NEET (UG) 2021 to be Conducted Only Once
एजुकेशन

वर्ष 2021 में सिर्फ एक बार होगी NEET UG परीक्षा, पढ़ें पूरी जानकारी

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान, एक प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल "निशंक" ने यह जानकारी दी कि नीट 2021 परीक्षा वर्ष में एक ही बार होगी।


देशभर में एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों के लिए होने वाली नीट परीक्षा अब साल में एक ही बार होगी। नीट 2021 के लिए परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है जिसके लिए शीघ्र ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। परीक्षा का साल में एक से अधिक बार होने की संभावनाओं पर भारत के शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल "निशंक" ने विराम लगा दिया है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने बताया कि नीट यूजी 2021 परीक्षा साल भर में एक ही बार आयोजित की जाएगी।


परीक्षा की आयोजक संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए के महानिदेशक विनीत ने बताया कि परीक्षा साल में एक ही बार होगी। दरअसल अभ्यर्थी यह कयास लगा रहे थे कि नीट यूजी परीक्षा साल में एक से अधिक पर आयोजित की जा सकती है लेकिन शिक्षा मंत्री ने इन सभी संभावनाओं पर विराम लगा दिया है। कोरोना महामारी की वजह से अभ्यर्थी जेईई की तर्ज पर नीट परीक्षा साल में एक से अधिक बार आयोजित करने की मांग कर रहे थे जो कि अब पूरी तरह से खारिज हो चुकी है।


क्या है नीट (NEET) 


नीट यानि कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) है जो एमबीबीएस, बीडीएस और आयुष पाठ्यक्रमों -बीएचएमएस, आरएएमएस, बीयूएमएस बीवीएसई और एएच में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली देश की एक मात्र यूजी लेवल की स्नातक चिकित्सा प्रोग्राम में ली जाने वाली परीक्षा‌ है। नीट 2021 के जरिए 542 मेडिकल, 313 डेंटल, 914 आयुष, 47 बीवीएससी, 15 ऐम्स एवं 2 जिपमर संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा। नीट परीक्षा पास करने वाले छात्रों को उनकी रैंक के अनुसार इन कॉलेजों एवं संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है।


11 भाषाओं में होगी नीट 2021 परीक्षा 


एनटीए की घोषणा के मुताबिक, परीक्षा 1 अगस्त को आयोजित की जाएगी,  जेईई की तर्ज पर इस बार नीट परीक्षा 11 भाषाओं में आयोजित होगी, जिसके लिए आवेदन फॉर्म एक से दो सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे। नीट के लिए अभ्यर्थी की आयु 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए और साथ ही जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और अंग्रेजी के साथ 12 वीं पास होना अनिवार्य है। नीट 2021 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी भी शामिल हो सकते हैं।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)