Moto G40 Moto G10 and G30 Phones are Launching in  India
टेक ज्ञान

Motorola कंपनी के नए फ़ोन हो रहे हैं लांच | Moto G40, Moto G10 and G30 Phones are Launching in India

स्मार्टफोन मेकर Motorola कंपनी इन दिनों खास चर्चा में है। कंपनी की चर्चा में होने की वजह कंपनी का Moto G और Moto E सीरीज के हैंडसेट पर काम करना है। लीक खबरों के मुताबिक, कंपनी G सीरीज के अंतर्गत तीन नए फोन को बाजार में ला सकती है। यह तीन स्मार्ट एंड्रॉयड फोन Moto G10, Moto G30 और Moto G40 है। इनमें सबसे ज्यादा खास चर्चा में Moto G40 है, जिसका कोडनेम Motorola lbiza है। इस फोन को लेकर जानकारी मिली है कि यह मोटो G40 5जी के सपोर्ट के साथ फरवरी यानी इसी माह भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि मोटोरोला ने भारत में लॉन्च होने जा रहे इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई भी जानकारी आधिकारिक रूप से नही दी है।


Moto G40 


Moto G40, जिसे कोडनेम Motorola lbiza दिया गया है इस स्मार्टफोन को 5G सपोर्ट पर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 460 सीरीज प्रोसेसर पर एंड्राइड 11 के आधार पर उतारा जा रहा है। फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000 एमएएच की बैटरी पावर के साथ उतारा जाएगा।
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मोटोरोला भारत में नया 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। साथ ही यह भी कहा कि फोन को इसी महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है। जर्मन ब्लॉग Technik news की रिपोर्ट के मुताबिक, Motorola lbiza ऑफिशियल रूप से Moto G40 के नाम से लांच होगा। इसके साथ ही Technik news ने मोटरोला के तीन नए स्मार्टफोन Moto G10, Moto G30 और Moto E7 power के फीचर्स की भी जानकारी दी।


Moto G10 के कीमत, फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस (अनुमानत:) (Moto G10 Price, Features and Specifications)


लीक जानकारी के मुताबिक, Moto G10 जिसे कोडनेम Motorola Capri दिया गया है। जिसमें स्मार्टफोन 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ 60 हर्टज रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। फोन में स्नैपड्रेगन 460 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया गया। इसके अलावा फोन में 6GB और 32GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया जाएगा।  3.5 mm ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और क्वार्टर रियर कैमरा सेटअप के साथ फोन वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच से लैस होगा।
Moto G10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद रहेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेसंर और दो अतिरिक्त 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और डेप्थ कैमरा होगा। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 5,000 एमएएच की बैटरी पावर वाले इस फोन में गूगल असिस्टेंट बटन भी मौजूद हो सकता है।
अब बात करें इसकी कीमत की तो यह Moto G10 स्मार्टफोन लगभग ₹13,100 तक का हो सकता है, जिसे इरिडिसेंट पर्ल और ओरेरा ग्रे कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।


इसे भी पढ़ें: सोनी एक्सपीरिया प्रो स्मार्टफोन की हुई लॉन्चिंग, विशेष रुप से प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए किया गया है तैयार


Moto G30 के कीमत, फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस (अनुमानतः) (Price, Features, and Specifications of Moto G30)


Motorola Capri plus कोडनेम वाले इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच डिस्प्ले और 60 हर्टज रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। स्नैप ड्रैगन 462 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB का स्टोरेज मिल सकता है।
फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और मैक्रो सेंसर मौजूद हो सकता है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 20 वाट का फास्ट चार्जिंग भी मौजूद रहेगा। फैंटम ब्लैक और पेस्टल स्काई कलर वैरीअंट वाले इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग ₹15,700 तक हो सकती है।


Moto E7 power के फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस (Moto E7 Power Features and Specifications)


Malta Lite कोडनेम वाले Moto E7 में वॉटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्पले और मैट बैक पैनल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में रियर स्पीकर और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। फोन में 2GB रैम व 32GB और 4GB रैम व 64GB का स्टोरेज मॉडल दिया मिल सकता है। बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो व सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद रहेगा। कलर वेरिएंट में यह डिजिटल ब्लू और ऑक्सी रेड में उपलब्ध हो सकता है।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)