ओरिजिनल Octave के अपग्रेडेड फॉर्म में Mivi ने अपने नए वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस अफॉर्डेबल स्पीकर को महज ₹2,299 में उतारा है। Mivi Octave 2 Review
हैदराबाद बेस्ड इंडियन कंपनी Mivi ने हाल ही में अपने नए वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर Octave 2 को लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने दावा किया कि इस मिनी स्पीकर में हेवी बेस दिया गया है तथा यह ओरिजिनल ऑक्टेव का अपग्रेड है। काफी अफॉर्डेबल वाले इस स्पीकर की कीमत ₹2299 तक रखी गई है।
डिजाइन एंड बिल्ड क्वालिटी
इस ब्लूटूथ स्पीकर को सिलिंड्रकल शेप में उतारा गया है, जिसके टॉप और बॉटम में ड्राइवर चैंबर्स दिए गए हैं। फंग्शनल बटन को इसके बॉडी के राइट और लेफ्ट की ओर दिया गया हैं और इसे होरिजेंटल और वर्टिकल दोनों ही तरह से रख कर इस्तेमाल किया जा सकता है। 360 डिग्री साउंड आउटपुट देने वाले इस स्पीकर को कैरी करने के लिए प्लास्टिक बॉडी में छोटा बनाया गया, जिससे इसका वजन काफी हल्का है और जिसमें आपको कुछ कलर ऑप्शन भी मिलेंगे।
अट्रैक्टिव लुक के लिए इसमें रबर कोटिंग की गई और मेश फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। बिल्ड क्वालिटी के साथ ही ये IPX 7 सर्टिफाइड है यानी यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है; साथ ही इसमें बटन्स अरेंजमेंट को काफी अच्छे से मैनेज किया गया है।
इसे भी पढ़ें: कौन सी सेडान Cars रही 2020 में लोकप्रिय | Best Sedan Cars 2020
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ V5.0 के अलावा Aux-in और मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है। चार्जिंग पोर्ट के साथ ही अन्य पार्ट्स को भी रबर फ्लेप से कवर किया गया है।
बेस और साउंड क्वॉलिटी
इस वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर की सबसे बड़ी खासियत है इसका हैवी बेस और साउंड क्वालिटी। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें हैवी बेस मिलेगा जिसका ऑडियो आउटपुट एक रूम के लिए काफी है, साथ ही फुल साउंड में भी आपको ज्यादा डिस्टॉर्शन नहीं मिलेगा, थोड़ा बहुत मिल सकता है लेकिन आप उसे नजरअंदाज कर सकते हैं। इसे हैवी बेस साउंड के अलावा क्लासिकल मेलोडी और कई इंस्ट्रुमेंटल साउंड पर भी टेस्ट किया गया और इसने बहुत हद तक अच्छा परफॉर्म किया।
इसका पीक साउंड आउटपुट 16 W का है, साथ ही इसमें स्टीरियो सपोर्ट भी दिया गया। कनेक्टिविटी और पेयरिंग काफी स्मूद तरीके से होती है और इसमें 33 ft की रेंज मिलेगी। इसमें कॉलिंग के लिए भी सपोर्ट दिया गया है आप स्पीकर से ही फोन को कट और रिसीव कर सकते हैं साथ ही लास्ट नंबर को रीडायल भी कर सकते हैं।
बैटरी पावर
बैटरी पावर के लिहाज से इसमें 3,200 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसे 70% साउंड में 9 घंटे तक चलाया जा सकता है। बैटरी के लिहाज से यह स्पीकर काफी अच्छा है।