फेसबुक के मालिकाना हक वाले "इंस्टेंट मैसेजिंग एप" में हाल ही में कुछ नहीं फीचर जोड़े गए हैं। अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी हर दिन नए-नए फीचर लॉन्च करती रहती है इसी बीच कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए "पेमेंट" से लेकर "कॉलिंग" अपडेट तक के अनेक नए फीचर्स जोड़े हैं। इसके अतिरिक्त यूजर्स के लिए कंपनी ने "ADD TO CART" नाम का एक फीचर्स लेकर आयी है। कंपनी के यह फीचर्स यूजर्स के लिए किस प्रकार से उपयोगी होंगे जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
"कम्पनी कार्ट" (Company Cart on Whatsapp)
व्हाट्सएप के सपोर्ट पेज के अनुसार व्हाट्सएप अपडेट करने के बाद यूजर्स को कैटलॉग ब्राउज़ करते समय अब एक और बटन दिखेगा जिसे "कार्ट" बटन कहां जा रहा है जिसकी मदद से यूजर्स किसी सेल से ज्यादा से ज्यादा आइटम को अपने कार्ड में ऐड करके शॉपिंग को आसान बना सकते हैं।
लैपटॉप पर भी होगी "वीडियो और वॉइस कॉलिंग" की सुविधा ("Video and Voice calling" Feature on Laptop via Whatsapp)
व्हाट्सएप की तरफ से यह खबर सामने आ रही है कि व्हाट्सएप जल्द ही डेस्कटॉप और लैपटॉप पर वॉइस और वीडियो कॉलिंग का फीचर्स भी लाने जा रहा है। जिसके लिए कंपनी ने "बीटा" मोड में टेस्टिंग भी शुरू कर दी है कहा जा रहा है कि एंड्रॉयड फोन के साथ-साथ अब व्हाट्सएप जल्दी अपने इस बेहतर फीचर को यूजर्स के लिए उतारने वाली है।
व्हाट्सप के जरिए होगा "पेमेंट" ("Payment" will be done through WhatsApp via UPI)
व्हाट्सएप की तरफ से भारत में "पेमेंट सर्विस" की शुरुआत कर दी गई है व्हाट्सएप अब केवल चैटिंग और वीडियो कॉलिंग तक ही सीमित नहीं है बल्कि आप व्हाट्सएप के जरिए आप अपने दोस्तों परिवार के लोगों को पैसे भेज सकते हैं जो पेटीएम, गूगल पे amazon.pay की तरह काम करेगा।\
व्हाट्सएप के नए फीचर्स के लॉन्च होते ही व्हाट्सएप के जरिए अब पैसों का लेनदेन भी किया जा सकता है रिपोर्टों के मुताबिक इस हफ्ते कंपनी ने व्हाट्सएप के पेमेंट सर्विस के लिए भारतीय स्टेट बैंक एक्सिस बैंक एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई आदि बैंकों के साथ पार्टनरशिप कर ली है अर्थात अब व्हाट्सएप यूजर इन बैंकों के अकाउंट को व्हाट्सएप पर पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें : ऐसे इस्तेमाल करे Screen Mirroring
"व्हाट्सएप स्टोरेज मैनेजमेंट टूल" की होगी सुविधा ("WhatsApp Storage Management Tool" for Managing Storage)
व्हाट्सएप की तरफ से "स्टोरेज मैनेजमेंट टूल" को लॉन्च कर दिया जा चुका है जिसकी वजह से अब व्हाट्सएप यूजर्स को व्हाट्सएप फाइलों के स्टोरेज में आसानी होगी और अपने कंटेंट का बेहतर तरीके से यूजर्स रिव्यू कर पाएंगे।
"ऑलवेज म्यूट" ऑप्शन की सुविधा ("Always mute" Option on Whatsapp)
ऑलवेज म्यूट ऑप्शन का इस्तेमाल करके अब व्हाट्सएप के यूजर्स किसी भी ग्रुप को हमेशा के लिए म्यूट कर पाएंगे।
व्हाट्सएप "एडवांस सर्च" की सुविधा (WhatsApp "Advanced Search" Feature)
व्हाट्सएप ने अपना एडवांस फीचर अपडेट कर दिया है। अब यूजर्स जिस फाइल को सर्च करना चाहेंगे उसके लिए उन्हें लंबा स्क्रोल नहीं करना पड़ेगा यूजर्स सर्च बॉक्स में जाकर उसके आइकन को टैप कर आसानी से अपनी फाइल को सर्च कर उसका चुनाव आसानी से रिसीव कर सकेंगे।
इन एंड्रॉयड फोन के लिए होगी व्हाट्सएप सुविधा बंद (WhatsApp will be Discontinued for these Android Phones)
व्हाट्सएप के दुनिया भर में 2 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं। हर यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है। यूजर्स की जानकारी के लिए बता दें कि जो भी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 4.3 या आईओएस 9 से पुराने स्मार्टफोन का यूज कर रहे हैं। आने वाले दिनों में व्हाट्सएप इन स्मार्टफोन पर चलना बंद हो जाएगा जो ग्राहक इन स्मार्टफोन का यूज कर रहे हैं अब उन्हें अपना फोन अपग्रेड करना होगा ताकि व्हाट्सएप की सुविधा इन यूजर्स के लिए बनी रहे।
इस प्रकार कहा जा सकता है कि व्हाट्सएप के इन नए फीचर से कारण आप यूजर्स को पहले की अपेक्षा उतम लाभ प्राप्त होगा और यूजर्स के लिए यह नए फीचर सुविधादायी सिद्ध होंगे।