मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने नीट-यूजी 2020 काउंसलिंग के पहले राउंड के परिणामों के आधार पर होने वाली प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग की तारीख में बदलाव कर दिया है। पहले MCC द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग की आखिरी तारीख 12 नवंबर 2020 को तय की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 14 नवंबर 2020 तक किया गया है। NEET-UG 2020 Counselling
ऑल इंडिया कोटे की 'एमबीबीएस' और 'बीडीएस' की सीटों के लिए शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स अलॉट हुई अपने कॉलेज या इंस्टिट्यूट में 14 नवंबर, 2020 तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकते हैं। MCC द्वारा इस विषय पर अधिसूचना (Notification) जारी कर जानकारी दी गई है। इससे पहले एमसीसी ने ऑनलाइन रिपोर्टिंग की आखिरी तारीख 12 नवंबर तय की थी, जो अब 14 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है।
इंस्टिट्यूट्स में भी संशोधन
MCC ने रिपोर्टिंग के लिए तारीख के साथ-साथ इंस्टिट्यूट्स में भी बदलाव करके संशोधन कर लिया है। MCC ने एम्स गुवाहाटी, एम्स बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) और एम्स जम्मू आवंटित हुए कैंडिडेट्स की रिपोर्टिंग/एडमिशन के इंस्टिट्यूट में संशोधन किया है। NEET-UG 2020 Counselling
इसे भी पढ़ें : श्रीनगर हिल स्टेशन के बारे में जानकारी
कमेटी की ओर से जारी किए अधिसूचना के मुताबिक एम्स गुवाहाटी आवंटित हुए उम्मीदवारों को एडमिशन प्रोसेस के लिए एम्स भुवनेश्वर में रिपोर्ट करना होगा। इसी प्रकार एम्स बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश आवंटित हुए कैंडिडेट्स को पीजीआई चंडीगढ़ और एम्स जम्मू आवंटित हुए कैंडिडेट्स को एम्स ऋषिकेश में रिपोर्टिंग करनी होगी।
राउंड 2 की प्रोसेस 18 नवंबर से होगी शुरू
MCC ने NCC-UG 2020 काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट 6 नवंबर 2020 को जारी कर दिया था। एडमिशन प्रक्रिया के तहत round-1 के नतीजों के आधार पर कैंडिडेट्स को अलॉट हुए कॉलेजों में एडमिशन के लिए रिपोर्टिंग करनी होगी।
MCC की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक राउंड 2 की प्रोसेस 18 नवंबर 2020 से शुरू होगी, जो 22 नवंबर तक चलेगी। इसके बाद दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 23 नवंबर को जारी किया जाएगा।