Mobile Recharge Plan for Prepaid Users
बिज़नेस

मोबाइल प्री-पेड प्लान में होने वाला है इजाफा, जल्द करा ले ये शानदार रिचार्ज

कोरोना महामारी से हुए लॉकडाउन का असर अब पूर्ण रुप से अर्थव्यवस्था पर दिखने लग गया है। सभी जरूरी वस्तुओं व सेवाओं के साथ ही टैरिफ प्लान भी अब महंगा होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक सभी टेलीकॉम कंपनियां अगले तिमाही या उसके बाद अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं, यानी कि अब आपको प्लान के तहत मिलने वाले टैरिफ के लिए ज्यादा कीमतें चुकानी होगी। यदि आप एक प्रीपेड ग्राहक हैं तो आप अभी एक वैध रिचार्ज करवा कर लाभ ले सकते हैं। हम आपको टेलीकॉम कंपनियां जिओ, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के उन प्लांस से रूबरू करवाएंगे, जिनकी वैधता(validity) लंबे समय तक की है।


Vodafone-Idea :


सबसे पहले हम बात करेंगे vodafone-idea कंपनी की, जो अब एक साथ मर्ज हो चुकी हैं। Vi के पास लंबी वैधता वाले दो प्रीपेड प्लान है। इसका पहला प्लान ₹2,595 का है जिसमें आपको प्रतिदिन 2GB डाटा मिलेगा, इसके साथ ही आप Vi मूवी एंड टीवी के साथ एक साल के लिए ZEE5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे। Vi के इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है, यानी कि पूरे एक साल आप इस प्लान का लाभ ले सकेंगे।

Vi का दूसरा प्लान ₹2,399 की कीमत वाला है जिसमें आपको 365 दिन के लिए प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही इस प्लान में Vi मूवीस एंड टीवी के साथ वीकेंड डाटा रोलओवर भी मिलेगा। प्लान में ऑल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ भी दिया जाएगा।


Reliance jio :


रिलायंस जिओ के पास अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए लंबी अवधि तक के लिए दो बेस्ट प्लान है। इसका पहला प्रीपेड प्लान ₹2,399 की कीमत में है जिसमें आपको प्रतिदिन 2GB डाटा और 100 एसएमएस मिलेगा, जिसकी वैधता 365 दिन की रहेगी।

कंपनी का दूसरा प्रीपेड प्लान में आपको 1.5 जीबी प्रतिदिन डाटा 336 दिन की वैधता के साथ मात्र ₹2,121 में दिया जाएगा।


Airtel :


टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भी अपने प्रीपेड ग्राहकों का ध्यान बखूबी से रखा है। कंपनी ने पहला प्रीपेड प्लान ₹2,498 के साथ पेश किया है जिसमें 2GB डाटा प्रतिदिन 365 दिनों की वैधता के साथ दिया जाएगा।

कंपनी ने दूसरा प्लान मात्र ₹1498 में दिया है लेकिन इसमें 24 जीबी डाटा 365 दिनों के लिए दिया जाएगा, यानी कि हर महीने 2GB डाटा ग्राहकों को दिया जाएगा।

एयरटेल कंपनी के इन दोनों प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और Airtel Xtreme premium Wynk music जैसे एप्स के लिए सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।


तो इन सभी प्री-पेड प्लान के रिचार्ज को करवा कर आप आने वाले महंगे टैरिफ से राहत पा सकते हैं तो जल्द से जल्द करें इन्हें शानदार टेरिफ्स के रिचार्ज को।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने एडवाइजर से अवश्य परामर्श लें या उस से सम्बंधित दश्तावेज़ों का अध्यन अवश्य करें। हम आपके किसी भी फायदा या नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं माने जायेंगे।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)