व्यय से बचाने में सहायक होता है।
  • प्लॉट खरीदने या मकान खरीदने में सहायक होता है।
  • आरामदायक एवं सुविधाजनक वस्तुओं के खरीदने में सहायक होता है।
  • सामाजिक मान प्रतिष्ठा को बढ़ाने में सहायक होता है।
  • परिवार तथा संपत्ति की सुरक्षा में सहायक होता है।
  • य की वृद्धि में सहायक होता है।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)