भारत में कोरोना के बढ़ते हुए केसों को देखकर एक बार फिर गृह मंत्रालय ने covid 19 गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। जैसा की समाचारों में आ रहा है की कोरोना के केस दुबारा से बड़ी तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं। गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों व केंद्र शाषित राज्यों को चिठ्ठी लिखी है। इसमें सभी राज्यों को covid गाइडलाइन्स को सख्ती से पालन करने के बारे में लिखा गया है।
गृह मंत्रालय ने 27 जनवरी 2021 को covid 19 कन्टेनमेंट जोन को लेकर जारी की गयी गाइडलाइन्स को 31 March 2021 तक बढ़ाने की बात की है।
सितम्बर 2020 तक भारत में कोरोना के केसों में कमी आने लगी थी, और शाशन प्रशाशन ने भी धीरे धीरे लॉकडाउन को ख़तम कर दिया और सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, पार्क सब कुछ खोल दिए जिसके परिणाम स्वरुप देश के नागरिकों ने भी कोरोना की गाइडलाइन्स के नियमों का पालन करना बंद कर दिया, इसी वजह से कोरोना के केस अब बढ़ने लगे हैं।
दूसरी तरफ भारतीय विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय या DGCA ने विदेशी फ्लाइट पर 31 मार्च तक प्रतिबन्ध बड़ा दिया है।
— DGCA (@DGCAIndia) February 26, 2021
भारत में अब तक 1.10 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हुए, जिनमे से 1 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं और 1.6 लाख लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हुई है। वही अभी 1.5 लाख लोग कोरोना का इलाज करवा रहे हैं