NEET Result 2020
एजुकेशन

नीट परीक्षा में सबसे अधिक यूपी के बच्चे सफल | NEET Result 2020

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अनुसार इस वर्ष यूपी में सर्वाधिक 88,889 छात्रों ने नीट परीक्षा क्लियर की है। महाराष्ट्र से 79,974 तो वहीं राजस्थान से 65,758 बच्चों ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की।


नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षा 13 सितंबर 2020 को आयोजित की गई। कोविड-19 महामारी व  देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण परीक्षा में देरी हुई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष नीट के लिए लगभग 15 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें लगभग 13.66 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में कुल उम्मीदवारों में से लगभग 90% छात्र उपस्थित रहे, जिनके लिए 3800 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी।


नीट परीक्षा के द्वारा देशभर के मेडिकल कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश मिलता है। इसमें ऑल इंडिया रैंकिंग के अनुसार देश के टॉप मेडिकल संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है। कोरोनावायरस व लॉक डाउन के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय की सभी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए देशभर में नीट परीक्षा आयोजित की गई थी। महामारी के कारण कंटेनमेंट जोन के परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिए गए थे।


पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष परीक्षा में क्वालीफाई करने वाली छात्राओं की संख्या अधिक रही, इस‌ वर्ष 4.27 लाख छात्राओं ने जबकि 3.43 लाख छात्रों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 16 अक्टूबर को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट NEET Result 2020 जारी कर दिया। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर उनके परिणाम जारी किए गए। 


इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने गिनाए 36 महान हस्तियों के नाम | Great Personality of India


एक अधिकारी ने कहा, "इस वर्ष नीट परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उत्तर प्रदेश के छात्रों की अधिकतम संख्या 88,889 के साथ पहले स्थान पर रही, जबकि महाराष्ट्र 79,974 उम्मीदवारों के साथ दूसरे स्थान पर, तो वही 65,758 अभ्यर्थियों के साथ राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा। दक्षिण भारत के राज्यों की यदि हम बात करें तो 59,404 सफल उम्मीदवार केरल से व 55009 छात्र कर्नाटक से रहे। दिल्ली से 23,554 उम्मीदवार तो वही 22,395 सफल उम्मीदवार हरियाणा से रहे। इसके साथ ही 4 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों में से एक, जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, उन्होंने इस परीक्षा को पास किया।"


NEET परीक्षा को इस वर्ष 11 भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगू और उर्दू में आयोजित किया गया। प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर 77 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवारों ने अंग्रेजी में परीक्षा दी, लगभग 12% हिंदी व 11% अन्य भाषाओं में छात्रों द्वारा परीक्षा दी गई।


COVID-19 महामारी के कारण पहले दो बार परीक्षा को स्थगित किया गया था, अन्ततः सरकार द्वारा 13 सितंबर को नीट परीक्षा आयोजित की गई।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)