NEET Counselling 2020
एजुकेशन

MCC ने शुरू की नीट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया | NEET Counselling 2020

एमसीसी यानि की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नीट यूजी 2020 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिये हैं। इसके आवेदन का लिंक है mcc.nic.in। यह आवेदन सिर्फ इसी वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन जमा कराया जा सकता है।


मेडिकल की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं जिसके बाद उन्हें सीट एलॉटमेंट की जाती है। इसके लिए कमेटी ने अपना अधिकारिक शेड्यूल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने नीट यूजी काउंसलिंग 2020 के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक लिंक जारी किया है mcc.nic.in जिसमें केवल इसी लिंक के तहत अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।  पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 5 नवंबर को जारी किया जाएगा। NEET Counselling 2020

दरअसल बात यह है कि पिछले कुछ दिनों में मेडिकल काउंसिल कमेटी की ओर से नीट यूजी काउंसलिंग 2020 का पहला काउंसलिंग राउंड रोक दिया गया था। इसका कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा था। आपको बता दें कि तकनीकी खराबी की वजह से कमेटी को रजिस्ट्रेशन रोकना  पड़ा था। इसी संबंध में कमेटी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें उन्होंने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को रोकने का कारण टेक्निकल एरर बताया था। परंतु अब एक बार फिर यह रजिस्ट्रेशन 28 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं।


इसे भी पढ़ें: शिक्षकों के मामले में भारत छठे पायदान पर | Most Positive Teachers 


गौरतलब है कि जिन अभ्यर्थियों को पहले राउंड में कॉलेज मिल जाते हैं उन्हें 6 से 12 नवंबर तक वहां रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा तथा इसके बाद सेकंड राउंड की काउंसलिंग शुरू की जाएगी। सेकंड राउंड काउंसलिंग शेड्यूल भी कमेटी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर डाला है जिसमें रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क जमा करने की तारीख 18 नवंबर से 22 नवंबर तक दी गई है। इसके बाद चॉइस फिलिंग एवं लॉकिंग को दिनांक 19 नवंबर से 22 नवंबर तक बताया गया है। 22 नवंबर शाम 3:00 से चॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। 25 नवंबर 2020 को सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा तथा जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित होते हैं उन्हें 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक रिपोर्टिंग अनिवार्य होगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेडिकल की इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के मेडिकल कॉलेजों में अभ्यर्थियों को दाखिला दिया जाता है और इनमें से 15% सीटों पर ऑल इंडिया काउंसलिंग के तहत सीटें वितरित की जाती हैं। इस ऑल इंडिया ऑनलाइन काउंसलिंग के दो सत्र होंगे। पहले सत्र के बाद दूसरा सत्र चलाया जाएगा तथा दूसरे सत्र के बाद खाली रहने वाली सीटों को उनके संबंधित राज्यों को वापस भेज दिया जाएगा। यह काउंसलिंग एमबीबीएस तथा बीडीएस की 15% सीटों पर ऑल इंडिया काउंसलिंग के तहत दाखिला दिया जाता है तथा डीम्ड/सेंट्रल यूनिवर्सिटी/ ऐम्स और जिपमर/ ईएसआईसी और एएफएमएस में भी इसी तरीके से प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाती है।


इस तरह से करें रजिस्ट्रेशन


  • सर्वप्रथम मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करें। 
  • इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट खोलने के बाद होम पेज पर बाएं तरफ न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक दिखाई देगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करें इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा। 
  • यहां जिन-जिन जानकारियों की आवश्यकता है सभी को भरकर रजिस्टर करें। 
  • अब एक आईडी आपको दी जाएगी इसे सुरक्षित रखें। यह काउंसलिंग से जुड़ी हर प्रक्रिया में आपके काम आएगा।
  • तकनीकी जटिलताओं से बचने के लिए उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे रजिस्ट्रेशन और बाकी सारे विकल्प भरने की प्रक्रिया लैपटॉप या कंप्यूटर से ही पूरी करें।


गलती करने से बचें


रजिस्ट्रेशन करने में एक गलती ज्यादातर उम्मीदवार कर सकते हैं कि वे एक से ज्यादा बार काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कर लें। यह बिल्कुल भी ना करें।

कोई भी अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन सिर्फ एक बार कर सकता है। 

इससे ज्यादा बार करने से अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया से प्रतिबंधित किया जा सकता है या फिर उनके रजिस्ट्रेशन को रद्द किया जा सकता है।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)