दुनिया भर में सभी लोग विभिन्न तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करते हैं। इन अलग-अलग सोशल मीडिया साइट्स पर कई सारी चीजें शेयर की जाती हैं और हर वक्त इनमें कुछ ना कुछ नया अवश्य मिलता है। इस वजह से ही फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे एप्स का उपयोग भी काफी अधिक मात्रा में किया जाता है। इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग काफी ज्यादा सक्रिय होते हैं और अपनी दिनचर्या से लेकर भावनाओं तक को शेयर करते हुए कई सारे पोस्ट और फोटोज डालते रहते हैं। इनमें हर वक्त कुछ नया और रोचक अवश्य मिलता है।
हालांकि कभी-कभी लोग कुछ ऐसी चीजें भी सोशल मीडिया में डाल देते हैं जिसकी उन्हें काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। जी हां! ऐसी ही बड़ी गलतियां कई लोगों द्वारा की जा चुकी हैं और बाद में पछतावे के अलावा उन्हें कुछ हाथ नहीं लगता। इसलिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको ऐसी ही जरूरी बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें कभी भी किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर नहीं करना चाहिए। फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टग्राम तथा ट्विटर जैसे सोशल मीडिया एप्स पर यदि इन पोस्ट को कोई व्यक्ति करता है तो उसे इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
झूठे मैसेजेस ना करें फॉरवर्ड
कई बार सोशल मीडिया में ऐसे मैसेज आ जाते हैं जो झूठे होते हैं और जिन लोगों को उनकी वास्तविकता के बारे में पता नहीं होता है, वे उन मैसेजेस को आगे फॉरवर्ड करते रहते हैं। यदि आप भी किसी मैसेज की वास्तविकता के बारे में न जानते हुए भी उसे फॉरवर्ड करते हैं तो अभी संभल जाइये। ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। यदि झूठे मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किए जाते हैं तो इसके लिए जेल जाने जैसी सजा भी सुनाई जा सकती है और व्यक्ति काफी बड़ी मुसीबत में फंस सकता है। इसलिए इस तरह के मैसेजेस फॉरवर्ड करने से बचें।
हिंसा भड़काने वाले पोस्ट बिल्कुल ना करें
फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करने वाले व्यक्ति इस बात को बखूबी जानते होंगे कि इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हिंसा भड़काने वाले कई पोस्ट वायरल होते रहते हैं। परंतु इस बात से कम ही लोग वाकिफ होंगे कि फेसबुक और ट्विटर अपने ऐसे यूजर्स को तुरंत ब्लॉक कर देते हैं। जी हां! जो भी व्यक्ति इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किसी विशेष व्यक्ति, विशेष समूह या स्थान और जाति के खिलाफ हिंसा कराने के उद्देश्य से कोई भी पोस्ट शेयर करता है या फिर उस पोस्ट को डालता है तो ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स उस व्यक्ति को ब्लॉक कर के उसके खिलाफ कार्यवाही कर सकते हैं। इसलिए ऐसे पोस्ट साझा करने से सावधानी बरतनी चाहिए।
कोरोनावायरस से जुड़ी नकली वीडियो ना करें शेयर
आजकल कोरोना महामारी में कोविड-19 से जुड़ी हर खबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा की जा रही है। इनमें कई प्रकार की फर्जी जानकारियां भी काफी वायरल हो जाती हैं परंतु ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। बता दें कि कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार की नकली या झूठी जानकारी को ट्विटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम या फेसबुक के माध्यम से शेयर ना करें। क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं तो आप के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। यह सभी तरह की सोशल मीडिया कंपनियों की पॉलिसी होती है कि यदि कोई व्यक्ति इस तरह की झूठी खबरें चलाता है तो वह दंड का पात्र है और उसे बड़ी सजा भी हो सकती है।
ऑफिस की फोटो ना करें वायरल
कई बार लोग कुछ ऐसी फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा कर लेते हैं जिनमें कुछ मुख्य जानकारियां होती हैं। इनमें ऑफिस में ली गई फोटोज शामिल हैं। जी हां! अपने ऑफिस में ली गई फोटोज को कभी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, टि्वटर व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर शेयर ना करें। क्योंकि इस प्रकार की फोटोज में एक कंपनी या संस्थान से संबंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी भी लीक हो सकती है। हालांकि इस तरह के मामलों में कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को अपनी पॉलिसी के तहत जानकारी दी हुई होती है परंतु फिर भी इस प्रकार की गलती कभी-कभी लोग कर बैठते हैं। यह करना खतरनाक हो सकता है। इसलिए जितना हो सके इस तरह की फोटोज को शेयर ना करें।