चीन पर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए भारत सरकार ने PUBG समेत 259 मोबाइल एप्स पर बैन लगा दिया था, जिससे लोकप्रिय मोबाइल गेम PUBG भारतीय बाजार से लगभग हट गया। अभी तक इस बारे में फिलहाल कोई ऐसी जानकारी नहीं है कि पबजी से बैन हट पाएगा भी या नहीं? और ना ही बैन हटाने की कोई तारीख घोषित की गई।
प्रसिद्ध लोकप्रिय मोबाइल गेम पबजी से बैन हटने का इंतजार हर यूजर बड़ी बेसब्री से कर रहा है, हालांकि यह बैंन हटेगा भी या नहीं, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। सीमा विवाद के चलते भारत सरकार द्वारा चीन पर डिजिटल स्ट्राइक किया गया, जिसमें 259 चीन निर्मित एप्स को बैन किया गया। बैन किए हुए ऐप्स में लोकप्रिय मोबाइल गेम पबजी भी शामिल रहा। PUBG May Come Back
इसी बीच PUBG कारपोरेशन की ओर से एक हायरिंग के लिए वैकेंसी निकाली गई, जिसे कुछ लोग ऐसा मान रहे है कि पबजी से भारत में बैन हट सकता है, लेकिन जॉब पोस्ट से यह नहीं कहा जा सकता है कि पबजी मोबाइल गेम से बैन हट सकता है।
प्रसिद्ध बैटल रॉयल मोबाइल गेम पबजी के डेवलपर और पब्लिशर पबजी कारपोरेशन द्वारा LinkedIn पर 'कारपोरेट डेवलपमेंट डिविजन मैनेजर' पोस्ट के लिए जॉब निकाली गई। दी गई जानकारी के अनुसार, भारतीय बाजार को फोकस कर मर्जर, एक्विजिशन और इन्वेस्टमेंट के लिए ओवर ऑल स्ट्रेटीज डेवलपर करने के लिए कारपोरेशन द्वारा ऐसे व्यक्ति की तलाश की जा रही है। साथ ही उस व्यक्ति को साउथ कोरिया में क्राफ्टन के हेड क्वार्टर से गाइडेंस के साथ PUBG इंडिया के लिए सेटअप प्रोसेस को सपोर्ट करना होगा।
इस जॉब पोस्ट को व इन जानकारियों को आधार मानकर कुछ लोग यह समझ रहे हैं कि भारत में पबजी मोबाइल की वापसी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ एक और दमदार स्मार्टफोन | Samsung Galaxy M31 Prime
PUBG भारत में एक बेहद लोकप्रिय मोबाइल गेम्स में शामिल हो गया था, जिसके यूजर्स में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने देश में पिछले महीने की शुरुआत में पबजी मोबाइल पर बैन लगा दिया था। हालांकि भारत में PC और गेमिंग कंसोल पर उपलब्ध PUBG को एक्सेस किया जा सकता है। ऐसे में यह संभावना भी है कि हायरिंग पबजी के लिए हो रही है ना कि मोबाइल वर्जन के लिए।
फिलहाल अभी भी भारतीय यूजर्स PUBG मोबाइल की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।