Comic Artist Steve Ditko
स्टोरीज

मकड़ी के जाल को बनाया अपनी ताकत | Comic Artist Steve Ditko

वैसे तो कई सुपरहीरो ने हमारे बचपन को आनंदित किया, लेकिन जब बात आती है स्पाइडर-मैन की, तो एक अलग सा जोश हमारे अंदर आ जाता था। जानिए हम सबके सुपर हीरो Spider-Man के बारे में..

सुपर हीरो की कहानियों व उनके मनोरंजन को हम बचपन से देखते-सुनते आ रहे हैं, जिनमें बैटमैन, सुपरमैन जैसे सुपरहीरो भी मौजूद रहे। लेकिन जब तक "स्पाइडर मैन" की बात ना हो तब तक सारे सुपर हीरो की कहानी अधूरी सी रह जाती है। समाज में चल रहे कुरीतियों, बुराइयों से लड़ने के लिए मकड़ी के जाल को ताकत बनाने वाले स्पाइडर-मैन का जन्म 10 अगस्त 1962 को हुआ था। Comic Artist Steve Ditko


जानिए किस प्रकार सुपर हीरो आया आपके बीच 


1. स्टैंनली और आर्टिस्ट स्टीव डिटको द्वारा Spider-Man को अस्तित्व में लाया गया।

2. सबसे पहले यह कॉमिक बुक अमेजिंग फेंटेसी #15 में नजर आया।

3. यह कहानी इस प्रकार से है कि पीटर पार्कर नाम का एक सामान्य से युवक है जिसे एक रेडियोधर्मी मकड़ी काटती है, जिसके पश्चात उसमें अभूतपूर्व ताकत व फुर्ती आ जाती है।

4. भारत में Spider-Man वर्ष 2004 में आई, जो 4 इश्यू की सीरीज थी, जिसमें भारतीय सुपर हीरो का नाम पवित्र प्रभाकर था। 

5. Spider-Man की कहानी कुछ इस प्रकार से है, पवित्र प्रभाकर एक गरीब भारतीय लड़का है जो कि गांव में रहता है और पढ़ाई के लिए अपनी आंटी माया तथा अंकल भीम के साथ मुंबई चला जाता है। उसके माता-पिता की कुछ साल पहले मृत्यु हो जाती है, स्कूल में अन्य छात्र पुर से परेशान करते हैं, मारते पीटते हैं। वह जानता है कि उसके अंकल भीम तथा माया आंटी उसे सहारा देने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ‌सिर्फ स्कूल की एक लड़की मीरा उसकी मित्र बनती है, इसी दौरान एक लोकल अपराधी नलिन ओबेरॉय एक amulet का प्रयोग एक प्राचीन परंपरा को करने के लिए करता है। जहां उसका सामना एक शैतान से होता है जो कि अन्य शैतानों के पृथ्वी पर वापस आने के लिए द्वार खोलने के लिए प्रतिबद्ध है। अन्य बच्चों द्वारा पीछा किए जाने के दौरान पवित्र एक प्राचीन योगी से मिलता है जो कि उसे दुनिया के लिए खतरा बनी बुरी शक्तियों से लड़ने के लिए मकड़ी की शक्तियां देता है।


इसे भी पढ़ें: जानिए कितनी पढ़ी लिखी है लालू यादव की फैमिली | Lalu Prasad Yadav Family


6. Spider-Man की पांच फिल्मों ने दुनिया भर में 3.96 अरब की कमाई की।

7. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के जनरल 'प्रोसीडिंग ऑफ द नेशनल अकादमी' में प्रकाशित शोध में वैज्ञानिकों ने यह खुलासा किया था कि गेकोस नामक सरीसृप प्रजाति अपने चिपचिपे पैरों के सहारे आराम से दीवारों पर चढ़ने में सक्षम है, लेकिन अमेरिका की कॉमिक्स और हॉलीवुड फिल्मों में लोकप्रिय कल्पनीय सुपर हीरो "स्पाइडर मैन" का वास्तविक जीवन में अस्तित्व नहीं हो सकता। ब्रिटेन के वैज्ञानिकों की एक टीम ने जारी एक नए शोध में यह बात कही थी। 

8. स्पाइडर-मैन की तरह दीवार पर चढ़ने के लिए मनुष्य के पैर चिपचिपे होने जरूरी है, Spider-Man जैसे कैरेक्टर सिर्फ कार्टून में ही हो सकते हैं।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)